यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के चालान बनाए जाएं
हरदा, गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहनों के चालान बनाए जाएं । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडे तथा यातायात प्रभारी सुश्री वर्षा गौर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि यातायात पुलिस नियमित रूप से शहरी क्षेत्र में भ्रमण करें और यातायात में बाधक बनने वाले वाहनों को मार्ग से हटवाए । उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव को निर्देश दिए कि शहर के मुख्य मार्गों पर खड़े आवारा मवेशियों को हटाया जाए और उन्हें पकड़ कर कांजी हाउस भिजवाया जाए । कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि शहर में जहां भी स्पीड ब्रेकर निर्माण की आवश्यकता है वहां स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
हरदा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडे व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्री जेपी लववंशी निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक सैंपल लेकर उनकी प्रयोगशाला में जांच कराएं तथा अमानक पाए गए सैंपल के मामले में संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करें । श्री लववंशी ने बताया कि मई माह में उन्होंने सिराली साईं मंदिर तथा हरदा के गुर्जर बोर्डिंग मंदिर के सामने बिकने वाले प्रसाद ,मिठाई व घी जैसी सामग्री के लगभग 20 सैंपल लेकर जांच कराई है। सैंपल की रिपोर्ट आने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विगत नवंबर माह में मिलावट से मुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया था। इस अभियान के तहत अब तक 300 से अधिक नमूने खाद्य पदार्थों के लिए गए जिनमें से 51 नमूने अमानक स्तर के पाए गए। संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक खाद्य पदार्थों के 427 व्यापारियों के लाइसेंस बनवाए गए हैं तथा 3343 के रजिस्ट्रेशन करवाएं जा चुके हैं।
[अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों को पात्रता
अनुसार राहत दिलवाएं
हरदा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में पीड़ित व्यक्तियों को पात्रता अनुसार राहत दिलाने की व्यवस्था की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडे जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री सी पी सोनी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जिला संयोजक श्री सोनी ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में से अनुसूचित जाति के 21 पीड़ित व्यक्तियों को 24.10 लाख रुपए की मदद दिलाई गई है । इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के 7 व्यक्तियों को 13.45 लाख रुपए की राहत दिलाई गई है। इस तरह कुल 28 मामलों में 37.55 लाख रुपए की राहत पीड़ित पक्ष को दिलाई गई है।
नगर परिषद सिराली द्वारा
मतदाता जागरूकता अभियान
सिराली/मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण कार लोगों को जागरूकता का कार्य नगर पंचायत सिराली द्वारा किया गया
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वार्ड का विकास मेरी प्रमुखता-राजकुमार टॉक
हरदा,/नगर पालिका चुनाव 2022 के चुनावी समर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजकुमार टॉक उर्फ राजू टॉक, जनता की सेवा के लिए एवं वार्ड के विकास के लिए चुनाव मैदान में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं राजकुमार टाक स्थानीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड के विकास कराना ही इनकी प्रमुखता है पूर्व कार्यकाल के पार्षदों ने वार्ड का विकास कराने में कोई रुचि नहीं ली इसलिए राजकुमार टाक उर्फ राजू टाक चुनाव मैदान में वार्ड की समस्या और वार्ड के लोगों के आशीर्वाद के बलबूते पर चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं वार्ड वासियों से निवेदन कर रहे हैं कि मुझे एक मौका अवश्य दें अब किसी की अर्दली नहीं अब चुनाव मैदान में निर्दलीय,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिले के सभी तालासंचालक श्री राय ने जल संरक्षण व संवर्द्धन के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की
हरदा / भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संचालक श्री प्रवीण कुमार राय ने गुरूवार को हरदा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नेशनल वाटर मिशन के तहत संचालित जल शक्ति अभियान के ‘‘कैच द रैन’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण व संवर्द्धन के लिये किये गये कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जल शक्ति अभियान के तहत कार्यरत वैज्ञानिक श्री पराग कश्यप भी मौजूद थे। संचालक श्री राय ने बैठक में निर्देश दिये कि जिले में जो भी जल संरचनाएं पूर्व से निर्मित है या नई बनाई जा रही है, उन्हें जियो टेग किया जाए। साथ ही उनके फोटो जल शक्ति अभियान के पोर्टल पर अपलोड किये जायें। बैठक में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, वनमण्डलाधिकारी श्री अंकित पाण्डे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की कार्यपालन यंत्री श्रीमती प्रियंका मैहरा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री व उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने भी जल संरक्षण के संबंध में उनके विभाग द्वारा किये गये कार्यों का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बैठक में बताया कि जिले में रोजगार गारंटी योजना के साथ-साथ 15 वें वित्त आयोग तथा जनभागीदारी से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 अमृत सरोवर तालाब स्वीकृत किये गये है। इनमें हरदा विकासखण्ड में 28, खिरकिया में 25 व टिमरनी में 22 तालाब शामिल हैं। उन्होने बताया कि इनमें से अधिकांश में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जो शेष रह गये है वे आदर्श आचरण संहिता हटने के बाद प्रारंभ किये जायेंगे। उन्होने बताया कि इसके अलावा किसानों को भी उनके खेतों में छोटे तालाब बनाने के लिये प्रेरित किया गया है, जिसके कारण पिछले दिनों हरदा विकासखण्ड में 16 तथा टिमरनी विकासखण्ड में 16 तालाबों सहित कुल 32 तालाब बनाये गये है। इसके अलावा वर्षा का पानी रोकने के लिये स्टॉप डेम व कन्टूर ट्रेन्च जैसे कार्य भी मनरेगा के तहत कराये गये है। उन्होने बताया कि मनरेगा योजना के तहत जिले में मेढ़ बंधान के 274 कार्य कराये गये है, जिससे कि खेत का पानी व मिट्टी खेत में ही रूकी रहे।
जल शक्ति अभियान के तहत भारत सरकार में कार्यरत वैज्ञानिक श्री कश्यप ने बैठक में कहा कि शासकीय आवासों तथा सभी शासकीय कार्यालयों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य किया जाए ताकि वर्षा का जल बेकार न जाए। उन्होने कहा कि सभी जल संरचनाओं के आसपास पौध रोपण कराया जाए और जिला स्तर पर एक जल शक्ति केन्द्र कार्यालय स्थापित किया जाए। श्री कश्यप ने जल शक्ति अभियान से संबंधित विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिये भी कहा। वनमण्डलाधिकारी श्री अंकित पाण्डे ने बैठक में बताया कि वन क्षेत्र में भी मनरेगा योजना के तहत जल ग्रहण संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही वन क्षेत्र में पौधरोपण के माध्यम से भी जल संरक्षण किया जा रहा है।
कार्यपालन यंत्री श्रीमती मेहरा ने अपने प्रेजेन्टेशन में बताया कि जल संसाधन विभाग व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा मनरेगा के तहत बनवाये गये तालाबों के अलावा बलराम तालाब योजना के तहत भी किसानों के खेतों में कुल 32 तालाब बनवाये गये है। उपसंचालक कृषि श्री चन्द्रावत ने बैठक में बताया कि किसानों को खेतों में तालाब बनाने के लाभ के बारे में बताया गया है तथा उन्हें खेतों में नरवाई न जलाने की समझाईश भी समय-समय पर दी जाती है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने में आ रहे है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि शासकीय कार्यालयों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगवाये गये है तथा हेण्डपम्पों के आसपास सोख्ता गड्ढे तैयार कराये गये है, जिससे कि पानी व्यर्थ न जाए और जल स्तर बढ़ाने के उपयोग में आये।
4 जुलाई शाम से शहरी क्षेत्र में मतदान समाप्ति तक शराब दुकानें बंद रहेंगी
कलेक्टर श्री गर्ग ने शुष्क दिवस घोषित करने संबंधी आदेश जारी किय
हरदाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरदा श्री ऋषि गर्ग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान हरदा जिले की भौगोलिक सीमाओं में शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्र जिसमें चुनाव हो रहा है और उसकी सीमा से लगे ग्राम पंचायतों में स्थित दुकानों में तथा नगर से निकलने वाले राज्य राजमार्ग, मुख्य जिला सड़क से दोनों सीमा से बाहर 3 कि.मी. की दूरी तक में स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकानें व एम्बी वाईन शॉप मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात 4 जुलाई की सायं 5 बजे से 6 जुलाई को मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी। इस अवधि में मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
ये दुकानें शुष्क दिवस के तहत बंद रहेंगी
जारी आदेश अनुसार वृत हरदा अंतर्गत कम्पोजिट मदिरा दुकान हरदा क्रमांक 1, हरदा सिटी हरदा, छीपानेर रोड़ हरदा, हरदा क्रमांक 2, सुभाष वार्ड हरदा, नेमावर रोड़ हरदा तथा एम्बी वाईन शॉप हरदा के लिये शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके अलावा वृत टिमरनी के अंतर्गत कम्पोजिट देशी व विदेशी मदिरा दुकानें तथा वृत खिरकिया के अंतर्गत कम्पोजिट देशी व विदेशी मदिरा दुकान सिराली, कम्पोजिट देशी व विदेशी मदिरा दुकान खिरकिया तथा छीपाबड़ के लिये शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इन दुकानों को रहेगी शुष्क दिवस से छूट
शुष्क दिवस की अवधि में प्रतिबंध से मुक्त मदिरा दुकानों यथा टेमागांव, रहटगांव, मांदला, चारूवा एवं पोखरनी को नियमानुसार आवश्यक मदिरा की आपूर्ति की जा सकेगी।
खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच के लिये जाँच दल गठित
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों का जाँच दल गठित किया है। इस जाँच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, निरीक्षक नापतौल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा कृषि उपज से संबंधित जाँचों के लिये निरीक्षक कृषि उपज मण्डी को शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि संबंधित तहसील के तहसीलदार जाँच दल को सहयोग प्रदान करेंगे। जाँच दल प्रत्येक सप्ताहांत में 1 दिन संयुक्त रूप से जाँच करेगा एवं की गई जाँच का प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी को देगा। जाँच दल समय-समय पर की गई जाँचों से कलेक्टर श्री गर्ग को अवगत कराएगा।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को होगी
हरदा / मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल एवं इन्दौर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई 2022 को होगी। श्रम पदाधिकारी हरदा ने बताया कि यह परीक्षा जिला मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में आयोजित होगी। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र श्रमोदय पोर्टल http://shramodayvidyalay.mp.gov.in/ तथा ओपन स्कूल के पोर्टल mpsos.nic.in पर उपलब्ध लिंक http://14.99.226.202/cmr/ से डाउनलोड कर सकते है। उन्होने जिले के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे परीक्षा के लिये निर्धारित दिनांक 3 जुलाई रविवार को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के लिये निर्धारित समय से 1 घण्टे पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो। परीक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये कलेक्टर परिसर के कक्ष क्रमांक 35 में स्थित श्रम पदाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
बाल संरक्षण अभियान के संबंध में पैरालीगल वॉलेंटियर्स की बैठक सम्पन्न
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित मासिक कार्ययोजना के अनुसार 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा बाल संवर्द्धन एवं संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध बुधवार को ए.डी.आर. सेंटर हरदा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री गुप्ता द्वारा पैरालीगल वॉलेंटियर्स को निर्देश्ति किया गया कि शाला त्यागी बच्चों को तथा दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों के विद्यालय में प्रवेश के लिए अभियान चलाये और शाला त्यागी बच्चों को विद्यालयों में पुनः प्रवेश के लिए प्रेरित करें। बैठक में पैरागल वॉलेंटियर्स से चर्चा कर अभियान को सफल बनाये जाने व आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने व जागरूकता प्रदान किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी उपस्थित थे।
ब्रेक डांस अकादमी के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम 13 जुलाई को होगा
हरदा 30 जून 2022/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग पेरिस ओलिंपिक 2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस के लिए अकादमी शुरू करने पर विचार कर रहा है। प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे। संयुक्त संचालक, खेल एवं युवा कल्याण ने बताया कि विभाग द्वारा ब्रेक डांस के लिए द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर जुलाई माह में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें भोपाल जोन के अंतर्गत हरदा सहित भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम् व बैतूल के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम 13 जुलाई को आयोजित होगा।सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी की आयु 1 जुलाई 2022 की स्थिति में 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य है। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं।
अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
हरदा/ आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध बुधवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी विजय खेड़ीपुरा हरदा, हरिओम बघवाड़, रेखा पीपल्या एवं डंपिंग ग्राउण्ड के पास खेड़ीपुरा हरदा, नाले किनारे बिच्छापुर तथा नाले किनारे झाड़ियों पीपल्या से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौैरान 10 लीटर हाथ भट्टी, 2.16 लीटर देशी मदिरा एवं 1380 किलो महुआ लाहन जप्त की गई है। प्रकरणों में 3 व्यक्तियों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जप्तशुदा अवैध शराब एवं महुआ लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 98284 रूपये है।
जिले में गत 24 घंटों में 8.2 मि.मी. हुई औसत वर्ष
हरदा / जिले में गत चौबीस घंटों में 8.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 7.6 मि.मी., टिमरनी में 4.6 मि.मी., खिरकिया में 12.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 137.8 मि.मी., टिमरनी में 111 मि.मी., खिरकिया में 113 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 120.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 30 जून तक 184.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 30 जून तक हरदा तहसील में 232.6 मि.मी., टिमरनी में 244.9 मि.मी., खिरकिया में 76 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 3 हजार रूपये इनाम घोषित
हरदा / पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी प्रदुमन पिता बालकृष्ण धाड़से निवासी ग्राम डगावाशंकर थाना सिराली जिला हरदा की गिरफ्तारी के लिये 3 हजार रूपये की उद्घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति आरोपी प्रदुमन धाड़से को गिरफ्तार करवाएगा अथवा ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 3 हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।