मेजर रापरिया अग्निपथ योजना के सम्बंध में आज देंगे जानकारी
पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेना भर्ती रैली के संबंध में होगा व्याख्यान
युवाओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की
हरदा/ पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में शनिवार 23 जुलाई को सेना भर्ती रैली के संबंध में व्याख्यान होगा। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के मेजर आशीष रापरिया स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रातः 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में व्याख्यान देंगे। उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा। यह भर्ती मेरिट के आधार पर चार साल के कार्यकाल के लिये होगी। चयनित अग्निवीरों को आकर्षक वेतन, भत्ते तथा सेवा निधि दी जाएगी।
संवाद कार्यक्रम हेतु मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी
जारी कार्यक्रम अनुसार 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे संवाद कार्यक्रम के लिये सभी युवा एकत्रित होंगे। इसके पश्चात 10ः45 बजे कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल का स्वागत होगा। प्रातः 11 बजे से आयोजन स्थल पर मेजर आशीष रापरिया का आगमन होगा। इसके पश्चात कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा मेजर आशीष रापरीया का स्वागत किया जाएगा। प्रातः 11ः05 बजे कलेक्टर श्री गर्ग का स्वागत भाषण होगा। संवाद कार्यक्रम में 11ः20 बजे मेजर आशीष रापरिया युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 11ः45 बजे अपर कलेक्टर हरदा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के बाद राष्ट्रगान होगा तथा 11ः50 बजे मेजर रापरिया रैली स्थल के लिये प्रस्थान करेंगे व 12ः30 वापस सर्किट हाउस पहुँचेंगे।
संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये युवाओं से की जा रही अपील
शुक्रवार को हरदा के नेहरू स्टेडियम, रहटगांव तथा ग्राम बिच्छापुर में सेना भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवाओं को जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री रामनिवास कालेष्वर व जिला प्रबन्धक श्री राधेश्याम जाट ने 23 जुलाई को अग्निपथ योजना के संबंध में मेजर श्री रापरिया के व्याख्यान कार्यक्रम के बारे में बताया और सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की।