*

सुबह से शाम तक धीरे-धीरे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

प्रातः 9 बजे तक नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान जिले में 14.10 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 16.53 तथा महिलाओं का प्रतिशत 11.56 था। प्रातः 9 बजे तक हरदा में 10.78 प्रतिशत, टिमरनी में 15.97 प्रतिशत, खिरकिया में 16.79 प्रतिशत तथा सिराली में 27.55 मतदान सम्पन्न हो चुका था। प्रातः 9 बजे तक हरदा में 12.79 प्रतिशत पुरुष तथा 8.67 प्रतिशत महिला मतदान कर चुके थे। इसी तरह टिमरनी में 18.95 प्रतिशत पुरुष व 12.94 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 20.30 प्रतिशत पुरुष और 13.11 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 29.60 प्रतिशत पुरूष व 25.32 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी। 

प्रातः 11 बजे तक जिले में 34.36 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 37.74 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 30.83 था। प्रातः 11 बजे तक हरदा में 29.11 प्रतिशत, टिमरनी में 38.33 प्रतिशत, खिरकिया में 38.04 प्रतिशत तथा सिराली में 56.07 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। प्रातः 11 बजे तक हरदा में 32.52 प्रतिशत पुरुष व 25.54 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी जबकि टिमरनी में 42.09 प्रतिशत पुरुष तथा 34.50 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 41.98 प्रतिशत पुरुष एवं 33.91 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 57.13 प्रतिशत पुरूष व 54.92 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी। 

दोपहर 1 बजे तक जिले में 51.60 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 54.33 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 48.75 था। दोपहर 1 बजे तक हरदा में 45.64 प्रतिशत, टिमरनी में 56.62 प्रतिशत, खिरकिया में 56.91 प्रतिशत तथा सिराली में 73.08 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। दोपहर 1 बजे तक हरदा में 48.82 प्रतिशत पुरुष व 42.30 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी जबकि टिमरनी में 58.79 प्रतिशत पुरुष तथा 54.42 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 59.02 प्रतिशत पुरुष एवं 54.70 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 74.60 प्रतिशत पुरूष व 71.41 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी। 

दोपहर 3 बजे तक जिले में 64.44 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 66.47 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 62.31 था। दोपहर 3 बजे तक हरदा में 59.60 प्रतिशत, टिमरनी में 68.11 प्रतिशत, खिरकिया में 69.52 प्रतिशत तथा सिराली में 81.17 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। दोपहर 3 बजे तक हरदा में 62.55 प्रतिशत पुरुष व 56.50 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी जबकि टिमरनी में 67.43 प्रतिशत पुरुष तथा 68.79 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 70.83 प्रतिशत पुरुष एवं 68.15 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 83.03 प्रतिशत पुरूष व 79.14 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी।

शाम 5 बजे तक जिले में 64.44 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 66.47 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 62.31 था। दोपहर 3 बजे तक हरदा में 59.60 प्रतिशत, टिमरनी में 68.11 प्रतिशत, खिरकिया में 69.52 प्रतिशत तथा सिराली में 81.17 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 5 बजे तक हरदा में 62.55 प्रतिशत पुरुष व 56.50 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी जबकि टिमरनी में 67.43 प्रतिशत पुरुष तथा 68.79 प्रतिशत महिलाएं, खिरकिया में 70.83 प्रतिशत पुरुष एवं 68.15 प्रतिशत महिलाएं तथा सिराली में 83.03 प्रतिशत पुरूष व 79.14 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर चुकी थी। 


 रूपये है।

Popular posts from this blog