समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें _9617042981

भाजपा से भारती राजू पटेल कमेड़िया,, तो कांग्रेस सेश्रीमती सुप्रिया पटेल,, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नाम की चर्चा से राजनीति गरमाई 






भाजपा और कांग्रेस के बाकी पिछड़ा वर्ग महिला उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फिरा गली मोहल्लों में चर्चा का बाजार गर्म


 हरदा। नगर पालिका चुनाव के चलते अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों में प्रमुख दावेदारों के नाम अब जन चर्चा का विषय बनने लगे हैं। हाल ही में जहां भाजपा से श्रीमती भारती राजू कमेड़िया का नाम मंत्री कमल पटेल की घोषणा के बाद चर्चा में आया तो, वही कांग्रेस से भी श्रीमती सुप्रिया पटेल का नाम चर्चा में आने लगा है। बताया जाता है कि गत दिवस वरिष्ठ कांग्रेसजनों जिसमें पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल , वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश चंद वशिष्ठ गुरू, लखन सिंह मौर्य, अनिल बंसल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ,पूर्व न पा अध्यक्ष हेमंत टाले, दिनेश यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास, संजय कमल चंद जैन ,गगन अग्रवाल, आदित्य गार्गव, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह ठाकुर , उषा गोयल, आमिर पटेल हरिमोहन शर्मा आदि समस्त कांग्रेसजनो, पार्षद प्रत्याशियों की सहमति से यह निर्णय लिया है। जिसके अनुसार वार्ड नंबर 15 की प्रत्याशी श्रीमती सुप्रिया अशोक पटेल को नगर पालिका हरदा की अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार बनाया जाएगा। 

,,,,,,,,,,,,,,,,

1960 से निरंतरपांढुर्ना से निकला रहा हैै दादा धूनीवाले का डोला,,,,,हरदा नगर में पांडू ना से निकलने वाला दादा धूनी वाले का ढोला निकला भक्तजनों ने जगह जगह डोले का स्वागत कर दर्शन का लाभ लिया नहीं हरदा में भक्तजनों ने दादा धूनीवाले के डोले का दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया बताया जाता है कि 60 वर्षों से पांडू ना से दादा धूनीवाले दरबार के लिए पैदल यात्रा कर दादा धूनीवाले का ढोला निकाला जाता है करीबन 6o वर्षों से सतत या ढोला निकाला जा रहा है गुरु पूर्णिमा पर दादा धूनीवाले दरबार में डोले के दर्शन करने के लिए बड़ी बड़ी दूर से भक्तजन आते हैं


,,,,,,,,,,,,,,,

आज करेंगे रोचलानी जनसंपर्क

हरदा/वार्ड क्रमांक 20 से कांग्रेस उम्मीदवार अमर रोचलानी, आज घोषणा पत्र जारी कर जनसंपर्क करेंगे


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जनता की सेवा और वार्ड का विकास मेरा लक्ष्य-आशा देवी कैथवास,,,,,, 


/


हरदा/नगर पालिका चुनाव के पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड क्रमांक 35 से आशा देवी कैथवास वार्ड वासियों से वार्ड के विकास के लिए आशीर्वाद मांग रही हूं मेरा मकसद वार्ड का विकास एवं जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है किसानों के कच्चे गो हो को पक्का बनवाना, घर घर नल जल योजना का लाभ दिलवाना, छूटे हुए प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को आवास दिलवाना बिना भ्रष्टाचार के, शासन की   योजना को पात्र हितग्राहियों को दिलवाना,,,, पीलिया खाल के लाइनपार रहने वाले परिवारों को शासन द्वारा किसानों की जमीन का मुआवजा दिला कर अधिकरण कर लाइनपार के परिवार वालों को पट्टा दिलवाना,, वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए पक्की नाली का निर्माण, सड़क, एवं कचरा एकत्रित करने के लिए जगह-जगह डस्टबिन लगवाना, पीलिया खाल से लेकर उड़ा तब विकास कार्य करवाना मेरा लक्ष्य है इसलिए पीलिया खाल और उड़ा के बुजुर्ग माता बहनों ने मुझे चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है मैं जनता की भावनाओं और वार्ड  के विकास मैं खारी साबित होंगी मेरा चुनाव चिन्ह केक का बटन दबाकर अमूल मत देकर वार्ड के विकास में सहयोग करें 






Popular posts from this blog