हम समुंदर नहीं,, दरिया ही सही,,? वर्तमान परिवेश में मिशन पत्रकारिता एक चुनौती साबित हो रही है प्रतिस्पर्धा की चमक धमक के सामने ब्लैक एंड वाइट के बलबूते पर पत्रकारिता करना महज एक संघर्षपूर्ण अध्याय है जनमानस के आशीर्वाद के बलबूते पर सीमित संसाधनों से 7 वर्ष पार कर आठवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं आशा और विश्वास के सहारे मिशन पत्रकारिता के संकल्प को पूरा करने का दायित्व निभाने के उद्देश्य ब्लैक एंड वाइट,, के बलबूते पर गांव की आवाज को राजधानी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं गरीब ,मजदूर ,किसान, और बेरोजगार की आवाज बन कर मिशन पत्रकारिता का उद्देश्य सार्थक करने का प्रयास कर रहे हैं सरकार की उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाने में भी हम हमारे समाचार पत्र के माध्यम से योजनाओं से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास भी हम समाचार पत्र के माध्यम से कर रहे हैं क्योंकि बहुत से लोग जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं समय-समय पर भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी कालाबाजारी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी आवाज उठाने का कार्य हमारे समाचार पत्र द्वारा किया जाता रहा है और जाता रहेगा प्रतिस्पर्धा की चमक धमक से अनजान बने हुए ब्लैक एंड वाइट के बलबूते पर पत्रकारिता के पवित्र संकल्प के साथ हम हमारा सफर कर रहे हैं अभिव्यक्ति के साथ, देश भक्ति का संकल्प भी हमारा उद्देश्य है और हम उसे बखूबी से निभा रहे हैं और मरते दम तक निभाते रहेंगे,,,,, इन्हीं आशा और विश्वास के साथ हम 8 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं वर्तमान परिवेश में अधिक लिखना दुखदाई है क्योंकि पढ़ने का समय कम बचा हुआ है कम शब्दों में अपनी बात कह दो यही समय बचा हुआ है,,,, समस्त पाठकों एवं विज्ञापन दाताओं का हृदय से स्वागत अभिनंदन इन्हीं अपेक्षाओं के साथ ,,, भवदीय,,,, ठाकुर भगत सिंह चौहान,,, संपादक दैनिक म्हारो स्वदेश,,9617042981
हर-घर पर ‘तिरंगा’ लगाएं और अपने घरों के आसपास पौधा अवश्य लगाएं
कृषि मंत्री श्री पटेल ने नागरिकों से की अपील
हरदा/ प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं। उन्होने कहा कि अंकुर अभियान के तहत सभी लोग अपने घरों के आसपास पौधे अवश्य लगाएं और इसका फोटो वायुदूत एप पर अपलोड भी करें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की कि वे हर घर तिरंगा अभियान व अंकुर अभियान का प्रचार प्रसार भी करें। उन्होने कहा कि हर गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान अंकुर अभियान के तहत 75-75 पौधे लगाये जाएं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने नगरीय क्षेत्र में पार्षदों तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंच व सरपंचों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में सभी नागरिकों के घर पर तिरंगा लगवाने के लिये अभी से प्रयास शुरू करें। इस दौरान जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन तथा नवनिर्वाचित पार्षदगण व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर के आसपास रहने वाले गरीब परिवारों के घरों पर लगाने के लिये उन्हें तिरंगा भेंट करें ताकि गरीब से गरीब परिवार भी आजादी का अमृत महोत्सव मना सकें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। विश्व का सबसे बड़ा निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन अभियान हमारे देश में ही हुआ, जिसके तहत 200 करोड़ वैक्सीन डोज देशवासियों को निःशुल्क लगाए जा चुके है। उन्होने नागरिकों से अपील की कि इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि हर घर पर तिरंगा लगाने के लिये जिले में डेढ़ लाख तिरंगे झण्डों की व्यवस्था कर ली गई है। इसके लिये जिले में कुल 80 वितरण केन्द्र बनाये गये है, जहाँ से रियायती दर पर कोई भी व्यक्ति तिरंगा ले सकता है।
खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर दालों के सैम्पल लिये गये
हरदा/ खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण एफ.एस.एस.आई. के निर्देश पर गुरूवार को जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा एन.सी.एम.एल. लैब मुंबई के सैंपलर के साथ खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार की दालों के 20 नमूने लिए गए। खाद्य निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण किए गए प्रतिष्ठानों में धन लक्ष्मी किराना, ऑनडोर मार्केट, समर्पण किराना इत्यादि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा मधुर डेयरी से विक्रय किए जा रहे मावे का एक नमूना शुद्धता और गुणवत्ता की जांच हेतु लिया गया, जिसे जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया। श्री लववंशी ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य लायसेंस की जांच की जा रही है। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया जा रहा है कि वे किसी भी खाद्य सामग्री में अखाद्य रंग का उपयोग न करें तथा अपने खाद्य लायसेंस की एक प्रति प्रतिष्ठान पर चस्पा कर रखें।
नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन 7 अगस्त को प्रातः 10 बजे से रैन बसेरा हॉल में होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार 10ः15 बजे तक नव निर्वाचित पार्षदों से परिचय तथा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10ः15 बजे से प्रातः 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11ः15 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 11ः45 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12 से 12ः30 बजे तक मतदान तथा 1 बजे तक मतगणना, परिणाम की घोषणा व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाना है।
नगर परिषद टिमरनी के उपाध्यक्ष निर्वाचन का कार्यक्रम
नगर परिषद टिमरनी के उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय दोपहर 1ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 2ः15 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 2ः45 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 3 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 3 से 3ः30 बजे तक मतदान तथा 4 बजे तक मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना
हर-घर तिरंगा अभियान के तहत वाहन रैली संपन्न
हरदा / आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इन दिनों देश व प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को हरदा नगर में दुपहिया वाहन रैली आयोजित की गई। रैली को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल व अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली हरदा के नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर छीपानेर रोड़, अस्पताल चौराहा, जिला न्यायालय रोड़, नारायण टॉकीज, रविदास चौराहा से बायपास मार्ग होकर हनुमान चौराहा, काली माता चौराहा होती हुई नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 4 पर संपन्न हुई।
हर-घर तिरंगा अभियान के तहत रैलियों का आयोजन जारी
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इन दिनों देश व प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को हरदा के उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली आयोजित की। रैली में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, शिक्षा विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। इसके अलावा टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम सलाई व धौलपुरकला में भी जागरूकता रैली आयोजित कर ग्रामीणों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की। इसी तरह शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में भी विद्यार्थियों व महाविद्यालय के स्टाफ को भी राष्ट्र ध्वज तिरंगे वितरित किये गये।
हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस आज
मुख्यमंत्री श्री चौहान पंचायत पदाधिकारियों को करेंगे संबोधित
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त बीच हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के सफल आयोजन के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 5 अगस्त को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य तथा पंच व सरपंचों को संबोधित करेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि यह वीडियो कान्फ्रेंस दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस वीडियो कान्फ्रेंस के व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर भी मुख्यमंत्रीजी के संबोधन के प्रसारण की व्यवस्था के लिये निर्देश दिये है। मुख्यमंत्रीजी का संबोधन के लिये लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents है।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण संबंधी सामग्री के लिये विक्रय केन्द्र प्रारंभ
हरदा/ ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक श्री रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह गठित कर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिये मदद की जाती है। उन्होने बताया कि पलासनेर के आदिशक्ति संकुल स्तरीय संगठन ने ग्राम मसनगांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के समय उपयोग में आने वाली सामग्री बेचने के लिये विक्रय केंद्र शुरू किया है। इस विक्रय केन्द्र पर आवास निर्माण के लिये उपयोग में आने वाली सभी सामग्री सीमेंट,सरिया, गिट्टी, रेत आदि रियायती दर पर उपलब्ध है। साथ ही विक्रय केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर तक निर्माण सामग्री पहुँचाने की व्यवस्था भी की जाती है।
मूंग उपार्जन एवं भंडारण में पारदर्शिता के लिये मापदण्ड निर्धारित
हरदा/ राज्य शासन द्वारा मूंग उपार्जन एवं भण्डारण के लिये गोदाम का चयन पूरी पारदर्शिता से करने के लिये मापदण्ड निर्धारित किये गये हैं। प्राथमिकता के क्रम में सर्वप्रथम मूंग का उपार्जन और भण्डारण शासकीय गोदाम में किया जाएगा। शासकीय गोदामों में उपलब्ध भण्डारण क्षमता की जानकारी आपूर्ति अधिकारी कलेक्टर को उपलब्ध करायेंगे एवं जानकारी की सत्यता का प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। शासकीय गोदामों में अनुमानित उपार्जन के लिये पर्याप्त भण्डारण क्षमता न होने की स्थिति में शेष भण्डारण एवं उपार्जन नागरिक आपूर्ति निगम के ऐसे अनुबंधित निजी गोदामों में किया जा सकेगा, जिनके परिसर में वे-ब्रिज की सुविधा उपलब्ध हो। ऐसे गोदाम, जिनके 4 किलोमीटर की परिधि के भीतर वे-ब्रिज की सुविधा उपलब्ध हो और इसके बाद ऐसे निजी गोदाम, जो मुख्य राष्ट्रीय, राज्य, जिला मार्ग पर स्थित हों, को भण्डारण के लिए उपयोग में लिया जा सकेगा। पर्याप्त भण्डारण क्षमता उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य निजी गोदाम भण्डारण के लिये उपयोग में लिये जा सकेंगे।
भण्डारण के लिये 2 या अधिक निजी अनुबंधित गोदाम प्राथमिकता क्रम में एक समान स्थिति में हों, तो उस गोदाम को वरीयता दी जायेगी जो गोदाम में रखी मूंग की उपज के संरक्षण, रखरखाव व सुरक्षा का कार्य नागरिक आपूर्ति निगम से अनुबंधित एजेंसी को सौंपने के लिये लिखित रूप से सहमति देगा। गोदाम समान स्थिति में होने की दशा में पहले लायसेंस प्राप्त गोदाम को प्राथमिकता दी जायेगी। भण्डारण के लिये निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कलेक्टर चयनित गोदामों की प्राथमिकता क्रम में सूची तैयार कर उल्लेख करेंगे कि चयन किस प्राथमिकता क्रम के आधार पर किया गया है। उक्त सूची वेबसाइट एवं संबंधित कार्यालय के नोटिस-बोर्ड पर प्रदर्शित की जायेगी। कोई व्यक्ति इस संबंध में जानकारी माँगता है अथवा कोई आपत्ति दर्ज कराता है, तो उसे एक सप्ताह के भीतर निराकरण किया जायेगा।
गैर घरेलू कनेक्शन के लिए स्वैच्छिक आवेदन करें
हरदा/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ता जो अपने आवासीय परिसर में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट, कोचिंग क्लासेस, ब्यूटी पार्लर आदि चलाते हैं, वे अपने प्रयोजन को घरेलू से गैर घरेलू अर्थात व्यवसायिक श्रेणी में परिवर्तित करवा लें। विद्युत वितरण कंपनी के संबंधित कार्यालय में जाकर अथवा कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in अथवा UPAY App अथवा Urjas portal से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कंपनी ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि उपभोक्ता ने जिस प्रयोजन के लिए कनेक्शन लिया है, उसी के अनुसार विद्युत का उपभोग करें। उदाहरण के लिए यदि किसी उपभोक्ता ने घरेलू कनेक्शन लिया है तो वे केवल उस परिसर को निवास के रूप में उपयोग करें। विद्युत का व्यावसायिक कार्यो में उपयोग करने के लिये व्यावसायिक कनेक्शन लेना होगा। कंपनी ने कहा है कि सघन चैकिंग अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि आवासीय परिसर में संचालित की जा रही है तो ऐसी गतिविधियों को गैर घरेलू प्रयोजन में माना जाएगा और संबंधित दोषी उपभोक्ता से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के छात्रों हेतु ‘सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन योगा’ होगा शुरू
हरदा/ प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के साथ बौद्धिक विकास और बेहतर फिजिकल फिटनेस के लिए शासन द्वारा पहल की जा रही है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए पहली बार योग के 6 माह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 से शुरू किया जा रहा है। विभाग इस पाठ्यक्रम को इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से संचालित करेगा। पहले चरण में 5 इंजीनियरिंग और 15 पॉलिटेक्निक के 200 विद्यार्थियों को योग सिखाया जायेगा। दूसरे चरण में 20 पॉलिटेक्निक कॉलेज के 200 विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 में अब इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी बहुविषयक बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा सम्बंधित कॉलेजों को छह माह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन योग के लिए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत 10 विद्यार्थियों (प्रति कॉलेज) का चयन कर प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रत्येक संस्थान इग्नू के वेबपोर्टल पर प्रवेश सम्बन्धी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ से रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कराएगी।
डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा कार्यक्रम जारी
हरदा/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे के मध्य संचालित होगी। परीक्षा में लगभग 61 हजार 27 छात्र और छात्राएँ शामिल हो रहे हैं। परीक्षा संचालन के लिए प्रदेश में 174 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित
हरदा/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने कक्षा 10वीं, 12वीं और 12वीं व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) का पूरक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.06, कक्षा 12वीं का 73.61 और कक्षा 12वीं व्यवसायिक का 86.11 प्रतिशत रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in और www.mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।
कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा में कुल 85 हजार 321 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 6138 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 47 हजार 199 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 4513 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 84 हजार 998 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में कुल 57850 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा में कुल 90 हजार 151 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें प्रथम श्रेणी में 17 हजार 811 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 45 हजार 144 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी में 3272 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 89 हजार 961 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। परीक्षा में कुल 66 हजार 227 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
कक्षा 12वीं व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा में कुल 422 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें प्रथम श्रेणी में 177 परीक्षार्थी और द्वितीय श्रेणी में 96 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 317 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में कुल 273 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति
आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त
हरदा/ राज्य शासन द्वारा पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। इस संबंध में सभी शासकीय (स्वशासी) एवं महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय को पत्र लिखा गया है। आवेदन पत्र संचालनालय, तकनीकी शिक्षा में व्यक्तिगत रूप अथवा स्पीड पोस्ट से 25 अगस्त के पूर्व भेजा जाना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल की अधिसूचना 23 अगस्त 2021 में मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अध्यापन संवर्ग सेवा भर्ती नियम 2004 में संशोधन किए गए हैं। पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पदों पर शासकीय संवर्ग के ऐसे विभागाध्यक्ष अथवा प्रवर श्रेणी व्याख्याता जो कि प्राचार्य पद की निर्धारित योग्यता रखते हैं, को एआईसीटीई विनियम, 2019 में उल्लेखित चयन प्रक्रिया अनुसार 5 वर्ष के लिए नियुक्त किया जा सकता है।
शासकीय संवर्ग के विभागाध्यक्ष अथवा प्रवर श्रेणी व्याख्याता किसी भी संस्था के प्राचार्य पद के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राचार्य पद पर नियुक्ति का आदेश शासन स्तर से जारी किया जायेगा। नियुक्ति के बाद यदि शासन अथवा प्रबंधन द्वारा सीधी भर्ती से प्राचार्य की पदस्थापना की जाती है तो ऐसी स्थिति में इस व्यवस्था से नियुक्त प्राधिकारी अपनी मूल पदस्थापना में स्वमेव वापिस हो जायेगा।
दूरस्थ ग्राम रवांग में 3 दिवसीय आधार पंजीयन शिविर सम्पन्न
हरदा/ जनपद पंचायत टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक उइके ने बताया कि दूरस्थ व आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत रवांग के ग्रामीणों की आधार पंजीयन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये गांव में ही 3 से 5 अगस्त तक कुल तीन दिवसीय आधार पंजीयन कैंप लगाया गया। उन्होने बताया कि इस दूरस्थ गांव के ग्रामीणों को स्वयं के साधन या बस के माध्यम से 60 कि.मी. दूर जनपद मुख्यालय टिमरनी आना पड़ता है और वे काफी परेशान होते थे। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच श्री जगदीश काजले, सचिव ललित गुर्जर एवं सहायक सचिव उमेश गुर्जर द्वारा पंचायत भवन में ही यह शिविर आयोजित किया गया था।
नेहरू युवा केन्द्र हरदा ने दिया हर घर तिरंगा फहराने का संदेश
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया गया है। इस अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र हरदा के तत्वाधान में गुरुजनों के मार्गदर्शन से बच्चों द्वारा धरातल पर एकजुट होकर हर घर तिरंगा की कलाकृति बनाई गई। जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के मार्गदर्शन में खिरकिया विकासखंड के ग्राम चारूवा में लगभग 500 बच्चों ने मिलकर हर घर तिरंगा अभियान की कलाकृति बनाई। आजादी का अमृत महोत्सव में बच्चों ने नागरिकों से जागरूकता की अपील की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती रचना राय प्रभारी प्राचार्य व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारूवा के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।