सागौन की सिल्ली जप्त कर आरोपियों पर मामला दर्ज कर वाहन जप्त किया
इमली पुरा मस्जिद के पास से स्कॉर्पियो में से पकड़ी सागौन की सिल्ली, आरोपियों पर कार्रवाई कर किया वाहन जप्त
हरदा/श्री अंकित पांडेय वन मंडल अधिकारी हरदा सामान्य एवं श्री संजय जैन उप वन मंडल अधिकारी उत्तर हरदा सामान्य के निर्देशन में दिनांक 7 जुलाई 2022 की दरमियानी रात को मुखबिर की सूचना पर रात्रि करीब 10:30 बजे इमली पुरा मस्जिद के पास हरदा में एक स्कॉर्पियो जिसका वाहन क्रमांक mp 09 cp 9568 है को वन अमले द्वारा रोका गया एवं उसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उक्त वाहन में 10 नग सागौन चरपट =0. 202 घन मीटर जिसका बाजार मूल्य ₹12258 है को मय वाहन के जप्त किया गया | मौके पर राजेश वल्द मदनलाल विश्नोई निवासी बाबर एवं चंपालाल वल्द मोहनलाल निवासी पांचातलाई को गिरफ्तार किया गया | आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 5 15 16 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया तथा जप्त वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया की गई | आरोपियों को दिनांक 8 जुलाई 2022 को माननीय न्यायालय हरदा के समक्ष पेश किया गया किया गया| प्रकरण में विवेचना जारी है| समस्त कार्यवाही में दुर्गेश सिंह विशेन वन परीक्षेत्र अधिकारी हंडिया सामान्य , श्री के एल मंडलेकर उपवन क्षेत्रपाल, श्री वहीद खान वनपाल, एवं वनरक्षक श्री अजय बामने, श्री मुनेश मिश्रा, मोहम्मद अफजल खान तथा श्री विपिन वर्मा उपस्थित रहे|