,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिव्य कावड़ यात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत कृषि मंत्री  भी पहुंचे हंडिया,,

,, हरदा सावन माह के चलते भगवान शंकर के भक्तों ने कावड़ यात्रा का आयोजन किया हंडिया से जल लेकर हरदा नगर के गुप्तेश्वर मंदिर स्थित भगवान गुप्तेश्वर को जल का अभिषेक किया यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हंडिया   में कावड़ यात्रियों का स्वागत कर  कावड़ यात्रा में शामिल हुएषि मंत्री कमल पटेल ने किया सभी कावड़ियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया कावड़ यात्रा में हर हर महादेव जय महाकाल के नारों से हंडिया से लेकर हरदा नगर भगवान शंकर की भक्ति मैं नजर आया विश्व हिंदू परिषद एवं महिला संगठनों मैं इस कावड़ यात्रा में शामिल होकर कावड़ यात्रा को सफल बनाया हंडिया में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कंधे पर कावड़ उठा कर हर-हर महादेव के जयघोष लगाकर कावड़ यात्रा में शामिल हुए

बड़ा मंदिर चौक पर लगेगा राखी बाजार, दुकानों की नीलामी हुई

हरदा/ नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा राखी के त्यौहार के लिए अस्थाई तौर पर बड़ा मंदिर चौक पर राखी की दुकान की  नीलामी कर आवंटित की जाती है 25 जुलाई नगर पालिका परिषद कक्ष में नीलामी का आयोजन किया गया 28 भूखंडों के लिए नीलामी की प्रक्रिया की गई नीलामी की प्रक्रिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशन में शांति पूर्ण रुप से नीलामी संपन्न हुई   

नागरिक गण विद्युत के अपव्यय को रोकें और बिजली बचाएं


कृषि मंत्री श्री पटेल ने "उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य" अभियान के कार्यक्रम मैं की अपील 

     हरदा, पुराने जमाने में कहा जाता था कि "बिन पानी सब सून" और आज के जमाने में स्थिति यह है कि "बिन बिजली सब सून " । इसलिए बिजली के महत्व को समझें , और बिजली के अपव्यय को रोकें, क्योंकि बिजली की बचत भी बिजली के उत्पादन के बराबर ही महत्वपूर्ण है । यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा के जिला पंचायत सभाकक्ष में ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित "उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य" अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश का बिजली उत्पादन गत 8 वर्षों में लगभग 2 गुना हो गया है, साथ ही देश व प्रदेश में कृषि उत्पादन भी तेजी से बढ़ा है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन के अलावा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यगण भी मौजूद थे।

        कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत अभियान तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे कार्यक्रम प्रारंभ कर देश के आर्थिक व सामाजिक विकास को गति दी है । उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से स्वच्छ जल की आपूर्ति का सपना साकार हुआ है ।     

          इससे पूर्व कार्यक्रम में एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक श्री  विजय कानूनगो ने उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य अभियान व बिजली महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया।  उन्होंने कहा कि गत वर्षो में विद्युत क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री वतन खाड़े एवं श्री आर के अग्रवाल भी मौजूद थे।

खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने लिये

25 नमूनों में से 2 अमानक स्तर के पाये गये


हरदा /  खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को फरहत सराय मस्जिद के सामने स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर चॉकलेट, नमकीन, टोस्ट, फ्रायम्स इत्यादि के 12 नमूने लिए । इसी प्रकार विवेकानंद कॉम्प्लेक्स में स्थित दूध डेयरियों का निरीक्षण कर दूध, मावा, पनीर, घी, के 13 नमूने लिए गए, जिनकी मौके पर ही तुरंत जाँच नर्मदापुरम संभाग से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा की गई। कुल 25 नमूनों में से 02 नमूने अमानक स्तर के पाए गए। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रतिष्ठान पर खाद्य लाइसेंस की प्रति चस्पा करने और एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को प्रतिष्ठान पर विक्रय हेतु नही रखने के लिए निर्देशित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला में आम उपभोक्ता भी 10 रुपए प्रति खाद्य पदार्थ शुल्क देकर खाद्य पदार्थ की जाँच करा सकता है। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री  लववंशी व केमिस्ट श्री एन के प्रजापति उपस्थित थे।


समारोह पूर्वक मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस


 मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन होगा और प्रमुख सरकारी भवनों पर की जाएगी रोशनी

 हरदा  प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस गरिमा पूर्ण तरीके से व समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई । बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ विशेष समारोह पूर्वक मनाई जाए । बैठक में जिला स्तरीय आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियां की भी उन्होंने समीक्षा की तथा उपस्थित जिलाधिकारियों को इसके सम्बन्ध में दायित्व सौंपे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों मे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम ,सभी एसडीएम तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

         कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान पूर्वक कार्यक्रम स्थल तक लाने तथा उनके वहां बैठने की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम समाप्ति के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान पूर्वक उनके घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।  कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रमुख शासकीय भवनों व शासकीय कार्यालय भवनों पर रोशनी की व्यवस्था की जाए।

       कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर  आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी  जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित करें।

       बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम में पेयजल व्यवस्था का दायित्व नगर पालिका हरदा को सौंपा गया । बेरीकेटिंग के लिए बांस व बल्लीयों की व्यवस्था वन विभाग करेगा तथा बैठक व्यवस्था नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग करेंगे । स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे । कार्यक्रमों का चयन एक समिति द्वारा किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा पीटी प्रदर्शन भी किया जाएगा।  इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा तथा आकर्षक परेड भी आयोजित की जाएगी। परेड में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल , होमगार्ड, एनसीसी के साथ-साथ कोटवारों की टुकड़ी भी शामिल होगी। कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी तथा प्रभात फेरी के बाद विद्यार्थी जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।


 सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची व संबल योजना का लाभ दिलाया जाए

    हरदा , कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वे उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को निशुल्क व सस्ता खाद्यान्न  दिलाने के लिए निर्धारित पात्रता की श्रेणियों के सभी हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी कराएं। उन्होंने जिला श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वे संबल - 2 योजना के तहत पात्रता रखने वाले सभी मजदूरों को इस योजना के लिए पंजीबद्ध कराएं। उन्होंने इस कार्य के लिए विशेष अभियान प्रारंभ करने के निर्देश सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।

      कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला श्रम पदाधिकारी को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के लिए भी कहा, ताकि अधिक से अधिक मजदूर इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकें। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंकुर अभियान के तहत अपने विभाग के ग्रामीण कार्यालय परिसरों में पौधे लगवाएं तथा उनके फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड कराएं। उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि दिव्यांग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत कराने के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदन पोर्टल के माध्यम से जमा कराएं,  ताकि विद्यार्थियों को दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके। 

       कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि "हर घर तिरंगा अभियान" का व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा इस अभियान के तहत जिले के सभी घरों , निजी प्रतिष्ठानों एवं शासकीय कार्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राष्ट्र ध्वज तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने सभी स्कूलों, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में , सभी सरकारी अस्पतालों में इस अभियान के तहत राष्ट्रध्वज तिरंगा लगाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए ।

[हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्व सहायता समूह तैयार कर रहे हैं बांस के ध्वज स्टैंड

       ,


 हरदा/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत


 हर घर मे तिरंगा व्यस्थित तरीके से लगाया जाए, इसके लिए  बंसी एंपोरियम टिमरनी में स्व सहायता समूह एवम बांस शिल्प से जुड़े परिवारों द्वारा ध्वज स्टेंड तैयार किए जा रहे है । मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि अभी तक लगभग 70 हजार स्टेंड तैयार कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की इस पहल से एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत चयनित बांस उत्पादों को भी बढ़ावा मिल रहा है,साथ ही बांस शिल्पकारों को रोजगार प्राप्त हो रहा है।

[: 

खिरकिया विकासखण्ड में उप सरपंच निर्वाचन हेतु नवगठित पंचायतों के सम्मेलन आज

हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के निर्वाचन की कार्यवाही 26 जुलाई को होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि ग्राम पंचायतों के उपसरपंच पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11ः30 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 12 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12ः30 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12ः30 से 1 बजे तक मतदान होगा तथा 1 बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी।


*पिछले 24 घंटों में जिले में 13.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई*

हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 13.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 20.3 मि.मी., टिमरनी में 16.8 मि.मी., खिरकिया में 3.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 915 मि.मी., टिमरनी में 1137 मि.मी., खिरकिया में 550.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 867.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 25 जुलाई तक 382.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 25 जुलाई तक हरदा तहसील में 426.1 मि.मी., टिमरनी में 407.5 मि.मी., खिरकिया में 314.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।


जिला जेल में बंदियों को 22 अगस्त से दिया जाएगा रोजगार मूलक प्रशिक्षण


हरदा / जिला जेल हरदा में बंदियों को 22 अगस्त से व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार जिला जेल में बंदियों को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिये जाने के लिये शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा तथा प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र अतरसमा के प्रशिक्षकों की सहमति प्राप्त की गई है। यह प्रशिक्षण दो माह की अवधि का होगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण अधिकारी श्री नरेन्द्र बिले द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रशिक्षण अधिकारी श्री के.आर. नागोरे द्वारा डोमेस्टीक इलेक्ट्रीक तथा प्रशिक्षक सुश्री मोनिका सराटे द्वारा सिलाई एवं कड़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


पौधरोपण महाअभियान 28 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा

हरदा / अंकुर कार्यक्रम में शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों और स्वैछिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक प्रदेशव्यापी पौध-रोपण महा-अभियान चलाया जाएगा। इस अवधि में हरदा जिले में भी पौधरोपण महाभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिये 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पौध-रोपण अभियान का सतत् समन्वय, अनुश्रवण और मॉनिटरिंग करते हुए जन-भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान जिले के सभी शासकीय कार्यालय भवन, सार्वजनिक उपक्रम, औद्योगिक प्रतिष्ठान के कार्यालयों के प्रांगण में पौधरोपण किया जा सकेगा। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी, छात्रावास, पंचायत आदि के परिसरों के साथ उपलब्ध अन्य शासकीय एवं वन्य भूमि पर भी पौध-रोपण किया जा सकेगा।

  जिले के अशासकीय संगठन, समुदाय आधारित संगठन और निजी संगठनों को अभियान से जोड़ते हुए उनके परिसरों और अन्य उपयुक्त स्थलों पर पौध-रोपण करवाया जाएगा । पौधों की व्यवस्था संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा स्वयं की जायेगी। वन, उद्यानिकी और कृषि विभाग की नर्सरी में उपलब्ध पौधों का उपयोग प्रचलित नियमानुसार किया जाएगा। रोपित पौधों की सुरक्षा, सिंचाई एवं देखभाल की जिम्मेदारी पौधरोपण करने वाले संबंधित व्यक्ति, संगठन अथवा शासकीय संस्था की होगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने कार्यालय में पदस्थ प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी का पंजीयन करा कर पौधरोपण कराएं तथा अंकुर कार्यक्रम में प्रतिभागियों, शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों एवं स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से पौधरोपण कराते हुए वायुदूत एप पर पंजीयन कराया जाए। 

वायुदूत-अंकुर एप पर डाउनलोड होगी पौधे की फोटो

अभियान से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किये गये पौध-रोपण का पंजीयन वायुदूत-अंकुर एप पर किया जाकर रोपित पौधों का फोटो अपलोड किया जाएगा। एप गूगल प्ले-स्टोर अथवा एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रतिभागियों द्वारा पौध-रोपण के 30 दिन बाद वायुदूत-अंकुर एप पर रोपित पौधे की द्वितीय फोटो अपलोड करने पर सहभागिता प्रमाण-पत्र एप से डाउनलोड किया जा सकेगा।

Popular posts from this blog