हरदा,/ प्रदेश के कृषि वकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्राम बारंगा में ड्रोन से सोयबीन की फसल पर कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन देखा। बारंगा में सिंजेंटा कम्पनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होने कहा कि ड्रोन से कीटनाशक व उर्वरक के छिड़काव से किसानों के समय व धन की बचत होगी क्योंकि ड्रोन बहुत कम समय में पूरे खेत में दवा व उर्वरक का छिड़काव कर सकता है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह भी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के लिए 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर, ऑफिस व दुकान पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मात्र 10 मिनिट में ड्रोन से 1 एकड़ क्षेत्र में नैनो यूरिया या कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है। उन्होने कहा कि भारत सरकार ने भी खेती में ड्रोन के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिये नीति घोषित की है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि निकट भविष्य में बेरोजगार युवाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से दिया जाएगा तथा ड्रोन खरीदने के लिये अनुदान के साथ ऋण बैंकों से दिलाया जाएगा ताकि खेतों में कीटनाशक व उर्वरक का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से कर युवा आय प्राप्त कर सके और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि जैविक खेती अपनाएं और रासायनिक उर्वरकों व रासायनिक कीटनाशको का न्यूनतम उपयोग करें। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत सहित कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
नापतोल विभाग और खाद्य विभाग के दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की
शुक्रवार को खाद्य एवम आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग और खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग द्वारा संयुक्त दल के रूप में खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने, घरेलू गैस सिलेंडर जप्त और नापतौल प्रकरण बनाए गए। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री S B वर्मा ने बताया कि निरीक्षण किए गए प्रतिष्ठानो में गोयल ट्रेडर्स से मावा का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे पी लोवंशी एवम असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा का प्रकरण नापतौल निरीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह पंवार द्वारा बनाया गया। बगिया रेस्टोरेंट से 5 घरेलू गैस सिलेंडर एवं अमन डेयरी से 1 घरेलू गैस सिलेंडर का प्रकरण कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमृता भट्ट द्वारा बनाया गया और मावा टोस्ट पेकिट पर नियमानुसार घोषणा नही पाए जाने पर नापतौल निरिक्षक द्वारा PCR ACT के तहत प्रकरण बनाया गया।
हरदा ,
शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण एफ एस एस आई द्वारा देश में संचालित किये जा रहें खाद्य तेलों में मिलावट का जांच अभियान के अंतर्गत हरदा जिले मे भी खाद्य तेल के नमूने लिए गए।
निरीक्षण किए गए हरदा शहर के प्रतिष्ठानो में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्री राम ऑयल इंडस्ट्रीज और जलाराम किराना से एक एक नमूना सोयाबीन तेल का लिया गया, लालवानी किराना नेहरू स्टेडियम के पास से सरसो तेल और वनस्पति के नमूने लिए गए। खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्री JP लववंशी ने बताया कि सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।
सिराली व खिरकिया में नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन आज
हरदा / राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के नगरीय निकायों हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि नगर परिषद खिरकिया व सिराली के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा अपीलीय समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिये प्रथम सम्मिलन 6 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। नगर परिषद खिरकिया के लिये कार्यक्रम जनपद पंचायत खिरकिया के भूतल हॉल में तथा नगर परिषद सिराली के लिये यह कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली में आयोजित होगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया श्री महेश कुमार बमन्हा नगर परिषद खिरकिया के पीठासीन अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार खिरकिया सुश्री रश्मि धुर्वे तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा तहसीलदार खिरकिया श्रीमती अर्चना शर्मा नगर परिषद सिराली की पीठासीन अधिकारी होंगी। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार सिराली श्री भरत अहिरवार तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली श्री बी.एल. पुरबिया को दायित्व सौंपा गया है।
हरदा व टिमरनी में 7 को होगा नगर पालिका के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन
हरदा /कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि नगर पालिका परिषद हरदा व नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा अपीलीय समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिये प्रथम सम्मिलन 7 अगस्त रविवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। नगर पालिका हरदा के लिये यह आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य हॉल में आयोजित जबकि नगर परिषद टिमरनी के लिये यह आयोजन नगर परिषद टिमरनी के रैन बसेरा हॉल में आयोजित होगा।
नगरीय निकायों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी व अधिकारी अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है। जारी आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद हरदा के लिये पीठासीन अधिकारी कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग होंगे। इनके सहयोग के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री श्रुति अग्रवाल, नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द कुमार यादव तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी श्री महेश कुमार बड़ोले नगर परिषद टिमरनी के पीठासीन अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिये तहसीलदार टिमरनी श्रीमती रितु भार्गव तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी श्री राहुल शर्मा को दायित्व सौंपा गया है।
सोयाबीन में कुलपा या डोरा निकालें - कृषि वैज्ञानिक
हरदा / कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदा के वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि कृषकों को सोयाबीन फसल को खरपतवारों से मुक्त रखने व कीट बीमारियों की संख्या को कम करने के लिए कुलपा या डोरा निकालना बहुत ही लाभकारी होता है अतः कृषक बन्धु सोयाबीन फसल में एक माह तक की अवधि की फसलों में बतर आने पर कुलपा अवश्य निकालें।
15 अगस्त को पी.एम. पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मिलेगा विशेष भोज
हरदा / आगामी 15 अगसत को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त समस्त प्राथमिक शालाएं, मदरसे एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों के विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री राम कुमार शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र तथा समस्त प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला को इस संबंध में निर्देश जारी किये है। उन्होने निर्देशित किया है कि विशेष भोज में विद्यार्थियों को सब्जी पुरी खीर अथवा सब्जी, पुरी, हलवा तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जावे। इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जावे। यदि जनप्रतिनिधि भी जनसहयोग करना चाहें तो उनसे भी सहयोग प्राप्त किया जावे तथा जनसहयोग से प्राप्त राशि को 15 अगस्त को होने वाले विशेष भोज पर ही व्यय किया जावे। उन्होने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर शाला में पीएम पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत दिये जाने वाले विशेष भोज में शाला में दर्ज छात्र-छात्रायें, शाला का स्टाफ, जनसहयोग प्रदाय करने वाले गणमान्य व्यक्ति, आमंत्रित जनप्रतिनिधि एवं निरीक्षण पहुँचे अधिकारी सम्मिलित होंगे। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अधिकारियों का रोस्टर बनाकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शालाओं में आयोजित विशेष भोज में भाग लेने के लिये कम से कम एक-एक शाला का उत्तरदायित्व सौंपे। उन्होने निर्देशित किया कि बच्चों को भोजन प्रदाय करने की व्यवस्था में प्रत्येक स्तर पर समुचित साफ-सफाई व अन्य सावधानियां बरती जावे।
अग्निवीर भर्ती के लिये 5 अगस्त से होगा ऑनलाइन पंजीयन
भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक लाल परेड मैदान में
हरदा/ अग्निपथ भर्ती योजना-2022 में मध्यप्रदेश के 9 जिलों के लिये सेना में विभिन्न पदों पर अग्निवीरों की भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो रही है, जो 3 सितम्बर तक जारी रहेगी। पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर, 2022 तक भोपाल के लाल परेड मैदान में होगी।
डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आर्मी ऑफिस भोपाल के कर्नल रैंजी जार्ज ने बताया है कि भोपाल, बैतूल, छिन्दवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर-कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समेन की सेना भर्ती रैली अक्टूबर-नवम्बर माह में की जायेगी।
कर्नल जार्ज ने बताया है कि अग्निपथ भर्ती योजना में पंजीयन ऑनलाइन ही होगा। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 5 अगस्त से 3 सितम्बर, 2022 तक पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को 7 से 11 सितम्बर तक ई-मेल द्वारा प्रवेश-पत्र भेजे जायेंगे।
‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 20 अगस्त तक ऑनलाईन जमा कराएं
हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। इच्छुक आवेदक ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से योजनान्तर्गत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष कमॉक 77-78 में कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तहत उद्योग क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है।
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, सहरिया और भारिया के हितग्राहियों को मिलेंगे 23 करोड़ 35 लाख 70 हजार रूपए
*मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 अगस्त को करेंगे राशि का अंतरण और हितग्राहियों से संवाद*
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 13 अगस्त को प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, सहरिया एवं भारिया के हितग्राहियों को आहार अनुदान योजना की राशि का अंतरण करेंगे। योजना में वर्तमान वित्त वर्ष में प्रतिमाह 2 लाख 33 हजार 570 हितग्राहियों को एक-एक हजार रूपए मासिक आहार अनुदान प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राशि अंतरण कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।
*मुख्यमंत्री करेंगे हितग्राहियों से संवाद*
मुख्यमंत्री श्री चौहान विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा और सहरिया बहुल किसी एक विकासखंड में कार्यक्रम में शामिल होकर योजना के हितग्राहियों को आहार अनुदान की राशि का अंतरण करेंगे। साथ ही हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। वर्तमान वित्त वर्ष में जुलाई माह तक योजना में 93 करोड़ 42 लाख रूपए की राशि हितग्राहियों को वितरित की जा चुकी है। इसके पूर्व वर्ष 2021-22 में हितग्राहियों को 270 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई।
आहार अनुदान योजना का शुभारंभ दिसम्बर 2017 सेकिया गया था। वर्ष 2018 तक ग्लोबल बजट (ट्रेजरी) से हितग्राहियों को राशि प्रदान की गई। अगस्त 2020 से पोर्टल के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण करने की व्यवस्था प्रारंभ हुई है। महिला हितग्राहियों के लिए प्रारंभ इस योजना का क्रियान्वयन प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया, गुना, अशोकनगर, मण्डला, डिण्डौरी, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट और दतिया में किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य महिला हितग्राही और उन पर आश्रित बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाना, परिवार की आय में वृद्धि करना और विशेष पिछड़ी जनजाति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
*जनजातीय महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में हुआ है सुधार*
प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। आहार अनुदान योजना के प्रभाव और मूल्यांकन से यह परिणाम भी प्राप्त हुआ कि इन जनजातियों में महिला सशक्तीकरण का कार्य आसान हुआ है। साथ ही इन जनजातियों के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में भी सुधार परिलक्षित हुआ है। योजना के प्रभाव और मूल्यांकन का कार्य अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल ने किया है। इस संस्थान के अलावा डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, बैंगलुरू द्वारा भी योजना का अध्ययन किया जा रहा है।
संग्रहालयों और स्मारकों में 15 अगस्त तक प्रवेश निःशुल्क
हरदा/ संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बताया कि 5 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश में स्थित संग्रहालयों और स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में पर्यटकों और आमजन के लिए यह व्यवस्था की गई है। प्रमुख संरक्षित स्मारकों पर तीन रंगों की प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगा।
*घर तिरंगा अभियान के लिए कृषि मंत्री श्री पटेल ने सोडलपुर व टेमागांव के ग्रामीणों को संकल्प दिलाया
देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को सोडलपुर और टेमागांव का दौरा कर वहां के ग्रामीणों को अपने अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए संकल्प दिलाया।
यात्री बसों में शासन द्वारा निर्धारित किराया ही यात्रियों से लिया जावे
जिला परिवहन अधिकारी ने यात्री बस स्वामियों को दिये निर्देश
हरदा/ क्षैत्रिय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि निजी यात्री वाहन स्वामियों द्वारा त्यौहारों के समय यात्रियों से अधिक किराया लिये जाने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती है। उन्होने निजी यात्री बसों के स्वामियों को निर्देशित किया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित किराया यात्रियों से लिया जावे अन्यथा अधिक किराया लिये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर ऐसे यात्री वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम 1988 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
नगर परिषद खिरकिया के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नगर परिषद खिरकिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। नगर परिषद खिरकिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन 6 अगस्त को प्रातः 10 बजे से तहसील कार्यालय खिरकिया के नवीन हॉल में होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार 10ः15 बजे तक नव निर्वाचित पार्षदों से परिचय तथा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। नगर परिषद खिरकिया के अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10ः15 बजे से प्रातः 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11ः15 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 11ः45 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12 से 12ः30 बजे तक मतदान तथा 1 बजे तक मतगणना, परिणाम की घोषणा व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाना है।
नगर परिषद खिरकिया के उपाध्यक्ष निर्वाचन का कार्यक्रम
नगर परिषद खिरकिया के उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय दोपहर 2ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3ः15 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 3ः45 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 4 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 4 से 4ः30 बजे तक मतदान तथा 4ः30 बजे से 4ः45 बजे तक मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है।
हर पंचायत में कम से कम 75 पौधे अवश्य लगाएं
जिला पंचायत के सीईओ शर्मा ने अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पंचायत में कम से कम 75 पौधे अवश्य लगाएं। उन्होने निर्देशित किया कि पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि पंचायत सचिव, शिक्षक, पटवारी, आंगनवाड़ी सहायिका, स्वसहायता समूह के सदस्य, सेल्समेन, समितियों के सहायक प्रबन्धक व प्रबन्धक तथा फारेस्ट बीट गार्ड सभी मिलकर घर-घर जाकर नागरिकों को पौधरोपण के लिये प्रेरित करें। सीईओ श्री शर्मा ने शुक्रवार कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों को अंकुर अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण के लिये स्थल का चयन करें। पौधरोपण के पश्चात सभी वायुदूत एप पर पौधरोपण की फोटो अवश्य अपलोड कराएं। बैठक में एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।