नवगठित जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन सम्पन्न
कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई
हरदा/ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि नवगठित जिला पंचायत के सभी सदस्यों को अब दलगत भावना से ऊपर उठकर जिले के विकास के लिये कार्य करना है ताकि हरदा जिला देश में नम्बर वन जिला बन सके। उन्होने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत राज की सबसे छोटी और महत्वपूर्ण कड़ी पंच है। पंच यदि इमानदारी से कार्य करें तो ग्रामीणों की समस्याएं शीघ्रता से निराकृत होंगी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य भी तेजी से होंगे। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कृषि मंत्री श्री पटेल को आश्वस्त किया कि जिला पंचायत के सभी सदस्य टीम भावना से व दलगत भावना से ऊपर उठकर जिले के ग्रामीण विकास को गति देने के लिये एक जुट होकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में नगर पालिका हरदा में अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया और उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल तथा टिमरनी नगर परिषद के अध्यक्ष श्री देवेंद्र भारद्वाज, खिरकिया नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत खनूजा, सिराली नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र, टिमरनी, हरदा व खिरकिया के जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन सहित जिले की विभिन्न पंचायतों के सरपंच व पंच व अन्य पंचायत पदाधिकारी मौजूद थे। (
कृषि मंत्री श्री पटेल ने ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन कार्य का किया शुभारम्भ
हरदा / प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित शासकीय गोदाम में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द फसल उपार्जन कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका हरदा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत व मण्डी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि देश में मूंग का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश राज्य में ही होता है और प्रदेश में सर्वाधिक मूंग उत्पादन वाले जिलों में हरदा जिला भी शामिल है। उन्होने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग का प्रति हेक्टेयर उत्पादन मध्यप्रदेश में सबसे अधिक हरदा जिले में ही होता है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जिले का प्रति हेक्टेयर उत्पादन 15.90 क्विंटल है।
श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें
हरदा/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री हेमन्त तिवारी ने सोमवार को हरदा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर मण्डल की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मजदूरों के हित में मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मजदूर ले सकें। उन्होने हरदा नगर पालिका द्वारा श्रमिकों के हित में किये जा रहे कार्यो की सराहना की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। श्री तिवारी ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग से भी भेंट की।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा जरूर लगाएं
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों से की अपील
हरदा/ सोमवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी विद्यार्थी अपने अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तथा इस अमृत महोत्सव के तहत ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण प्रजापति ने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों से अपील की कि अंकुर अभियान के तहत सभी विद्यार्थी अपने-अपने घरों के आसपास एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका फोटो खींचकर वायुदूत ऐप पर अपलोड करें। उन्होने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।
हरदा तहसील कार्यालय को आई.एस.ओ. अवार्ड हुआ
हरदा/ तहसील कार्यालय हरदा को आईएसओ अवार्ड हुआ है। सोमवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने आईएसओ अवार्ड होने संबंधी प्रमाण पत्र तहसीलदार हरदा श्री धर्मेंद्र चौकसे को सौंपा और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री अंकित पांडे, एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल सहित हरदा तहसील कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
रिटायर्ड शिक्षक श्री ठाकुर ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सोलर पैनल के लिये दिया दान
हरदा/ भुन्नास निवासी 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक श्री चंपालाल जी ठाकुर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँच कर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग से भेंट की और उन्हें अपने जन्म दिवस के अवसर पर 3 आंगनवाड़ी केंद्रों पर सोलर पैनल स्थापित करने हेतु 22860 रूपये की नगद राशि दान दी। कलेक्टर श्री गर्ग ने श्री ठाकुर की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी तथा ग्राम भुन्नास की नवनियुक्त सरपंच मीना बाई इवने भी उपस्थित थी। श्री ठाकुर ने बताया कि वे अपनी घरेलू बचत राशि से जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगाने के लिये इससे पूर्व भी राशि दान दे चुके है। उन्होने कलेक्टर श्री गर्ग से कहा कि आंगनवाड़ी आने वाले बच्चों के लिए दान कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है इसलिये आगे भी इस नेक कार्य के लिये दान करते रहेंगे।
पिछले 24 घंटों में जिले में 13.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 13.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 3.8 मि.मी., टिमरनी में 7.8 मि.मी., खिरकिया में 30.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 925.9 मि.मी., टिमरनी में 1151.6 मि.मी., खिरकिया में 645.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 907.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 8 अगस्त तक 468.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 8 अगस्त तक हरदा तहसील में 497.9 मि.मी., टिमरनी में 497.4 मि.मी., खिरकिया में 410 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 2 सितम्बर तक ऑनलाईन जमा कराएं
हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 2 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। इच्छुक आवेदक ऑनलाईन पोर्टल ीजजचरूध्ध्ेंउंेजण्उचवदसपदमण्हवअण्पद के माध्यम से योजनान्तर्गत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष कमॉक 77-78 में कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रश्न मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हरदा / शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के निर्देशन में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिसमें उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा, थाना प्रभारी श्री राकेश गौर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सोनी, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं लगभग 300 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली सम्पन्न
हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा’ अभियान के तहत बाइक रैली आयोजित की गई। यह बाइक रैली कंट्रोल रूम हरदा से प्रारंभ होकर नारायण टॉकीज, अन्नापुरा मस्जिद, प्रताप टाकीज, अंबेडकर चौराहा, भ्रमण करते हुए वापस कोतवाली थाना आकर समाप्त हुई। बाइक रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया सहित थाना कोतवाली के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
संयुक्त जांच दल ने टिमरनी के खाद्य प्रतिष्ठानों और ढाबों का किया निरीक्षण
हरदा / संयुक्त जांच दल द्वारा टिमरनी शहर के खाद्य प्रतिष्ठान, मिठाई दुकान और ढाबो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आशीष रेस्टोरेंट एवं देवराज ढाबा एंड फेमिली रेस्टोरेंट से 8 घरेलू गैस सिलेंडर श्री प्रशांत कुशवाह और श्री गीतराज गेडाम द्वारा जप्त कर प्रकरण बनाए गए। वाणी फूड जंक्शंस से मिठाई कम तौल का प्रकरण निरीक्षक नाप तौल श्री शैलेन्द्र सिंह पंवार द्वारा अभियोजन की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे. पी. लववंशी द्वारा अर्चना स्वीट्स से विक्रय हेतु रखे रसगुल्ले की शुद्धता और गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत लिया गया।
आजादी अमृत महोत्सव के चलते सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया
हरदा आजादी अमृत महोत्सव के चलते,कृषि मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा आदि ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया