अग्निपथ योजना देश सेवा के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करती
हरदा / सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के मेजर श्री आशीष रापरिया ने शनिवार को हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित संवाद कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश सेवा के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कार्यक्रम ने युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए योजना द्वारा प्रदान किए गए अद्वितीय अवसरों की जानकारी दी। उन्होने इस दौरान अग्निपथ योजना की विभिन्न प्रमुख विशेषताओं जैसे पात्रता मानदंड, वित्तीय लाभ, नियम और शर्तें, पहली भर्ती के लिए विशेष आयु में छूट और चार साल की सेवा के बाद के अवसरों के बारे उपस्थित युवाओं को जानकारी दी।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने अग्निपथ योजना के बारे में उपस्थित युवाओें को जानकारी दी। उन्होने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को साढ़े सत्रह साल से 23 वर्ष तक आयु में अग्निवीर बनने पर चार वर्ष देश सेवा का अवसर मिलेगा।