मतदान केंद्रों पर 2-2 छाते और तिरपाल की व्यवस्था करने का निर्देश

हरदा/ दैनिक म्हारो स्वदेश/आगामी 6 जुलाई को हरदा जिले के चारों नगरीय निकाय खिरकिया, टिमरनी, हरदा व सिराली में मतदान होगा । वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने चारों नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए दो दो बड़े छातों की व्यवस्था की जाए,  साथ ही मतदान केंद्रों के बाहर लगाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था भी की जाए, ताकि बरसात होने पर मतदान केंद्र के बाहर खड़े मतदाता भीगें नही।


ई.वी.एम. मशीन संचालन के बारे में बताया

दैनिक म्हारो स्वदेश
दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा / नगरी निकाय निर्वाचन के तहत हरदा में 6 जुलाई को मतदान संपन्न होगा। इससे पूर्व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और मतदाताओं को ईवीएम मशीन संचालन की प्रक्रिया के बारे में समझाया जा रहा है। 

    इसी क्रम में हरदा के वार्ड क्रमांक 2 के मतदान केंद्र क्रमांक 1, 2 और 3 मे नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा मतदाताओ को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संचालन के बारे में बताया गया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 10 में जैन मंदिर के पास स्थित आँगनवाड़ी केंद्र मे भी नगर पालिका के कर्मचारियों ने मतदाताओ को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया समझाई गयी।


टिमरनी में मानव श्रृंखला व कलश यात्रा के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र टिमरनी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा आयोजित की गई। यह यात्रा स्थानीय रेन बसेरा से प्रारंभ होकर  रैनबसेरा रोड, न्यू मार्केट स्टेशन चौराहा होते हुए  सम्पन्न हुई। मतदाता जागरूकता नारों के साथ आयोजित यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर पहुंची वहां एक मानव श्रृंखला बनाई गई। इसके अलावा मतदाता जागरूकता कलश यात्रा भी आयोजित की गई। इस दौरान नागरिकों  को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाकर मतदान करने के किये प्रेरित किया गया।    

      आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका से सामुदायिक संगठक श्रीमती शिखा दुबे श्रीमती प्रीति पाल का महिला बाल विकास से सुपरवाइजर सुश्री संगीता राजपूत, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्वयक अनुपम भारद्वाज टिमरनी नगर विकास प्रस्फुटन समिति से हरीश गोहिया उपस्थित रहे।



ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर का समापन कार्यक्रम सम्पन्न

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा / मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग जिला हरदा द्वारा 22 मई से 20 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विकासखंड स्तर पर 2 खेल एवं जिला स्तर पर 4 खेल हैण्डबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, व्हालीवाल, एवं कराते का आयोजन किया गया। विकासखंड समन्वयक सुश्री सलमा खान ने बताया कि विकासखंड टिमरनी में 237, खिरकिया में 150 एवं हरदा विकासखंड में 260 कुल 647 जिले में खिलाड़ियों ने प्रषिक्षण प्राप्त किया। 

षिविर के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई को भी आवष्यक बताया। उन्होने कहा कि यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ है तभी आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। सहायक संचालक, षिक्षा विभाग हरदा श्री डी.एस. रघुवंषी एवं प्राचार्य, शासकीय महात्मा गांधी उ.मा.वि. हरदा श्री बी.एन. शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिदिन खेल की बारीकियां सीखने एवं अपनी प्रतिभा को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने प्रषिक्षण प्रदान करने वाले प्रषिक्षकों को खेल सामग्री एवं खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2022 में हैण्डबॉल के 2 बालक एवं 1 बालिका खिलाड़ी एवं सबजूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल बालिका खेल प्रतियोगिता 2022 में 7 बालिका खिलाड़ियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनआईएस खेल प्रषिक्षक श्री विकास पाण्डेय, श्री संदीप सौदे, श्री आनंद तिवारी, श्री अजय पुरविया, कु. षिवानी पवारे एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। 


अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

हरदादैनिक म्हारो स्वदेश/ आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध गुरूवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी पिंकीबाई खेड़ीपुरा हरदा, राजन साल्याखेड़ी, रामबाई रोलगांव एवं नाले किनारे उड़ा, नाले किनारे साल्याखेड़ी तथा नाले किनारे रोलगांव से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौैरान 24 लीटर हाथ भट्टी एवं 970 किलो महुआ लाहन जप्त की गई है। प्रकरणों में 3 व्यक्तियों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जप्तशुदा अवैध शराब एवं महुआ लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 70300 रूपये है।


जिले में गत 24 घंटों में नहीं हुई बारिश

हरदा/ जिले की किसी भी तहसील में गत चौबीस घंटों में वर्षा दर्ज नहीं की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 150.5 मि.मी., टिमरनी में 124.8 मि.मी., खिरकिया में 116.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 130.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 2 जुलाई तक 184.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 2 जुलाई तक हरदा तहसील में 232.6 मि.मी., टिमरनी में 244.9 मि.मी., खिरकिया में 76 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

Popular posts from this blog