मेजर श्री रापरिया 23 जुलाई को भर्ती रैली के उम्मीदवारों को देंगे व्याख्यान

हरदा / कर्नल निर्देशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मेजर आशीष रापरिया सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से 23 जुलाई को जिले में रैली स्थल का दौरा करेंगे तथा रैली के उम्मीदवारों को व्याख्यान देंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने व्याख्यान कार्यक्रम के लिये अपर कलेक्टर हरदा श्री जे.पी. सैयाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होने व्याख्यान स्थल का चयन कर आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री राम कुमार शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह सिलोटे तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव को दायित्व सौंपा है। व्याख्यान स्थल पर छात्रों की व्यवस्था का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, प्राचार्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा तथा प्राचार्य आईटीआई हरदा व रहटगांव को सौंपा गया है। कलेक्टर श्री गर्ग ने मेजर श्री रापरिया के लाईजनिंग अधिकारी के लिये जिला खेल अधिकारी हरदा को दायित्व सौंपा है। 


अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

हरदा / आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध शुक्रवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी सावित्रीबाई बैरागढ़, शांतिबाई पोखरनी, मोहन गोयत तथा अनुसुईया मुहालकला से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान 13 लीटर हाथ भट्टी तथा देशी मदिरा 2.70 लीटर जप्त की गई है। प्रकरणों में 4 लोगों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। 


ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी का पंजीयन 18 जुलाई से होगी

हरदा / किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान हित में लिये गये निर्णय अनुसार 18 जुलाई से ग्रीष्मकालीन मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो जायेगा। किसानों के पंजीयन के लिये राज्य सूचना केन्द्र को सभी आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिए गए हैं। पंजीयन कार्य 18 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक किया जायेगा।

मंत्री श्री पटेल ने बताया है कि ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 30 जिलों नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खण्डवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मण्डला, शिवपुरी और अशोकनगर में होगी। उन्होंने बताया कि उड़द की खरीदी जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मण्डला, उमरिया और सिवनी सहित 9 जिलों में की जायेगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि किसान हित में लिये गये निर्णयों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन कर लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।


उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी

जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को होगा

हरदा/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण के लिए 24 जुलाई, द्वितीय चरण के लिए 25 जुलाई और तृतीय चरण के लिए 26 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा। इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण 27 जुलाई और द्वितीय चरण के लिए 28 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा।


बिजली बिल बकाया के एसएमएस से रहें सावधान

राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय ने की एडवाइजरी जारी

हरदा / उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी से मिलते-जुलते नाम से विद्युत बिल बकाया होने के एसएमएस अथवा मेसेज मिल रहे हैं, जिसमें पिछले माह का बिजली बिल न भरने के कारण बिजली कनेक्शन कटने का लेख होता है, एवं कनेक्शन जारी रखने के लिए तत्काल कुछ नंबरों पर संपर्क करने के लिए बताया जाता है । राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय ने इन धोखाधडी वाले मेसेज से सावधान रहने के लिये एडवाइजरी जारी की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल ने बताया कि आजकल ऐसा देखने में आ रहा है कि, लोगो को विद्युत विभाग के नाम से अनजान मोबाइल नंबरो द्वारा बिल बकाया होने का मेसेज भेजा जाता है, जिसमें पिछले माह का बिजली का बिल बकाया होने से बिजली कनेक्शन काट देने का लेख होता है और बिजली कनेक्शन जारी रखने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी से संपर्क करने के लिए एक फोन नंबर लिखा होता है। प्राप्तकर्ता ऐसा मेसेज देखकर दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल करता है तो कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति अथवा ठग अपने आप को विद्युत विभाग का अधिकारी बताता है एवं विद्युत कनेक्शन जारी रखने के लिए विद्युत विभाग की मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से तत्काल ऑनलाइन बिल भरने का सुझाव देता है और एक एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर इंस्टाल करने को कहता है। उपभोक्ता घबराहट में ठग द्वारा बताए गए एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर इंस्टाल कर लेता है, जो वास्तव में एक रिमोट एक्सेस एप या स्क्रीन शेयरिंग एप होता है जैसे एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीम व्यूअर, आदि। इन एप्स के माध्यम से कोई भी दूरस्थ व्यक्ति आपके मोबाइल को एक्सेस कर नियंत्रित कर सकता है। एप इंस्टाल करने के बाद ठग, पीड़ित से एप में दर्शाया गया कोड मांगता है जो आपके मोबाइल का एक्सेस कोड होता है। एक्सेस कोड मिलने के बाद ठग का आपके मोबाइल पर नियंत्रण हो जाता है, जिसके बाद ठग पीडित के मोबाइल का प्रयोग कर पीडित के बैंक अकाउंट से रूपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है। इस प्रकार लोगों से बिजली बिल बकाया होने के फ्रॉड मेसेज द्वारा बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखाकर लगातार ठगी की जा रही है।*यह रखें सावधानी*

कोई भी मेसेज प्राप्त होने पर ध्यान दें कि मेसेज कहाँ से आया है। बिजली विभाग या कोई भी अन्य विभाग सामान्यतः 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को मेसेज नहीं भेजते हैं। फोन पर किसी के कहने पर या मेसेज में दिए गए लिंक के माध्यम से अपने मोबाइल पर कोई भी एप इंस्टाल न करें। फोन पर बताए गए किसी खाते, मोबाइल नंबर या एप पर पेमेंट न करें। नजदीकी विद्युत वितरण कार्यालय में जाकर तस्दीक कर लें कि उनका ऑफिशियल एप कौन सा है, सिर्फ उसी ऐप से बिजली के बकाया बिल का भुगतान करें। फोन पर किसी के साथ अपनी व्यक्तिगत एवं गोपनीय जानकारियां साझा न करें तथा यदि आपके साथ कोई सायबर फ्रॉड होता है तो उसकी शिकायत www.cybercrime.gov.in अपने नजदीकी पुलिस थाने में या अथवा टोल फ्री नम्बर 1930 पर करें।


 


मतगणना समाप्ति तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक बंद रहेंगी मदिरा दुकानें

कलेक्टर श्री गर्ग ने शुष्क दिवस घोषित किया

हरदा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरदा श्री ऋषि गर्ग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत जिले के नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद हरदा, नगर परिषद टिमरनी, खिरकिया व सिराली की भौगोलिक सीमाओं में शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्रों की समस्त देशी एवं विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं एम्बी वाईन शॉप मतगणना की समाप्ति एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक की अवधि तक बंद रहेगी। इस अवधि में मदिरा क

क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Popular posts from this blog