खूब चली शराब, साथ में कबाब और कहीं कहीं पर पैसे की बरसात,,,, खिचड़ा खानी,,, तो किसी ने होटल में पार्टी, मतदाता को प्रभावित करने के लिए किए कई जतन
,, हरदा / नगर पालिका चुनाव में
मतदान के पूर्व की रात मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों ने वितरित की शराब प्रशासन की सख्त मुस्तैदी भी चुनाव में शराब वितरण को रोकने में सफल सिद्ध नहीं हो पाई हाथ भट्टी की शराब बेचने वालों पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की वही अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का वितरण नगर सीमा से लगे मोहल्लों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया गया प्रशासन की सतर्कता भी इस कृत्य को रोकने में विफल नजर आई आम जनता भी प्रशासन को अवगत कराते तो काफी हद तक अवैध रूप से शराब की जब्ती हो सकती थी किंतु कहावत है जिस मोहल्ले में हो वहां कैसे बुराई ले सकते शराब एवं पैसे का वितरण अधिक से अधिक प्रत्याशी करते हैं चाहे प्रशासन कितना भी सख्त क्यों ना हो 30 से 40% मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वितरित की जाती शराब और पैसे देखा जाए तो निष्पक्ष चुनाव के लिए यहां कलंक का अध्याय है एक प्रकार से यह एक सामाजिक बुराई भी हैइस बुराई को समाप्ति के लिए स्वयं आम जनता मतदाता को इस बुराई का अंत कर सकता है बहुत सी जगह पर प्रत्याशियों से मतदाता भी पैसे और शराब की डिमांड करते हैं यहां बुराई को समाप्त करना है तो स्वयं मतदाता इसका विरोध करें भय से मुक्त होकर बिना लालच में मतदाता निष्पक्ष होकर वोट डाले तो यह बुराई समाप्त हो सकती है यह नगर के विकास में भी बाधक है जो प्रत्याशी अधिक फिजूलखर्ची शराब और पैसे बॉटेगा तो वहां अधिक से अधिक भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा देगा और नगर के विकास में बाधक बनेगा इसलिए आम मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान करें शराब और पैसे मैं अपना वोट ना दें नगर के विकास को जो प्रमुखता से करने में सक्षम हो ऐसे प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत दें आप 1 दिन के लालच शराब और पैसे के खातिर भ्रष्टाचारियों को वोट ना करें आपका वोट गोपनीय रहता है बिना भय लालच से अपना वोट करें वैसे बहुत से प्रत्याशियों ने शराब कबाब होटलों में पार्टी तो कहीं पर पैसों का वितरण भी किया है किंतु अपनी आत्मा और स्वयं विवेक से मतदान करें जो प्रत्याशी आपको शराब पैसा होटल में पार्टी आदि से लालच देता है ऐसे प्रत्याशी को आप नजर अंदाज करें
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
राहत व बचाव के संबंध में दिये निर्देश
हरदा/ सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि से जारी अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिये कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने टिमरनी का दौरा किया। उन्होने टिमरनी में कन्या स्कूल स्थित मतदान सामग्री वितरण स्थल पर वर्षा जल भराव के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। उन्होने हरदा शहर स्थित बंगाली कॉलोनी पहुँच कर राहत व बचाव कार्य भी देखा और उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले को निर्देश दिये कि टिमरनी शहर की निचली बस्तियों में जहाँ अतिवर्षा के कारण नागरिकों के घर डूब में आ गये है, उन्हें वहाँ से हटाकर किसी सार्वजनिक भवन में विस्थापित करें और उनके भोजन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करें। एसडीएम श्री बड़ोले ने इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि अतिवर्षा के कारण कन्या स्कूल परिसर में स्थित चार मतदान केन्द्र तथा ईदगाह के पास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र तथा बीआरसी भवन में स्थित मतदान केन्द्र सहित कुल 6 मतदान केन्द्रों के आसपास वर्षा का पानी भरा हुआ है, जिससे बुधवार को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं को परेशानी हो सकती है। कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम श्री बड़ोले को इन 6 मतदान केन्द्रों के स्थान परिवर्तन का प्रस्ताव तत्काल कलेक्ट्रेट के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग भिजवाने के निर्देश दिये।
अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को निचली बस्तियों से अन्यत्र विस्थापित कर उनकी व्यवस्था करने के निर्देश
कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम, तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी को निर्देश दिये कि वे शहर की निचली बस्तियों से पानी की निकासी की व्यवस्था तत्काल कराएं। उन्होने निर्देश दिये कि अतिवृष्टि प्रभावित नागरिकों के लिये किसी अन्य सामुदायिक भवन में रहने, खाने की व्यवस्था की जाए। उन्होने इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में अतिवर्षा के कारण जहाँ भी ग्रामीणजनों के मकान के आसपास पानी भर गया है, उन्हें वहाँ से निकालकर अन्यत्र विस्थापित करने की व्यवस्था की जाए और उनके रहने खाने सहित अन्य सभी आवश्यक इंतजाम किये जायें। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा को निर्देश दिये कि सभी ग्राम रोजगार सहायकों व पंचायत सचिवों को निर्देशित करें कि वे अपने क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामीणों के लिये रहने खाने का इंतजाम तत्काल करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम चारखेड़ा खुर्द में ग्रामीणों से चर्चा की और वहाँ अतिवर्षा से उत्पन्न स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होने ग्राम गोंदागांवकला में भी ग्रामीणों से चर्चा कर वहाँ की स्थिति की जानकारी ली और पंचायत सचिव को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिये निर्देशित किया।
*
बंगाली कालोनी, इमलीपुरा व जेल परिसर से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला
हरदा/ अतिवृष्टि के कारण ह
रदा नगर की बंगाली कॉलोनी व इमलीपुरा क्षेत्र के कुछ घरों में पानी भर जाने से यहाँ के कुछ नागरिकों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने मंगलवार को बंगाली कालोनी क्षेत्र का दौरा कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और अतिवर्षा प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि एक दर्जन से अधिक नागरिकों को अतिवर्षा प्रभावित निचली बस्तियों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इमलीपुरा से भी दो महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है। इसके अलावा जेल परिसर हरदा में पानी भर जाने के कारण कैदियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और उनके भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।
अतिवृष्टि के कारण टिमरनी के 6 मतदान केन्द्रों के टिमरनी नगर परिषद के निर्वाचन के लिये 6 जुलाई को मतदान होना है। सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि में अचानक हुई वर्षा के कारण मतदान केंद्र क्रमांक 9, 10, 22, 23, 26 व 27 का स्थान परिवर्तित किया गया है। एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले ने बताया कि अतिवर्षा के कारण टिमरनी के कन्या स्कूल परिसर में स्थित चार मतदान केन्द्र क्र. 9, 10, 22 व 23 पहुँचविहीन हो गये है। इसके अलावा टिमरनी नगर में ईदगाह के पास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में स्थित मतदान केन्द्र क्र. 26 तथा बीआरसी भवन में स्थित मतदान केन्द्र क्र. 27 भी पहुँचविहीन हो गये है। इन सभी 6 मतदान केन्द्रों के भवन में परिवर्तन किया गया है। एसडीएम टिमरनी श्री बड़ोले ने बताया कि टिमरनी नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 और 10 तथा वार्ड क्र. 13 के मतदान केन्द्र क्र. 22 और 23 को कन्या स्कूल परिसर में ही प्रथम एवं द्वितीय तल पर स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा टिमरनी के वार्ड क्रमांक 15 के मतदान केंद्र क्रमांक 26 जो कि ईदगाह के पास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र भवन में है, उसे वहाँ से हटाकर रहटगांव रोड स्थित अंबेडकर मंगल भवन में शिफ्ट किया गया है। साथ ही मतदान केन्द्र क्र. 27 जो कि बीआरसी भवन में स्थित है, उसे वहाँ से शिफ्ट कर कन्या छात्रावास के सामने स्थित अनुविभागीय अधिकारी नहर कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।
प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने मतदान सामग्री वितरण स्थल पर व्यवस्थाएं देखी
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये जिले में बुधवार 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इवीएम के माध्यम से मतदान होगा। इसके लिये मतदान दल मंगलवार को हरदा विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये हरदा के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, टिमरनी के मतदान केन्द्रों के लिये कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर टिमरनी, खिरकिया के मतदान केन्द्रों के लिये कन्या उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खिरकिया तथा सिराली के मतदान केन्द्रों के लिये कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर सिराली से रवाना हुए। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री एस.के. उपाध्याय ने उत्कृष्ट विद्यालय हरदा पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौकसे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने एक-एक कक्ष में जाकर सेक्टर अधिकारियों व मतदान दलों से चर्चा की। उन्होने मतदान दलों के लिये की गई वाहन व्यवस्था का भी जायजा लिया। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने खिरकिया उत्कृष्ट विद्यालय पहुँच कर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था देखी। उन्होने रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश बमन्हा से मतदान के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये आज होगा मतदान
हरदा⁸/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में बुधवार 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इवीएम मशीन के माध्यम से मतदान होगा। मतदान दल मंगलवार को हरदा के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, टिमरनी के मतदान केन्द्रों के लिये कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर टिमरनी, खिरकिया के मतदान केन्द्रों के लिये कन्या उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खिरकिया तथा सिराली के मतदान केन्द्रों के लिये कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर सिराली से रवाना हुए। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिले में हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली कुल 4 नगरीय क्षेत्रों में 161 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें हरदा में 92, खिरकिया में 26, टिमरनी में 27 तथा सिराली में 16 मतदान केन्द्र शामिल है।
*मतदान दलों को टेबल पर ही उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री*
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिले के सिराली, हरदा, टिमरनी व खिरकिया के मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। सभी मतदान दलों को विधिवत बैठाकर उनकी टेबल पर ही मतदान की सामग्री वितरित की गई।
मतदान करने हेतु जाते समय अपना फोटो युक्त पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं
हरदा 5/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने जिले के नगरीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के लिये जाते समय अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर अवश्य जाएं ताकि उन्हें मतदान केन्द्र पर कोई परेशानी न हो। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान के लिए 22 दस्तावेज निर्धारित किये है इनमें से कोई भी एक दस्तावेज लेकर मतदाता को वोट डालने के लिये जाना चाहिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि मतदाता की पहचान के लिये जो दस्तावेज निर्धारित किये गये है, उनमें फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, पीला राशन कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे हितग्राहियों हेतु जारी नीला राशन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक, किसान, डाकघर की पासबुक, शस्त्र लायसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे- पट्टा, रजिस्ट्ररी, ब्लेख आदि, विकलांगता का प्रमाणपत्र, निराश्रत प्रमाणपत्र, तेदूपत्ता संग्राहक पहचान पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट साइज, ड्रायविंग लायसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य, केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाणपत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाणपत्र, रेलवे पहचान पत्र और स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र शामिल है।
हरदा में 31.7, टिमरनी में 134.6 व खिरकिया में 30.4 मि.मी. वर्षा दर्ज
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 65.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 31.7 मि.मी., टिमरनी में 134.6 मि.मी., खिरकिया में 30.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 191.9 मि.मी., टिमरनी में 259.4 मि.मी., खिरकिया में 160.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 204.03 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 5 जुलाई तक 184.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 5 जुलाई तक हरदा तहसील में 232.6 मि.मी., टिमरनी में 244.9 मि.मी., खिरकिया में 76 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
प्राकृतिक आपदा से राहत एवं बचाव हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार जिले में प्राकृति आपदा से राहत व बचाव कार्य हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय प्राकृतिक आपदा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07577-225004, पुलिस कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 7587619557 तथा होमगार्ड कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 7648854008 है।
अपर कलेक्टर श्री सैयाम इनसीडेन्ट रिपोर्टिंग आफिसर नामांकित
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं व आकस्मिक विपदाओं की जानकारी के लिये अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम को इनसीडेन्ट रिपोर्टिंग आफिसर नामांकित किया है। श्री सैयाम का दूरभाष नम्बर 07577-225012 तथा मोबाइल नम्बर 9425888964 व 9329330525 है। रिपोर्टिंग आफिसर राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष को टोल फ्री नम्बर 1079, 1070 तथा दूरभाष क्रमांक 07648861040, 07648861050, 07648861060 व 07648861080 को अनिवार्यतः सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।
नगरीय निर्वाचन के कारण जिले के सिविल न्यायालयों में आज अवकाश रहेगा
हरदा 5 जुलाई 2022/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता ने नगरीय निकाय निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदान दिवस 6 जुलाई 2022 बुधवार को सिविल न्यायालयों के लिये सामान्य अवकाश घोषित किया है एवं उसके बदले में 16 जुलाई शनिवार को कार्य दिवस घोषित किया है। उन्होने बताया कि 6 जुलाई को नियत सभी मामले उसी प्रक्रम पर आगामी कार्य दिवस अथवा 16 जुलाई सुनवाई में लिये जायेंगे।
मतदाता सहायता बूथ बनाने के संबंध में निर्देश जारी
हरदा 5 जुलाई 2022/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि अभ्यर्थियों को मतदान केन्द्र से 100 मीटर से अधिक दूरी पर मतदाता सहायता बूथ बनाने की अनुमति रहेगी। इसमें एक टेबल, दो कुर्सी एवं एक बैनर (2 फुट ग 3 फुट तक का) रखने की अनुमति होगी। एक ही स्थान में एक से अधिक मतदान केन्द्र की स्थापना होने पर भी एक ही मतदाता सहायता बूथ बनाये जाने की अनुमति अभ्यर्थी को होगी। इन नियमों का पालन न किए जाने पर ऐसे बूथ को हटाने का अधिकार सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को होगा। साथ ही स्थानीय निकायों की अनुमति आवश्यक होगी। इन बूथों की जानकारी पुलिस को भी दी जाना अनिवार्य होगा।
*