बुलेट के साइलेंसर में पटाखे की आवाज से हो सकती है दुर्घटना,,, यातायात विभाग की मौन स्वीकृति,,,
, हरदा जिले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बुलेट में पटाखे की आवाज लगाने का चाल चल पड़ा है बुलेट के साइलेंसर में पटाखे की आवाज और तेज गति से बुलेट चलाना एक फैशन सा बन गया है नगर की भीड़ वाले इलाकों मैं यहां बुलेट वाले साइलेंसर से फटाके छोड़कर दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं आम जनता इससे भयभीत रहती है किंतु आश्चर्य की बात तो यह है कि यातायात विभाग भी इन पर कार्रवाई करने में रुचि नहीं ले रहा है ऐसा लगता है कि यातायात विभाग की मौन स्वीकृति इन्हें शायद दे दी गई है बुलेट मैकेनिक एवं साइलेंसर में पटाखे बेचने वाले पार्ट्स दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाना चाहिए , मैकेनिक भी ज्यादा पैसे के लालच में बुलेट के साइलेंसर में पटाखे लगाने में नहीं चूकते यातायात विभाग को बुलेट के साइलेंसर लगाने वाले वाहन मालिकों एवं मैकेनिकों पर कार्यवाही करना चाहिए ताकि होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके