सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण करें

अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने बैठक में अधिकारियों दिये निर्देश

हरदा/ अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि दर्ज शिकायतों को पढ़ें और आवेदक से चर्चा कर शिकायतों के समझें तथा शिकायत का निराकरण संतुष्टीपूर्ण तरीके से करते हुए पोर्टल पर शिकायत के संबंध में की गई कार्यवाही को दर्ज करें। 

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने समयावधी पत्रों की भी समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी समयावधी पत्रों का समय पर निराकरण कर की गई कार्यवाही की जानकारी उत्तरा पोर्टल पर दर्ज करें। 

अधिकारियों को राष्ट्र ध्वज तिरंगा व झण्डा संहिता की प्रति वितरित की



बैठक में अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों को राष्ट्र ध्वज तिरंगा व झण्डा संहिता के संबंध में जानकारी भी वितरित की गई। श्री सैयाम ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करना है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधिकाधिक लोगों को उनके घर, दुकान, संस्थान, कार्यालय आदि में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित भी करें।

अंकुर अभियान के तहत करें वृक्षारोपण

बैठक में अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालय परिसरों में अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण कराएं। उन्होने कहा कि सभी लोग पौधा लगाने के बाद उसका फोटो खींचकर वायुदूत मोबाईल एप के माध्यम से रोपे गये पौधे का फोटो अपलोड करें। उन्होने बताया कि पौधरोपण के 30 दिवस बाद प्रतिभागी पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड कर सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अंकुर अभियान में रजिस्ट्रेशन करने के लिये सबसे पहले वायुदूत एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। एप को शुरू करने के बाद आपके सामने लॉगिन स्क्रीन आ जाएगी। यहाँ पर पंजीकरण विकल्प में सिटिजन लॉगिन पर क्लिक करना है। अब प्रोफाइल विवरण भरकर लॉगिन करना होगा। एप में लॉगिन होने के बाद अब न्यू ट्री प्लांटेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते है।



राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की बैंच 24 सितम्बर को होगी

हरदा/ राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में 24 सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच का आयोजन किया जाएगा। बैंच में बाल अधिकार एवं संरक्षण संबंधी विषय एवं प्रकरणों को संज्ञान में लिया जाएगा। जिला स्तर पर इसके लिए अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम नोडल अधिकारी होंगे। श्री सैयाम एनसीपीसीआर के नोडल श्री कुमार पुरूषोत्तम से समन्वय स्थापित कर बैंच आयोजन के लिये आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करेंगे। अन्य अधिकारियों को भी दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार बैंच आयोजन की सूचना करवाने के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दायित्व सौंपा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बैंच कैम्प की बैठक का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से नोटिस लगाकर प्रचार-प्रसार करने और सप्ताह में कम से कम एक बार बच्चों के माता-पिता के साथ जागरूकता बैठक आयोजित करने, सूचक संकेतकों के आधार पर चिन्हित कमजोर बच्चों की सूची एवं माता पिता को खोने वाले बच्चों की सूची तैयार करने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दायित्व सौंपा गया है। शिकायतों के निवारण के लिये बैंच कैम्प की बैठक के दौरान उपस्थित रहने तथा प्रचार-प्रसार करने के लिये बाल कल्याण विभाग को दायित्व सौंपा गया है। शिविर के दौरान विकलांगों के अनुकूल स्थान प्रदान करने के लिये प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चस्पा नोटिस के माध्यम से प्रचार-प्रसार का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा गया है। 


मतदाताओं के आधार नम्बर संकलन का कार्य प्रारम्भ

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी

हरदा/ भारत निर्वाचन आयोग ने 1 अगस्त 2022 से सभी मतदाताओं के आधार नम्बर कलेक्शन करने का कार्य प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। सभी मतदाता अपना आधार नम्बर ऑनलाइन प्रारूप 6 बी भरकर वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल अथवा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर को भी अपना आधार नम्बर संकलन के दौरान प्रारूप 6 बी में भरकर दे सकेंगे।  सोमवार को अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों को इस संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह भी उपस्थित थे। 

अपर कलेक्टर  श्री सैयाम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को अपना आधार नम्बर 1 अगस्त 2022 को दर्ज करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का आधार संग्रहण का अभियान 31 मार्च  2023 तक लगातार जारी रहेगा। 

अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चार अर्हता तिथि के मान से नाम जोड़े जाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति जो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है, वह अब अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकेगा। 

*(फोटो संलग्न)*


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम जारी

8 दिसम्बर तक नाम जोड़ने तथा अपत्तियों के आवेदन प्रस्तुत किये जा सकेंगे

हरदा/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 4 अगस्त से 24 अक्टूबर 2022 तक पुनरीक्षण पूर्व की कार्यवाही की जाएगी। वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन 9 नवम्बर 2022 को किया जाएगा तथा इसी दिन से 8 दिसम्बर तक नाम जोड़ने तथा आपत्तियों के आवेदन प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसी अवधि में विशेष कैम्प दो शनिवार एवं दो रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन बी.एल.ओ. दिन भर मतदान केन्द्र में बैठकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। आवेदन पत्रों का निराकरण 26 दिसम्बर 2022 तक होगा तथा 5 जनवरी 2023 को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा। यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। 

पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण पूर्व की कार्यवाही राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के पूर्व पूर्ण कर ली जावेगी ताकि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन समारोह पूर्वक नवीन युवा मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया जा सके। पुनरीक्षण पूर्व की कार्यवाहियों में मतदान केन्द्रों में 1500 से अधिक मतदाता होने पर पुनरीक्षण में मतदाताओं की संख्या अनुसार, डेमाग्राफिक सिमिलर एंट्री समाप्त करना, फोटो सिमिलर एंट्री समाप्त करना, एपिक कार्ड की दोहरी एंट्री समाप्त करना, अस्पष्ट फोटो बदलना, मतदाता सूची में सेक्शन का पुनरीक्षण करना मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर अंतिम रूप देना, फार्मो की छपाई करना, पूरक सूचियों का एकीकरण करना तथा प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी करना शामिल है। 

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान इस कार्य के पर्यवेक्षण के लिये संभागीय आयुक्त मतदाता सूची के प्रेक्षक होंगे। उनके द्वारा उनके संभाग के जिलों की मतदाता सूची की जांच करेंगे तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। 


स्वरोजगार जागरूकता शिविर टिमरनी में आज होगा आयोजित

हरदा / जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा 2 अगस्त को जनपद पंचायत टिमरनी में स्वरोजगार योजना के तहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री के.आर उइके ने बताया कि यह शिविर 2 अगस्त को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक जनपद पंचायत टिमरनी में आयोजित होगा। इसके अलावा 3 अगस्त को जनपद पंचायत हरदा में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभाग द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में मार्गदर्शन दिया जावेगा। इच्छुक आवेदक शिविर में 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, कोटेशन, पेन कार्ड, आधार कार्ड, किराया नामा, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, फोटो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम जनसंख्या प्रमाण-पत्र, बिजली बिल, शपथ पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कॉपी लेकर शिविर में सम्मिलित हो ताकि योजनार्न्तगत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के लिये मार्गदर्शन किया जा सके।


किसान एमपी किसान एप पर दर्ज करा सकेंगे अपनी फसल जानकारी

हरदा/ प्रदेश के किसान अब गिरदावरी में भी आत्म-निर्भर हो जाएंगे। ‘‘मेरी गिरदावरी मेरा अधिकार’’ में किसान अपनी फसल की जानकारी एमपी किसान एप के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। इस सुविधा के प्रारंभ होने से किसान अपनी फसल की जानकारी 15 अगस्त 2022 तक स्वयं दर्ज करा सकते हैं। किसान की इस जानकारी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं पटवारी से सत्यापन होगा। इस जानकारी का उपयोग फसल हानि, न्यनतम समर्थन मूल्य योजना, भावांतर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋण में किया जायेगा। 

*आसानी से दर्ज कर सकेंगे जानकारी*

एमपी किसान एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। किसान एप गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर लॉगिन कर फसल स्व-घोषणा, दावा आपत्ति ऑप्शन पर क्लिक कर अपने खेत को जोड़ सकते हैं। खाता जोड़ने के लिये प्लस ऑप्शन पर क्लिक कर जिला, तहसील, ग्राम तथा खसरा आदि का चयन कर एक या अधिक खातों को जोड़ा जा सकता है। खाता जोड़ने के बाद खाते के समस्त खसरा की जानकारी एप में उपलब्ध होगी। उपलब्ध खसरा की जानकारी में से किसी भी खसरे पर क्लिक करने पर ए आई के माध्यम से जानकारी उपलब्ध होगी। किसान के सहमत होने पर एक क्लिक से फसल की जानकारी को दर्ज किया जा सकेगा। संभावित फसल की जानकारी से असहमत होने पर खेत में बोयी गई फसल की जानकारी खेत में उपस्थित होकर लाइव फोटो के साथ दर्ज की जा सकती है।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम खेल  मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में  सोमवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय और नेहरू युवा केन्द्र हरदा कार्यालय मे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत शपथ के साथ कि गई। 

       जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा बताया गया कि  देश की संस्कृति, देश मे राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने एवं भारतीय ध्वज के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य  से नियमो का पालन करते हुए हमें हर घर तिरंगा फ़हराना है। साथ ही स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की प्राध्यापिका दीपिका सेठे द्वारा बताया गया कि हमें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  13 से 15 अगस्त तक हर घर मे तिरंगा फहराना है। इसके पश्चात हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों और युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी गई।

Popular posts from this blog