1960 से निरंतरपांढुर्ना से निकला रहा हैै दादा धूनीवाले का डोला,,,,,हरदा नगर में पांडू ना से निकलने वाला दादा धूनी वाले का ढोला निकला भक्तजनों ने जगह जगह डोले का स्वागत कर दर्शन का लाभ लिया नहीं हरदा में भक्तजनों ने दादा धूनीवाले के डोले का दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया बताया जाता है कि 60 वर्षों से पांडू ना से दादा धूनीवाले दरबार के लिए पैदल यात्रा कर दादा धूनीवाले का ढोला निकाला जाता है करीबन 6o वर्षों से सतत या ढोला निकाला जा रहा है गुरु पूर्णिमा पर दादा धूनीवाले दरबार में डोले के दर्शन करने के लिए बड़ी बड़ी दूर से भक्तजन आते हैं
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई सद्भावना दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ हरदा/कलेक्ट्रेट हरदा में गुरुवार को सद्भावना दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस संबंधी शपथ दिलाई । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डी के सिंह भी मौजूद थे। जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी इसी तरह की शपथ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ली गई। पंचायत समन्वय अधिकारी निलंबित ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी हरदा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जनपद पंचायत हरदा के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री राहुल सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। श्री राहुल सिंह के निलंबन की यह कार्यवाही सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि ना लेने पर की गई है। जारी आदेश अनुसार निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय जिला पंचायत हरदा रहेगा। इसके अलावा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम मांदला ...