
टीकाकरण महा अभियान के तहत 3 अगस्त को लगाया जाएगा नि:शुल्क कोरोना का टीका
हरदा / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी.सिह ने बताया, कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोविड टीकाकरण आजादी के अमृत महोत्सव महा अभियान के तहत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज 3 अगस्त दिन बुधवार को हरदा जिलें में 114 स्थानो पर लगाया जावेगा।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन पात्र हितग्राही जिन्होने अभी तक कोरोना का प्रिकॉशन डोज नही लगवाया है वे निःशुल्क कोरोना का प्रिकॉशन डोज अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से लगवाये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी.सिह ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त नागरिक जिन्होने कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज उपरान्त 6 माह (26 सप्ताह) की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी नागरिक कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकाशन डोज हेतु पात्र होगे। जिन हितग्राहियो को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है, प्रिकाशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जावेगी अर्थात कोविशील्ड से टीकाकृत हितग्राही को कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन से टीकाकृत हितग्राही को कोवैक्सीन दी जावेगी।
उन्होंने बताया कि हरदा शहरी क्षेत्र में 13 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा, जिनमें जिला चिकित्सालय हरदा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदा, रेन बसेरा बस स्टेंड हरदा, नगरपालिका हरदा, गुर्जर बोर्डिग हरदा, कृषि उपज मंडी हरदा, होली फेथ कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हरदा, गोसाई मंदिर गोलापुरा हरदा, ऑगनवाडी केन्द्र क्रमांक 16 शीतला माता मंदिर के पास हरदा, मान पुरा स्कूल हरदा, नार्मदेव धर्मषाला हरदा, मोबाईल टीम -01(एलबीएस कॉलेज एवं शासकीय कॉलेज) तथा मोबाईल टीम हरदा-02(स्कूल एवं आवष्यकता अनुसार अन्य स्थान) शामिल है।
विकासखंड खिरकिया में 45 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा, जिनमें सामु.स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया, बस स्टेंड खिरकिया, महाराणा प्रताप चौक छीपावड, ऑगनबाडी केन्द्र कुडावा, ऑगनबाडी केन्द्र धनवाडा, ऑगनबाडी केन्द्र काल्याखेडी, ऑगनबाडी केन्द्र बडनगर, ऑगनबाडी केन्द्र बारंगा, ऑगनबाडी केन्द्र मांदला, ऑगनबाडी केन्द्र सक्तापुर, ऑगनबाडी केन्द्र पडवा, ऑगनबाडी केन्द्र ढोलगांवकला, ऑगनबाडी केन्द्र चारूवा, ऑगनबाडी केन्द्र सोमगांवकला, उप स्वा. केन्द्र मुहालर्सकुलर, उप स्वा केन्द्र हसनपुरा, ऑगनबाडी केन्द्र आमासेल, ऑगनबाडी केन्द्र दीपगांवकला, उपस्वा केन्द्र टेमलावाडीमाल, ऑगनबाडी केन्द्र कानपुरा, ऑगनबाडी केन्द्र सारसूद, ऑगनबाडी केन्द्र जूनापानी भवरदी, ऑगनबाडी केन्द्र भवरदीमाल, ऑगनबाडी केन्द्र पिपल्या भारत, ऑगनबाडी केन्द्र मोरगढी, ऑगनबाडी केन्द्र जटपुरा, ऑगनबाडी केन्द्र सोनपुरा, ऑगनबाडी केन्द्र डेडगांव, ऑगनबाडी केन्द्र गोपालपुरा, ऑगनबाडी केन्द्र सुन्दरपानी, सामु.स्वा.केन्द्र सिराली, बस स्टेंड सिराली, उपस्वाकेन्द्र भटपुरा, ऑगनबाडी केन्द्र रहटाकला, उपस्वाकेन्द्र महेन्द्रगांव, ऑगनबाडी केन्द्र धनकार, ऑगनबाडी केन्द्र उमरी, ऑगनबाडी केन्द्र झिरपी, ऑगनबाडी केन्द्र कालाकहू, ऑगनबाडी केन्द्र भगवानपुरा, उपस्वाकेन्द्र बैडियाकला, उपस्वाकेन्द्र मरदानपुर, ऑगनबाडी केन्द्र पिपल्या खुदिया, ऑगनबाडी केन्द्र खुदिया तथा उपस्वाकेन्द्र जिनवानिया शामिल है।
विकासखंड टिमरनी में 31 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा, जिनमें सामु.स्वा.केन्द्र टिमरनी, रैन बसेरा भवन टिमरनी, ग्राम पंचायत अहलवाडा, प्राथ.स्वा.केन्द्र नौसर, उपस्वाकेन्द्र पोखरनी, ग्राम पंचायत रूंदलाय, ग्राम पंचायत बाजनियां, उपस्वाकेन्द्र तजपुरा, ग्राम पंचायत लछौरा, ऑगनवाडी चारखेडा, ग्राम पंचायत बिच्छापुर, ऑगनवाडीकेन्द्र सोहागपुर, ग्राम पंचायत सोडलपुर, ग्राम पंचायत धौलपुरकला, ग्राम पंचायत दूधकच्छ, ग्राम पंचायत टेमांगांव, उपस्वाकेन्द्र बोरी, प्राथ.स्वा.केन्द्र रहटगांव, ग्राम कचनार एवं झिरन्या, ग्राम पंचायत केली, ग्राम पंचायत छिदगांवतमोली, उपस्वाकेन्द्र चन्द्रखाल, उपस्वाकेन्द्र बोथी, ग्राम पंचायत छिरपुरा, सामुदायिक भवन रहटगांव, ग्राम पंचायत आमसागर, ग्राम पंचायत बडझिरी, उपस्वाकेन्द्र उंचाबरारी, उपस्वाकेन्द्र बोरपानी, मोबाईल टीम -01, मोबाईल टीम -02 शामिल है।
विकासखंड हंडिया में 25 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा, जिनमें हा.से.स्कूल नयापुरा, हा.से.स्कूल हंडिया, सामु.स्वा.केन्द्र हंडिया, उपस्वा.केन्द्र बिछौलामाल, उपस्वा.केन्द्र रातातलाई, ग्राम पंचायत गहाल, हा.से.स्कूल नीमगांव, उपस्वा.केन्द्र सुखरास, उपस्वा.केन्द्र कांकरिया, हा.से.स्कूल मगरधा, उपस्वा.केन्द्र बैडी, प्राथ.स्वा.केन्द्र सोनतलाई, उपस्वा.केन्द्र नांदरा, उपस्वा.केन्द्र बालागांव, उपस्वा.केन्द्र पलासनेर, प्राथ.स्वाकेन्द्र रन्हाईकला, उपस्वा.केन्द्र रिजगांव, उपस्वा.केन्द्र भुन्नास, उपस्वा.केन्द्र कनारदा, गा्रमपंचायत अबगांवखुर्द, उपस्वा.केन्द्र हीरापुर, उपस्वा.केन्द्र कमताडा, उपस्वा.केन्द्र झाडपा, उपस्वा.केन्द्र खामापडवा, उपस्वा.केन्द्र अबगांवकला शामिल है।
राष्ट्रीय ध्वज की गुणवत्ता एवं मापदंड सुनिश्चित करने हेतु समिति गठित
हरदा/ अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में स्वयं सहायता समूह व अन्य स्तर पर बनाए जा रहे राष्ट्रीय ध्वज की गुणवत्ता एवं मापदंड सुनिश्चित करने के लिए समिति का गठन किया है। समिति में जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री के. एल. उरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति तथा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री राहुल दुबे शामिल है।
‘‘घर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ के तहत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को दिलाई शपथ
हरदा/ जिला खेल और युवा कल्याण विभाग हरदा के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ‘‘घर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ का आयोजन कर बालक बालिकाओं एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की शान है हमें इस पर गर्व होना चाहिये। जब हम आजादी की 75वीं वर्षगाठ मनाने जा रहे है तो हर घर पर तिरंगा फहराना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है। इस शपथ समारोह में शाला के व्यायाम शिक्षक श्री राजेश बिलिया , शिक्षक श्री योगेश ठाकुर, श्री योगेश कटारे, शिक्षिका संगीता तोमर एवं समस्त शिक्षक व बालक बालिकाएं उपस्थित रहें।
स्तन पान सप्ताह के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में दे रहे हैं जानकारी
हरदा , स्तन पान सप्ताह के अंतर्गत जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित महिलाओं को समझाया जा रहा है कि 6 माह तक की आयु के बच्चे के पोषण के लिए केवल और केवल स्तनपान ही पर्याप्त होता है। उन्होंने बताया कि 6 माह से छोटे बच्चे को अलग से कोई पोषण आहार देने की आवश्यकता नहीं है। आंगनवाड़ी केंद्रों में स्तनपान सप्ताह के दौरान
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की जा रही है। ।
13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान को उत्सव के रूप में मनाएं
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने किया आव्हान
हरदा, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस अभियान को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए । उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में सभी से अनुरोध किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं, और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम में मौजूद थे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच जिले में वाहन रैली आयोजित करें, देश भक्ति और स्वतंत्रता संग्राम पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक क्विज प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि दानदाता व समाजसेवी संगठन राष्ट्र ध्वज तिरंगा गरीब परिवारों को उपहार स्वरूप भेंट करें ताकि वे भी अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लगा सकें।
मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के प्रावधानों में संशोधन
अब अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, तथा शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं उत्तीर्ण रहेगी
हरदा, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रावधानों में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा संशोधन किया गया है। जारी आदेश अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही की आयु सीमा अभी तक 18 से 40 वर्ष निर्धारित थी। अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर अब 45 वर्ष कर दी गई है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के आर उइके ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता में भी हितग्राही को छूट दी गई है। अब कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होने के स्थान पर कक्षा आठवी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।[जन्म और मृत्यु के 1 वर्ष से अधिक समय के बाद प्रमाण पत्र प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा ही जारी किए जा सकेंगे*
हरदा 2 अगस्त 2022, जन्म और मृत्यु के 1 साल से अधिक समय बाद जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र अब तहसीलदार द्वारा जारी नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश अनुसार जन्म या मृत्यु के 1 वर्ष बाद की समय अवधि में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा ही जन्म या मृत्यु के प्रमाण पत्र जारी किए जा सकेंगे। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री के एल उरिया ने बताया इसके लिए आवेदक को न्यायालय में उपस्थित होकर आदेश पत्र जारी कराना होगा।
खेल पुरस्कारों के लिए 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करेंp
हरदा , मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले विक्रम अवार्ड, एकलव्य पुरस्कार, प्रभाष जोशी अवार्ड, एवं लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022 के बीच अर्थात पिछले 5 वर्षों की खेल उपलब्धियों के आधार पर ये पुरस्कार दिए जाएंगे। खेल पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रतिलिपि के प्रिंट के साथ अपने खेल प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेखों की छायाप्रति लगाकर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरदा या खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय टीटी नगर भोपाल में 16 अगस्त तक जमा कराना अनिवार्य है।