नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आज होगा निर्वाचन


 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया


   हरदा मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की नगर पालिका हरदा तथा नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन रविवार 7 अगस्त को संपन्न होगा। हरदा में नगर पालिका अध्यक्ष पद का निर्वाचन पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में होगा , जबकि टिमरनी स्थित रैनबसेरे में नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन होना है । कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने शनिवार शाम को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए होने वाले निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग कराने के लिए कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डीके सिंह एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति गर्ग व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती हिमानी मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Popular posts from this blog