आज दिव्य कावड़ यात्रा का आयोजन
हरदा। श्रावण मास में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य दिव्य कावड़ यात्रा का आयोजन 25 जुलाई 2022 दिन सोमवार को किया गया है। विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति कावड़ यात्रा हंडिया महादेव मंदिर से शुरू होकर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर हरदा में संपन्न होगी। 25 जुलाई को प्रातः 6 बजे प्रताप टॉकीज से हंडिया प्रस्थान के लिए वाहन सुविधा रहेगी। प्रातः 9 बजे से हंडिया से कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी, शाम 4 बजे साईं मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी। शाम 7 बजे भव्य दिव्य कावड़ यात्रा का समापन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर हरदा में होगा। भक्तों से अपील की गई है कि लाल, केसरिया, पीले वस्त्र धारण कर इस यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को सफल और सुखमय बनाएं।अन्य जानकारी के लिए संपर्क करे 8962392554,7222943232,9926334506
टिमरनी विकासखण्ड में उप सरपंच निर्वाचन हेतु नवगठित पंचायतों के सम्मेलन आज
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार टिमरनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के निर्वाचन की कार्यवाही 25 जुलाई को होगी। इसके अलावा खिरकिया विकासखण्ड की पंचायतों में 26 जुलाई को उप सरपंच निर्वाचन की कार्यवाही होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि ग्राम पंचायतों के उपसरपंच पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11ः30 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 12 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12ः30 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12ः30 से 1 बजे तक मतदान होगा तथा 1 बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी।
पिछले 24 घंटों में जिले में 107.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई
हरदा / जिले में गत चौबीस घंटों में 107.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 151.6 मि.मी., टिमरनी में 127.6 मि.मी., खिरकिया में 44.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 894.7 मि.मी., टिमरनी में 1120.2 मि.मी., खिरकिया में 547.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 854.1 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 24 जुलाई तक 371.7 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 24 जुलाई तक हरदा तहसील में 418.5 मि.मी., टिमरनी में 394.9 मि.मी., खिरकिया में 301.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
27 जुलाई को वैक्सीनेशन महाअभियान में लगाया जावेगा निःशुल्क प्रिकॉशन डोज
हरदा/ कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 27 जुलाई को जनभागीदारी द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि महाअभियान के तहत सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ, निजी एवं शासकीय बड़े कार्यालय, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, स्कूलों एवं कॉलेजों में प्रिकॉशन डोज हेतु विशेष टीकाकरण केम्प आयोजित किये जावेंगे। उन्होने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त नागरिक, जिन्होने कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरान्त 6 माह अर्थात 26 सप्ताह की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी नागरिक कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज के लिये पात्र होंगे। उन्होने बताया कि जिन हितग्राहियो को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है, प्रिकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जावेगी अर्थात कोविशील्ड से टीकाकृत हितग्राही को कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन से टीकाकृत हितग्राही को कोवैक्सीन दी जावेगी।
उन्होने बताया कि जिले की प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था जिला चिकित्सालय हरदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे कोविड-19 टीकाकरण सत्र प्रतिदिन शासकीय अवकाश एवं रविवार को छोडकर आयोजित किये जा रहे हैं। नियमित टीकाकरण के सत्र मंगलवार एवं शुक्रवार को यथावत आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों में जाकर कोविड-19 टीके का प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।