,,,,


 हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली आज

हरदा / आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इन दिनों जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार 4 अगस्त को नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 4 से बाइक रैली आयोजित की गई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि यह रैली प्रातः 8 बजे नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर छीपानेर रोड़, अस्पताल चौराहा, जिला न्यायालय रोड़, नारायण टॉकीज, रविदास चौराहा से बायपास मार्ग होकर हनुमान चौराहा, काली माता चौराहा होती हुई नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 4 पर संपन्न होगी। हरदा शहर के नागरिकों तथा अधिकारी कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाइक रैली में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।


जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मिलन 8 अगस्त को होगा

हरदा व टिमरनी में 5 व खिरकिया में 6 अगस्त को जनपद के सदस्यों का सम्मिलन होगा

हरदा / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मिलन 8 अगस्त को आयोजित होगा, जिसमें जिला पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा संकल्प लिया जाएगा। जारी कार्यक्रम अनुसार सर्वप्रथम ग्राम पंचायत के निर्वाचित सरपंच, उपसरपंच एवं पंचांे द्वारा जनपद पंचायत हरदा में 2 अगस्त व टिमरनी में 3 अगस्त को संकल्प लिया गया। इसी प्रकार खिरकिया में 4 अगस्त को प्रतिनिधियों द्वारा संकल्प लिया जाएगा। 

इसी प्रकार जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का सम्मिलन 5 व 6 अगस्त को आयोजित होगा। जिसमें जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा संकल्प लिया जाएगा। जनपद पंचायत हरदा एवं टिमरनी में सम्मिलन 5 अगस्त एवं खिरकिया में 6 अगस्त को आयोजित होगा। सम्मिलन में जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा संकल्प लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि संकल्प दिवस के दिन से निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल 5 वर्ष के लिये प्रारंभ होगा।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न

हरदा/ नेहरू युवा केंद्र हरदा के स्वयंसेवकों द्वारा तीनों विकासखंडों मे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे टिमरनी के उत्कृष्ट विद्यालय में स्वयंसेवक दीपांशु राठौड़ और बालिका उत्कृष्ट विद्यालय मे स्वयंसेविका आरती भिलाला द्वारा तिनका सामाजिक संस्था के साथ मिल कर नागरिकों से घर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई। जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि हरदा मे नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेविका हेमलता मंडराई द्वारा विभिन्न छात्रावासों मे विद्यार्थियों को अभियान के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि खिरकिया मे स्वयं सेवक विशाल चौहान और नेहा चिल्लोरे द्वारा आंगनवाड़ी और ग्राम कानपुरा मे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति नागरिकों को जागरूक किया गया।


कृषि विज्ञान केन्द्र को प्रदान किये गये 1500 फलदार पौधें

हरदा2aa/ कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा को रुपई एग्री फोरेस्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को 1500 फलदार पौधे निःशुल्क प्रदान किये। इनमें करोंदा, आम, जामुन, कटहल, अमरूद आदि के पौधे शामिल हैं। केन्द्र प्रमुख ने बताया कि करोंदे के पौधों का उपयोग केन्द्र के फार्म की सजीव फैंसिंग के लिए किया जायेगा। वहीं अन्य फलदार पौधों को न्यूट्रि स्मार्ट ग्राम सुल्तानपुर एवं अबगाँव खुर्द की महिलाओं को पोषण उद्यान में लगाने के लिए वितरित किया जायेगा। केन्द्र प्रमुख ने इस हेतु संस्था का आभार व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में भी केन्द्र को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

कृषि वैज्ञानिकों ने किया फसल निरीक्षण

हरदा/ कृषि विज्ञा0न केन्द्र हरदा पौध संरक्षण विशेषज्ञ मुकेश कुमार बकोलिया ने सिरकंबा, नकवाड़ा, बालागांव एवं अन्य गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने किसानों को सलाह देते हुए बताया कि वर्तमान समय में सोयाबीन फसल मे कहीं-कहीं पीला मोजेक रोग एवं तना मक्खी का प्रकोप देखा गया है। पीला मोजेक रोग मे पौधों की पतियों पर हरे-पीले अनियमित चमकीले धब्बे तथा मुख्य शिराये पीली पड़ जाती है। पत्तियां मोटी, खुरदरी एवं सिकुड़ी हुई नजर आती है। उन्होने बताया कि तना मक्खी के प्रकोप के समय सर्वप्रथम तना मक्खी पत्ती के निचली सतह पर अण्डे देती है। अण्डे से इल्ली पत्तियो के डंठल से होती हुई तने मे घुसकर उपर से नीचे की ओर सुरंग बनाकर नुकसान पहुंचाती है। प्रभावित पौधों के तने को चीरकर देखने पर लाल से भूरे रंग की सुरंग दिखाई देती है तथा पत्तियां धीरे-धीरे पीली पड़ने लगती है। पीला मोजेक रोग वाहक सफेद मक्खी एवं तना मक्खी के नियंत्रण हेतु अनुशंसित पूर्व मिश्रित कीटनाशी रसायन बीटासायफ्लूथ्रिन + इमिडाक्लोप्रिड 140 मिली प्रति एकड़ अथवा पूर्व मिश्रित थायोमेथाकजाम + लेम्बडासायहेलोथ्रिन 50 मि.ली. प्रति एकड का छिड़काव पावर पंप द्वारा 100 से 125  ली. एवं हाथ पंप द्वारा 200 से 250 ली. पानी मे घोल बनाकर करें।


अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें*

हरदा/ गणेशोत्सव तथा अन्य त्यौहारों में पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने माकूल प्रबंध किए हैं। कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झॉंकियों में बिजली साज सज्जा नियमानुसार ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें।

*अस्थाई कनेक्शन लेने हेतु क्या करें*

निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए बिजली कंपनी के portal.mpcz.in अथवा ‘उपाय एप’ अथवा ऊर्जा पोर्टल पर अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन करें। लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन के साथ संलग्न करें एवं वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएँ। आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा करा कर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शन की रसीद अवश्य लें। रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल अथवा झाँकी के सामने लगाएँ। आवेदित विद्युत भार से अधिक भार का उपयोग विद्युत साज सज्जा के लिए न करें। विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा एवं विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन के लिए लागू घरेलू दर पर की जाएगी। झांकियों के निर्माण एवं विद्युत साज सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अनाधिकृत तरीके से विद्युत का उपयोग न करें। अनाधिकृत विद्युत उपयोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपयोगकर्ता एवं जिस विद्युत ठेकेदार से कार्य कराया गया है, उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। अनाधिकृत विद्युत उपयोग की दशा में संबंधित विद्युत ठेकेदार के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।


‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान में सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगाए तिरंगा*

हरदा/ संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान हर देश भक्त में राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान और देश भक्ति का भाव पैदा करने वाला अभियान है। आजादी के अमृत महोत्सव पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हम सभी को अपने-अपने तरीके से राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान दिखाने के मौके दिए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगे की फोटो लगाई है। हम भी उनका अनुसरण करते हुए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगाये। इससे देश-भक्ति का संचार होगा और पूरा विश्व भारत की एकता से परिचित होगा।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए विशेष रूप से केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा www.harghartiranga.com  वेबसाइट निर्मित की गई है। इस पर अपने घर, दुकान, संस्थान आदि की लोकेशन पर तिरंगा को पिन करने वाले हर व्यक्ति को संस्कृति मंत्रालय की तरफ से प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। मंत्री सुश्री ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों से प्रमाण-पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड और  #HarGharTiranga  का उपयोग कर अभियान में भागीदार बनने की अपील की है।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने बताया कि वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने पर वेबसाइट के होम पेज पर प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अभियान में शामिल हो। यह न सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेगा बल्कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों के लिए भी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

हरदा / शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिये विभिन्न योजनाओं में छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किये गये है। निरीक्षक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हरदा ने बताया कि भारत सरकारी की अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से 10 तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसी प्रकार भारत सरकार की अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर कक्षा 11 वीं, 12वीं, आई.टी.आई. डिप्लोमा, बी.एड. एमफिल, पीएचडी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसके अलावा भारत सरकार की अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये भी 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।

उन्होने बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन के लिये विद्यार्थी भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है, निर्धारित तिथि तक आवेदन ऑनलाइन कर योजना का लाभ ले सकते है।

परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की चैकिंग की गई, 3 स्कूल वाहन जप्त किये

हरदा / परिवहन विभाग द्वारा खिरकिया में बुधवार को स्कूलों बसों की चैकिंग की गई। क्षैत्रिय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 18 स्कूल वाहनों की चैकिंग की गई। इनमें से तीन स्कूल मैजिक वाहन  नियम विरूद्ध एवं बिना दस्तावेजों के साथ चलते पाये जाने पर जप्त किया गया। तीनों स्कूल वाहनों में बैठे हुये बच्चों को उनके घर सुरक्षित पहुँचाया गया। स्कूल वाहनों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि बिना वैध दस्तावेजों के वाहन का संचालन न करें अन्यथा मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।

Popular posts from this blog