हरदा जिले की खबर

 


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उड़ा में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न



हरदा दैनिक म्हारो स्वदेश/ शनिवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडेय व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के साथ उड़ा के समीप रेलवे नर्सरी में पौधरोपण किया। इस अवसर पर रेलवे के ए.डी.ई.एम. श्री दीपक के अलावा वन विभाग एवं रेलवे के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम उड़ा में 1 हेक्टेयर क्षेत्र में 525 पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ साथ पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।।


         वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय जैन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम के साथ ही वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में 3 लाख से अधिक बांस के पौधे, 5 लाख से अधिक सागौन, रूट शूट एवं किसानों के खेतों की मेड़ों पर एक लाख से अधिक बांस पौधों के रोपण का शुभारंभ भी किया गया।




कलेक्टर श्री गर्ग ने अमृत सरोवर तालाब व आरोग्यम केंद्र का किया निरीक्षण



हरदा       दैनिक म्हारो स्वदेश     / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शनिवार को ग्राम मगरधा में रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बड़झिरी इंद्रपुरा व मालेगाव के अमृत सरोवर तालाब भी देखे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के साथ-साथ कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा एवं एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान ग्राम बोरपानी मगरधा, रहटगांव टिमरनी व खिरकिया के स्वास्थ्य केंद्रो का भी निरीक्षण किया।



पिछले 24 घंटों में जिले में 11.1 मि.मी. औसत वर्षा हुई

हरदा दैनिक म्हारो स्वदेश जिले में गत चौबीस घंटों में 11.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 5.1 मि.मी., टिमरनी में 0 मि.मी., खिरकिया में 28.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 454.1 मि.मी., टिमरनी में 468.2 मि.मी., खिरकिया में 257.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 393.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 9 जुलाई तक 198.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 9 जुलाई तक हरदा तहसील में 269.4 मि.मी., टिमरनी में 249.7 मि.मी., खिरकिया में 76 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।

अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

हरदा  दैनिक म्हारो स्वदेश  / आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध शुक्रवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी कन्नू खेड़ीपुरा मोहल्ला हरदा, दीपक भमौरी, रमेश बैड़ी, दयाबाई धनवाड़ा से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान 12 लीटर हाथ भट्टी, 3.42 लीटर देशी मदिरा जप्त की गई है। प्रकरणों में 2 व्यक्तियों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।


अमरनाथ यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

हरदा. दैनिक म्हारो स्वदेश  / राज्य शासन ने अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के कारण फँसे प्रदेश के नागरिकों के संबंध में सूचना प्राप्त करने और उनकी मदद के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है। प्रदेश के शहरों से जानकारी एवं मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर 181 और प्रदेश के बाहर से जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0755-2555582 पर संपर्क किया जा सकता है।


सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए नव-नियुक्त शिक्षक करें आवेदन

नव-नियुक्त उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक कर सकते हैं आवेदन

8 से 13 जुलाई तक विमर्श पोर्टल पर कर सकेंगे स्कूल का चयन

हरदा. . दैनिक म्हारो स्वदेश  / सीएम राइज स्कूलों में शेष बची रिक्तियों के लिए नव-नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे नव-नियुक्त शिक्षक, जो पूर्व से चयनित 275 सीएम राइज विद्यालयों में पदस्थ नहीं है, वे पद-स्थापना के लिए 8 से 13 जुलाई तक विमर्श पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में पात्रता परीक्षा से स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक वर्ग के लोक सेवकों की सीएम राइज स्कूलों में पद-स्थापना की गई है। पद-स्थापना के बाद शेष बचे रिक्त पदों के लिए इच्छुक नव-नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक से आवेदन चाहे गए हैं। सिर्फ विकल्प चयन के आधार पर पद-स्थापना का दावा नहीं किया जा सकेगा। शिक्षकों की पद-स्थापना, पात्रता परीक्षा की मेरिट रैंक के क्रम में की जाएगी।

पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

   हरदा,.दैनिक म्हारो स्वदेश/   


मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोड़ा पाट, कालाकहू, जामन्या मे  वृक्षारोपण किया गया।  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गोहर ने बताया कि विकासखंड समन्वयक विनीता शाह एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोड़ापाट के अध्यक्ष गरिमा तन्तुवा सचिव गोविंद प्रस्फुटन समिति काला काहू के अध्यक्ष संतोष बामनिया प्रस्फुटन समिति जामनिया के अध्यक्ष पहला सिंह व समिति के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। ग्राम घोड़ा पाठ में 500 कालाकहू मे 100 जामनिया में 400 पौधे समिति द्वारा लगाए गए हैं।

नगर पालिका ने सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री जप्त की, और लगाया जुर्माना



      हरदा. दैनिक म्हारो स्वदेश/   हरदा शहर के विभिन्न मार्गों पर पड़ी निर्माण सामग्री गिट्टी, रेत आदि के कारण यातायात तो बाधित होता ही है, साथ ही नागरिकगण व वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने निर्देश दिए हैं कि शहर के विभिन्न मार्गो पर भवन निर्माण कार्यो के कारण डाली गई निर्माण सामग्री को हटवाया जाए तथा सामग्री जप्त कर भवन स्वामी पर जुर्माना भी लगाया जाए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि इन निर्देशों के परिपालन में नगर पालिका हरदा द्वारा शनिवार को कार्यवाही की गई तथा वार्ड नंबर 18 में स्थित  एल आई जी कॉलोनी एवं सिंधी कॉलोनी में मार्ग पर पड़ी निर्माण सामग्री जप्त की गई तथा संबंधित पर जुर्माना भी लगाया गया।

Popular posts from this blog