आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं सभी त्यौहार

कलेक्टर श्री गर्ग ने शांति समिति की बैठक में नागरिकों से की अपील

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा / जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन तथा राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित सभी सदस्यों से ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का अनुरोध किया। 

        बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी से अपील की कि आने वाले दिनों में ईदुज्जुहा, मुहर्रम, रक्षाबंधन, भुजरिया, जन्माष्टमी जैसे त्यौहार मनाए जाएंगे, सभी त्योहारों को नागरिकगण आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को त्योहारों के दौरान शहर में पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। समिति के सदस्यों ने शहर में मांस विक्रय की अवैध दुकानें हटवाने का भी अनुरोध जिला प्रशासन से किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि जन्माष्टमी पर्व पर रात्रि में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए। 


एक स्टेशन एक उत्पाद" योजना अंतर्गत रेल्वे स्टेशन पर लगाया गया स्टॉल


हरदा/ ‘‘एक स्टेशन एक उत्पाद योजना’’ अंतर्गत रेलवे स्टेशन हरदा में स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित बांस उत्पाद का स्टॉल लगाया गया। जिला प्रबन्धक आजीविका मिशन ने बताया कि इस योजना से जिले में एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत बांस उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा तथा स्वसहायता समूह के परिवारों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही जिले में समूह द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट को प्रोत्साहन एवं मार्केट मिलेगा।



कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा में किया वृक्षारोपण 


हरदा/ महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जवाहरलाल लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की इकाई कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र द्वारा कार्यालय परिक्षेत्र में सीताफल एवं सागौन के 100 पौधों को कृषि विज्ञान केन्द्र के स्टॉफ व छात्रों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।

(


देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधें लगाकर आयुर्वेदिक दवा भी तैयार करें

कलेक्टर  ने अधिकारियों को दिये निर्देश


हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्रामीण विकास, आयुष विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि देवारण्य योजना के तहत शासकीय भूमि पर औषधीय पौधें लगायें। उन्होने कहा कि महिला स्वसहायता समूहों को औषधीय पौधों के उत्पादों से आयुर्वेदिक औषधी तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे आयुर्वेदिक औषधी तैयार कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सके। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि जिले में त्रिफला चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, एलोवेरा साबुन तथा च्यवनप्राश का निर्माण आसानी से किया जा सकता है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय भूमि पर रोजगार गारंटी योजना के तहत औषधीय पौधे लगाये जा सकते है। उन्होने कहा कि तालाबों के किनारे या गौशालाओं में खाली पड़ी भूमि में अश्वगंधा, एलोवेरा, तुलसी, आँवला, नीम, अर्जुन जैसे पौधे लगाकर आयुर्वेदिक उत्पाद तैयार करें। इन उत्पादों से आयुर्वेदिक दवा तैयार करने के लिये ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएं। उन्होने आयुर्वेदिक विभाग के सभी अस्पतालों के परिसर में भी औषधीय पौधे लगाने के निर्देश जिला आयुष अधिकारी को दिये।

25 से 30 जुलाई के बीच मनाया जाएगा ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य उत्सव

कार्यक्रम के आयोजन के लिये जिला स्तरीय आयोजन समिति गठित

हरदा/ भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 से 30 जुलाई के बीच ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर @ 2047’’ उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिला स्तरीय आयोजन समिति गठित की है। इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, अनुविभागीय अधिकारी हरदा एवं टिमरनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा एवं टिमरनी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ महाप्रबन्धक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा वृत्त तथा नोडल अधिकारी एन.टी.पी.सी. खरगोन को शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी इस समिति के समन्वयक रहेंगे।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें समय पर निराकृत करें, अन्यथा होगी कार्यवाही

कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को  दिये निर्देश 



हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाए, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रूचि न लिये जाने पर नाराजगी प्रकट की और पीएचई विभाग के स्थापना लिपिक का 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिये। उन्होने कहा कि सभी जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में स्वयं रूचि लें तथा खुद ही नियमित मॉनिटरिंग करें, अपने बाबूओं या कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के भरोसे न रहें। कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होते ही अधिकारी खुद आवेदक से दूरभाष पर चर्चा कर शिकायत को समझें और उसका निराकरण करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

हरदा / आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध बुधवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी माया सोडलपुर, पृथ्वी देवपुर एवं नदी किनारे बरूड़घाट तथा नदी किनारे नगावा से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान 15 लीटर हाथ भट्टी, 3.06 लीटर देशी मदिरा एवं 520 किलो महुआ लाहन जप्त की गई है। प्रकरणों में 2 व्यक्तियों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जप्तशुदा अवैध शराब एवं महुआ लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 38869 रूपये है।

[पिछले 24 घंटों में जिले में 21.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई

हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 21.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 35.6 मि.मी., टिमरनी में 0 मि.मी., खिरकिया में 30.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 449.0 मि.मी., टिमरनी में 468.2 मि.मी., खिरकिया में 229.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 382.1 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 8 जुलाई तक 184.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 8 जुलाई तक हरदा तहसील में 232.6 मि.मी., टिमरनी में 244.9 मि.मी., खिरकिया में 76 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।

[18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को लगेगा सशुल्क डोज

हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स व वरिष्ठ नागरिकों को लगाया जाएगा निःशुल्क डोज

हरदा/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार कोविड वैक्सीन के द्वितीय डोज के 6 माह अर्थात 26 सप्ताह बाद नागरिकगण प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा हेल्थकेयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर्स को सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगवाने की व्यवस्था की जाए। जारी निर्देशों में उल्लेख किया गया है कि 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सशुल्क ही लगवाना होगा।


Popular posts from this blog