कृषि मंत्री श्री पटेल ने नगर परिषद खिरकिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्षको शुभकामनाएं दीं 


हरदा/ मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगर परिषद खिरकिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन शनिवार को संपन्न हुआ । प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने खिरकिया पहुंचकर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर महेंद्र खनूजा एवं उपाध्यक्ष श्री विजेंद्र गौर को शुभकामनाएं दीं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सभी पार्षदों से कहा कि शहर के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि खिरकिया नगर के विकास के लिए प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगी।      

 



       कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद  दलगत भावना से ऊपर उठकर मिलजुल कर शहर के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दी जाए तथा समय पर नागरिकों के कार्य हों, नागरिकों को समस्याओं के निराकरण के लिए भटकना न पड़े। कृषि मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित पार्षदों एवं नागरिकों से अनुरोध किया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।


कृषि मंत्री श्री पटेल ने खिरकिया के नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों कोशुभकामनाएं दीं



हरदा/ शनिवार को जिले के खिरकिया विकासखंड मुख्यालय पर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती रानू दशरथ पटेल, जनपद उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल सोलंकी एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी, और कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व पंचायत पदाधिकारी दलगत भावना से ऊपर उठकर ग्रामीणों के कल्याण के लिए मिलजुल कर कार्य करें।  उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने के बाद जनप्रतिनिधि का यह दायित्व है कि वह समाज के सबसे गरीब व्यक्ति के कल्याण को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारा यह सौभाग्य है कि हम आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपस्थित सभी पंचायत पदाधिकारियों एवं नागरिकों से अनुरोध किया कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं और अभियान को सफल बनाएं।


नगर परिषद सिराली में श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र अध्यक्ष व श्री सचिन बूचा उपाध्यक्ष निर्वाचित

हरदा/ मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नगर परिषद सिराली में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार खिरकिया श्रीमती अर्चना शर्मा ने बताया कि नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र निर्वाचित हुई उन्हें कुल 9 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती अनुराधा सोमानी को 6 मत ही मिले।  इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए श्री सचिन श्याम बूचा निर्वाचित हुए उन्हें 11 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्री बहादुर सिंह को 4 मत मिले। उल्लेखनीय है कि नवगठित नगर परिषद सिराली में कुल 15 वार्ड के लिए पार्षदों का निर्वाचन पूर्व में हो चुका है।

अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती इंद्रजीत महेंद्र खनूजा एवं उपाध्यक्ष पद के लिए श्री विजेंद्र गौर निर्विरोध निर्वाचित हुए।


हरदा/ मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगर परिषद खिरकिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन शनिवार को संपन्न हुआ। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर.के. श्रीवास्तव ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती इंद्रजीत महेंद्र खनूजा एवं उपाध्यक्ष पद के लिए श्री विजेंद्र गौर निर्विरोध निर्वाचित हुए।


12 अगस्त को नर्मदापुरम् संभाग में होगा पौधरोपण महा अभियान*

हरदा/ शासन के निर्देशानुसार नर्मदापुरम् संभाग में 12 अगस्त को पौधरोपण महा अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान में नर्मदापुरम् संभाग के तीनों जिलें के नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाएं अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएंगी। कमिश्नर नर्मदापुरम् संभाग श्री मालसिंह ने बताया कि यह आयोजन जिला स्तर, ग्राम स्तर पर तथा प्रत्येक नगरीय निकाय के वार्ड स्तर पर सम्पन्न होगा। कार्यक्रम मं स्थानीय जनप्रतिनिधि, छात्र, नागरिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये मंत्रीगण, सांसद व विधायकगणों से भी अनुरोध किया जाएगा। 

कमिश्नर श्री मालसिंह ने बताया कि पौधरोपण महा अभियान में जिला स्तर पर 2500 पौधे तथा ग्राम स्तर व प्रत्येक वार्ड स्तर पर 75-75 पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। साथ ही वायु दूत एप पर पंजीयन भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ‘हर घर तिरंगा अभियान’ हेतु जागरूकता अभियान भी आयोजित किया जाएगा। 


विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

हरदा/संचालनालय महिला


एवं बाल विकास विभाग भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह वर्ष 2022 की थीम पर निबंध प्रतियोगिता, प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई। सर्वप्रथम पर्यवेक्षक भारती भलावी द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि नवजात शिशु के लिए माँ का पहला पीला गाढ़ा चिपचिपा दूध कोलेस्ट्रम संपूर्ण आहार होता है, जिसे जन्म के तुरंत बाद या 1 घंटे के अंदर पिलाना चाहिए। नवजात शिशु को 6 माह तक केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिए। शिशु के जन्म के बाद पहला दूध ही प्रथम टीकाकरण होता है, जो बच्चे को कई बीमारियों से बचाता है। इस दौरान पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा गौर ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त 2022 से 7 अगस्त 2022 तक मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है। 

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत महाविद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सलोनी अग्रवाल  बीसीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर तिलक गुर्जर  बी.बीए. प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर इशिका सोनी बी.सी.ए. रही।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा सोनी द्वारा छात्र छात्राओं से स्तनपान विषय पर प्रश्न पूछे गए, जिसमें देवेंद्र राजपूत, मोनिका यादव, शीतल गौर, सौरभ धनगर, बृजेश राजपूत, तिलक गुर्जर, रोहन, गोपी, शुभम धनगर एवं सिमरन पंजाबी ने सही उत्तर दिये। इन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। 

आज के विश्व स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन श्री जगदीश गौर, पर्यवेक्षक श्रीमती भारती भलावी, पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा गौर, श्रीमती अर्चना गौर, सपना शर्मा, श्रीमति सीमा सोनी एवं श्रीमती बबीता सिसोदिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

150 बंदियों की आरटीपीसीआर जाँच की व 17 बंदियों को लगाया बूस्टर डोज

हरदा/ जिला अस्पताल द्वारा जेल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बंदियों की मानसिक तथा कोविड जॉच की गई तथा कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया गया। शिविर में सीएचएमओ डॉ. एच.पी. सिंह, एमओ डॉ. विपिन पटेल एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू वर्मा द्वारा पैरामेडिकल टीम के साथ 51 बंदियों की एनसीडी के तहत बीपी एवं शुगर की जॉच तथा 150 बंदियों की कोविड आरटीपीसीआर जॉच की। इस दौरान 17 बंदियों को कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज लगाया गया एवं 56 बंदियों को उपचार दिया गया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन पटेल ने बंदियों को मानसिक जागरूकता हेतु रोगों के कारण, लक्षण एवं सावधानी बरतने तथा अपने विचार एवं सोच में परिवर्तन कर क्रोध पर नियंत्रण रखने की जानकारी दी। जेल अधीक्षक श्री एम.एस रावत द्वारा आभार प्रकट किया गया।


हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्र ध्वज तिरंगे का किया गया वितरण

हरदा/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी हरदा में मण्डी व्यापारियों, कर्मचारियों, कृषकों व हम्माल तुलावटियों को राष्ट्र ध्वज तिरंगे का वितरण किया गया। सचिव कृषि उपज मण्डी श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिदिन होने वाले घोष विक्रय के पूर्व राष्ट्रगान के पश्चात सभी मण्डी कर्मचारीएकत्रित हुए तथा भारत माता एवं वंदे मातरम् के जय घोष के साथ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा तक रैली निकाली गई। इस दौरान सभी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। 


पिछले 24 घंटों में जिले में 12.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई

हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 12.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 0 मि.मी., टिमरनी में 0 मि.मी., खिरकिया में 37.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 922.1 मि.मी., टिमरनी में 1143.8 मि.मी., खिरकिया में 615 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 893.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 6 अगस्त तक 463.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 6 अगस्त तक हरदा तहसील में 494.8 मि.मी., टिमरनी में 488.8 मि.मी., खिरकिया में 407.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।


आजादी के महत्व से बच्चों को रू-ब-रू करा


रही हैं प्रतियोगिताएँ

हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव पर जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों में 6वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिये निबंध लेखन, पोस्टर एवं पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ पौध-रोपण, कक्षा साज-सज्जा (फ्लैश मेकिंग) और रंगोली प्रतियोगिताएँ की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की वीर-गाथाएँ, स्वतंत्रता का मूल्य एवं आजादी को अक्षुण बनाये रखने के लिये नागरिकों के कर्त्तव्यों से अवगत कराया जा रहा है। सभी स्कूलों में बच्चे उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर रहे हैं।

आयुक्त जनजातीय कार्य श्री संजीव सिंह ने सभी जिलों के संस्था प्रमुखों को बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिला स्तर के विजेताओं को जिला मुख्यालय में 15 अगस्त पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।



Popular posts from this blog