अमानक मक्का बीज से कई किसान हुए बर्बाद, जोशी कृषि सेवा केंद्र टिमरनी से खरीदा किसानों ने बीज,,,, हरदा/नर्मदा पुरम इलाके के किसानों ने निर्मल कंपनी का मक्का बीज अपने खेतों में बोया था जो नहीं उठ पाया इस संबंध में जोशी कृषिसेवा केंद्र टिमरनी से इस संबंध में किसानों ने शिकायत भी की निर्मल कंपनी की टीम भी चार-पांच गाड़ी लेकर खेतों को देख कर आई कि वास्तव में मक्का बीज नहीं अंकुरित हो पाया फिर भी किसानों को अमानक मक्का बीज की राशि नहीं लौटाई गई ना कोई उस पर कार्रवाई की गई किसानों ने बताया कि निर्मल कंपनी के मक्का बीज का दुकानदार ने पक्का बिल भी दिया फिर भी बीजकिसानों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए जोशी कृषिसेवा केंद्र टिमरनी द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है इस और कृषि विभाग को अमानक बीज बेचने वाले सेवा केंद्र पर कार्यवाही कार किसानों की राशि का भुगतान कराने की कार्रवाई की जाए इस संबंध में सिवनी मालवा के आसपास के किसान ने बताया कि कंपनी अभी तक किसानों को बीज का पैसा लौटाने नहीं आई
हरदा में अति बारिश से प्रभावित परिवारों से कृषि मंत्री कमल पटेल की अपील
इस घड़ी में मैं आपका बेटा और आप का भाई हूं साथ खड़ा हूं घबराए नहीं.....
भोपाल/हरदा।हरदा जिले में अति बारिश की वजह से प्रभावित इलाकों के परिवारों से अपील करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि बे घबराए नहीं आपदा की घड़ी में आप का बेटा, आप का भाई कमल पटेल उनके साथ खड़ा है। मैने कलेक्टर सहित जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पहले प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजकर उनके खान-पान सहित जरूरी सारी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करें। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है।* *उनका जो भी नुकसान हुआ है, उसका सर्वे करवाकर सरकार उनको आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।*