:
[ हरदा जिले के मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के साथ-साथ वृद्धजनों के लिए भी की गई है व्हीलचेयर की व्यवस्था
सुबह से शाम तक धीरे-धीरे बढ़ा मतदान का प्रतिशत
हरदा/ प्रातः 9 बजे तक नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान जिले में 14.10 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 16.53 तथा महिलाओं का प्रतिशत 11.56 था। प्रातः 9 बजे तक हरदा में 10.78 प्रतिशत, टिमरनी में 15.97 प्रतिशत, खिरकिया में 16.79 प्रतिशत तथा सिराली में 27.55 मतदान सम्पन्न हो चुका था। प्रातः 9 बजे तक हरदा में 12.79 प्रतिशत पुरुष तथा 8.67 प्रतिशत महिला मतदान कर चुके थे। इसी तरह टिमरनी में 18.95 प्रतिशत पुरुष व 12.94 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 20.30 प्रतिशत पुरुष और 13.11 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 29.60 प्रतिशत पुरूष व 25.32 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी।
प्रातः 11 बजे तक जिले में 34.36 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 37.74 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 30.83 था। प्रातः 11 बजे तक हरदा में 29.11 प्रतिशत, टिमरनी में 38.33 प्रतिशत, खिरकिया में 38.04 प्रतिशत तथा सिराली में 56.07 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। प्रातः 11 बजे तक हरदा में 32.52 प्रतिशत पुरुष व 25.54 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी जबकि टिमरनी में 42.09 प्रतिशत पुरुष तथा 34.50 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 41.98 प्रतिशत पुरुष एवं 33.91 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 57.13 प्रतिशत पुरूष व 54.92 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी।
दोपहर 1 बजे तक जिले में 51.60 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 54.33 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 48.75 था। दोपहर 1 बजे तक हरदा में 45.64 प्रतिशत, टिमरनी में 56.62 प्रतिशत, खिरकिया में 56.91 प्रतिशत तथा सिराली में 73.08 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। दोपहर 1 बजे तक हरदा में 48.82 प्रतिशत पुरुष व 42.30 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी जबकि टिमरनी में 58.79 प्रतिशत पुरुष तथा 54.42 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 59.02 प्रतिशत पुरुष एवं 54.70 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 74.60 प्रतिशत पुरूष व 71.41 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी।
दोपहर 3 बजे तक जिले में 64.44 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 66.47 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 62.31 था। दोपहर 3 बजे तक हरदा में 59.60 प्रतिशत, टिमरनी में 68.11 प्रतिशत, खिरकिया में 69.52 प्रतिशत तथा सिराली में 81.17 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। दोपहर 3 बजे तक हरदा में 62.55 प्रतिशत पुरुष व 56.50 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी जबकि टिमरनी में 67.43 प्रतिशत पुरुष तथा 68.79 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 70.83 प्रतिशत पुरुष एवं 68.15 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 83.03 प्रतिशत पुरूष व 79.14 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी।
शाम 5 बजे तक जिले में 64.44 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 66.47 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 62.31 था। दोपहर 3 बजे तक हरदा में 59.60 प्रतिशत, टिमरनी में 68.11 प्रतिशत, खिरकिया में 69.52 प्रतिशत तथा सिराली में 81.17 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 5 बजे तक हरदा में 62.55 प्रतिशत पुरुष व 56.50 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी जबकि टिमरनी में 67.43 प्रतिशत पुरुष तथा 68.79 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 70.83 प्रतिशत पुरुष एवं 68.15 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 83.03 प्रतिशत पुरूष व 79.14 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी।
नगरीय निर्वाचन के मतदान दिवस की झलकियाँ
हरदा / नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के चारों नगरों हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली के कुल 161 मतदान केन्द्रों पर पार्षद पद के लिये इवीएम के माध्यम से मतदान सम्पन्न हुआ। हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली नगर में मतदाताओं को मतदान के लिये आकर्षित व प्रेरित करने के लिये कुछ मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया गया। हरदा में जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 35 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया जबकि सिराली में सामुदायिक भवन रामपुरा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 15, टिमरनी में रैन बसेरा हॉल में बनाये गये मतदान केन्द्र क्रमांक 20 तथा खिरकिया में आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
पहले मतदान करने आए मतदाताओं का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया
जिले के नगरीय क्षेत्र
सिराली में बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 15 रामपुरा में मतदान करने आए प्रथम मतदाता के आगमन पर रिटर्निंग ऑफिसर श्री भरत अहिरवार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रश्मि धुर्वे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बी.एल. पुरबिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर परिषद के मतदान केंद्र प्रभारी द्वारा पुष्प माला पहनाकर व कुमकुम तिलक लगाकर मतदाता का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।
वृद्धजनों व दिव्यांगों को मतदान केन्द्र तक लाने के लिये व्हील चेयर की व्यवस्था
नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिये जाने में असुविधा न हो, इसके लिये मतदान केन्द्रों पर उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई।
वृद्धजनों व दिव्यांगों ने भी दिखाया मतदान के प्रति उत्साह
नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान युवाओं के साथ-साथ वृद्धजनों व दिव्यांगजनों में भी मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 6 में 90 वर्षीय मतदाता श्री प्रेम नारायण ने मतदान केन्द्र पहुँच कर मतदान किया। खिरकिया निवासी 100 वर्षीय द्वारकाबाई मालाकार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा हरदा के वार्ड क्र. 6 निवासी 90 वर्षीय लक्ष्मीबाई ने भी मतदान केन्द्र पहुँच कर मतदान किया।
परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। हरदा शहर के एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। हरदा शहर के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में बनाये गये मतदान केन्द्र पर कुमारी राशि व कृतिका तथा उनके पिता श्री राजेश अग्रवाल और दादाजी श्री जगदीश अग्रवाल ने मतदान केंद्र पर एक साथ पहुँच कर मतदान किया।
लोक निर्माण विभाग कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किया।
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार हरदा नगर के 35 वार्डो में स्थित 92 मतदान केन्द्रों पर नगर पालिका पार्षद पद के लिये बुधवार को मतदान हुआ। प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने परिवारजनों के साथ
*प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
हरदा / मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हरदा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री एस. के. उपाध्याय ने बुधवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर, मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान हरदा शहर में स्थित कृषि उपज मंडी, सेंट मेरी स्कूल, कुलहरदा तथा कन्या विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने टिमरनी पहुँचकर कन्या प्राथमिक शाला, पुरानी नगर पालिका भवन, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तथा अम्बेडकर भवन स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होने इन मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों से भी चर्चा की तथा मतदान संबंधी व्यवस्थाओं को देखा।
*
*
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग दुगुनी हो चुकी है औसत वर्षा*
*पिछले 24 घंटे में हरदा में 221.5, टिमरनी में 201.8 व खिरकिया में 38.2 मि.मी. वर्षा हुई*
हरदा / जिले में गत चौबीस घंटों में 153.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 221.5 मि.मी., टिमरनी में 201.8 मि.मी., खिरकिया में 38.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 413.4 मि.मी., टिमरनी में 461.2 मि.मी., खिरकिया में 199 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि इस वर्ष अब तक जिले में 357.8 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है जबकि गत वर्ष की 6 जुलाई तक 184.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। इस तरह जिले में गत वर्ष से लगभग दुगुनी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 6 जुलाई तक हरदा तहसील में 232.6 मि.मी., टिमरनी में 244.9 मि.मी., खिरकिया में 76 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
*एकलव्य आवासीय विद्यालय रहटगांव में प्रवेश के लिये दिव्यांग विद्यार्थी करें आवेदन*
हरदा/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग हरदा श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव में प्रवेश के लिये दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु आरक्षित 1 रिक्त सीट पर प्रवेश के लिये स्थानीय स्तर से पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त कर कक्षा 5 वीं में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जावेगा। इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग कक्ष क्र. 41 से प्राप्त कर पूर्ण जानकारी के साथ 10 जुलाई तक जमा कर सकते है। उन्होने बताया कि आवेदन के साथ पूर्व कक्षा की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, प्रोफाइल पंजीकरण, जाति प्रमाण-पत्र, स्थाई आय प्रमाण-पत्र, पासबुक की फोटोकॉपी व नवीन पासपोर्ट साईज 4 फोटो जमा करें।
अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
हरदा / आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध मंगलवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी संगीताबाई पिलियाखाल, मनीष चीराखान, रूकमनी रहटाकलां एवं नाले किनारे पिलियाखाल, नदी किनारे झाड़ियों सिंगौन व नाले किनारे झाड़ियों में धुपकरण से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौैरान 8 लीटर हाथ भट्टी, 3.42 लीटर देशी मदिरा एवं 740 किलो महुआ लाहन जप्त की गई है। प्रकरणों में 3 व्यक्तियों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जप्तशुदा अवैध शराब एवं महुआ लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 53683 रूपये है।