जिला पंचायत हरदा का प्रथम सम्मेलन तथा शपथ ग्रहण समारोह आ
हरदा/ जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह तथा उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गेहलोद व जिला पंचायत के सदस्यगणों का शपथग्रहण समारोह तथा प्रथम सम्मेलन 8 अगस्त को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री दुर्गा दास उइके करेंगे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में टिमरनी विधायक श्री संजय शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा भी उपस्थित रहेंगे
हंडिया से नर्मदा जल लेकर गुप्तेश्वर महादेव चारूवा के लिए कावड़िया रवाना,,, आज होगा अभिषेक
हरदा/सावन माह के चलते धर्म रक्षा समिति के तत्वधान में विगत 17 वर्षों से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है हंडिया से मां नर्मदा का जल लेकर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर चारूवा में चढ़ाया जाता है 62 किलो की इस यात्रा में कावड़ियों का जगह जगह स्वागत किया जाता है हर हर महादेव के नारे के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है यात्रा में महादेव के भजन एवं नारे के साथ कावड़िया कंधों पर नर्मदा जल लेकर पैदल यात्रा करते हैं हरदा नगर मेंकावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया घंटा घर चौक पर राजपूत करणी सेना ले फूल से स्वागत किया हरदा नगर में जगह-जगह पावर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया आज गुप्तेश्वर महादेव पर सावन सोमवार पर मां नर्मदा का जल अभिषेक कावड़ियों द्वारा किया जाएगा
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी
*नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी प्रभारी मंत्री ने बधाई दी*
हरदा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने हरदा जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह एवं उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोद व जिला पंचायत के अन्य सदस्यों को निर्वाचन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । उन्होंने हरदा खिरकिया एवं टिमरनी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों एवं पंच सरपंचों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नगर पालिका हरदा में अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया और उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल,
तथा टिमरनी नगर परिषद के अध्यक्ष श्री देवेंद्र भारद्वाज व उपाध्यक्ष श्री जयंत कौशल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । उन्होंने खिरकिया नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत खनूजा एवं उपाध्यक्ष श्री विजयंत गौर व सिराली नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र तथा उपाध्यक्ष श्री सचिन बूचा व निर्वाचित सभी पार्षदों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की
अंकुर अभियान के तहत एक पौधा अवश्य लगाएं
हरदा, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नागरिकों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी नागरिक अपने अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं। उन्होंने सभी नागरिकों से यह अपील भी की है कि अंकुर अभियान के तहत सभी लोग अपने घरों के आसपास कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी सुरक्षा तथा सिंचाई की जिम्मेदारी लें।
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की तिरंगा यात्रा और पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न
,
हरदा/आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में रविवार को हरदा के सिविल लाइन थाने में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने घर और कार्यालय पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने का संकल्प लिया एवं अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। इस दौरान तिरंगा यात्रा भी आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए यह तिरंगा यात्रा सिविल लाइन थाने से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर चौराहा, प्रताप टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज पर संपन्न हुई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती हिमानी मिश्रा सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
हरदा/नगरपालिका हरदा के अध्यक्ष
व उपाध्यक्ष का निर्वाचन रविवार को संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती भारती राजू कमेडिया निर्वाचित हुई। उन्हें कुल 35 में से 26 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी
श्रीमती सुप्रिया अशोक पटेल को 9 मत मिले।
नगरपालिका हरदा के उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में श्री अंशुल आलोक गोयल को 24 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी
प्रीति धर्मेंद्र सिंह चौहान को 10 मत मिले। कुल 1 मत
अविधिमान्य पाया गया।
नगर परिषद टिमरनी में श्री भारद्वाज अध्यक्ष व श्री कौशल उपाध्यक्ष निर्वाचित
हरदा/नगर परिषद टिमरनी में
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन रविवार को संपन्न हुआ। एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले ने बता ppया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही पदों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष के पद पर श्री देवेंद्र बाबूलाल भारद्वाज और उपाध्यक्ष पद पर श्री जयंत (राजा) कौशल निर्विरोध निर्वाचित
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई दी
हरदा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने हरदा जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह एवं उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोद व जिला पंचायत के अन्य सदस्यों को निर्वाचन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । उन्होंने हरदा खिरकिया एवं टिमरनी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों एवं पंच सरपंचों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नगर पालिका हरदा में अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया और उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल,
तथा टिमरनी नगर परिषद के अध्यक्ष श्री देवेंद्र भारद्वाज व उपाध्यक्ष श्री जयंत कौशल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । उन्होंने खिरकिया नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत खनूजा एवं उपाध्यक्ष श्री विजयंत गौर व सिराली नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र तथा उपाध्यक्ष श्री सचिन बूचा व निर्वाचित सभी पार्षदों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की
अंकुर अभियान के तहत एक पौधा अवश्य लगाएं
हरदा, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नागरिकों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी नागरिक अपने अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं। उन्होंने सभी नागरिकों से यह अपील भी की है कि अंकुर अभियान के तहत सभी लोग अपने घरों के आसपास कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी सुरक्षा तथा सिंचाई की जिम्मेदारी लें।
हरदा औद्योगिक संघ की तिरंगा रैली संपन्न
,
हरदा औद्योगिक संघ द्वारा शनिवार को तिरंगा रैली आयोजित की गई ।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के आर उईके ने बताया यह रैली कलेक्टर कार्यालय चौराहा से इंदौर रोड, प्रताप टॉकीज , जय काली चौक, घंटाघर, नारायण टॉकीज , गुर्जर बोर्डिंग होते हुए कलेक्टर ऑफिस चौराहा पर आकर संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस तिरंगा रैली में हरदा उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नटवर भाई पटेल, बाबू भाई पटेल सचिव, अभय जैन सह सचिव, प्रकाश पटेल राजेश अग्रवाल अध्यक्ष टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि पटेल एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र हरदा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।