अमृत महोत्सव में 18 से अधिक आयु के युवाओं को निःशुल्क लगेंगे प्रिकॉशन डोज
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज अब निःशुल्क लगाया जाना है। इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ 21 जुलाई को किया जाएगा। जिन युवाओं ने कोविड वैक्सीन के दो डोज लगवा लिये है तथा उन्हें 6 माह की अवधि पूर्ण हो चुकी है, ऐसे युवा प्रिकॉशन डोज के लिये पात्र होंगे। जिन्हें दो डोज कोवैक्सीन के लग चुके है, उन्हें प्रिकॉशन डोज में भी कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। इसी तरह जिन्हें दो डोज कोविशील्ड के लग चुके है, उन्हें प्रिकॉशन डोज में भी कोविशील्ड ही लगाई जाएगी। कोविड अमृत महोत्सव के दौरान 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर व 28 सितम्बर को वैक्सीनेशन महाभियान आयोजित किया जाएगा। इस दौरान निजी व शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर विशेष टीकाकरण कैम्प लगाए जायेंगे तथा टीकाकृत व्यक्तियों को टीकाकरण प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त
हरदा/ जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहायक अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सुश्री श्रुति अग्रवाल तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति की नियुक्ति की गई है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये कार्यक्रम निर्धारित
हरदा / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार हरदा एवं टिमरनी जनपद में 27 जुलाई बुधवार को तथा खिरकिया में 28 जुलाई गुरूवार को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 11ः30 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12ः30 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12ः30 से 1 बजे तक मतदान तथा 1ः30 बजे तक मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है।
जनपद उपाध्यक्ष निर्वाचन का कार्यक्रम
जनपद उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार हरदा एवं टिमरनी जनपद में 27 जुलाई बुधवार को तथा खिरकिया में 28 जुलाई गुरूवार को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग ने बताया कि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 2 बजे से प्रातः 2ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 3ः30 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 4ः30 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 4ः30 से 5 बजे तक मतदान तथा 5 बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है।
जनपद पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त
हरदा/ जिले की तीनों जनपद पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पीठासीन अधिकारी एवं सहायक अधिकारी की नियुक्ति की है। जारी आदेश अनुसार 27 जुलाई को जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिये होने वाले निर्वाचन के लिये हरदा विकासखण्ड के लिये पीठासीन अधिकारी एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल को बनाया गया है। इनके सहायक अधिकारी के रूप में जनपद हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवानसिंह मवासे की नियुक्ति की गई है। इसी तरह टिमरनी विकासखण्ड के लिये पीठासीन अधिकारी एसडीएम टिमरनी श्री महेश कुमार बड़ोले को बनाया गया है। इनके सहायक अधिकारी के रूप में जनपद टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक उइके की नियुक्ति की गई है, जबकि 28 जुलाई को विकासखण्ड खिरकिया में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा को बनाया गया है। इनके सहायक अधिकारी के रूप में तहसीलदार खिरकिया श्रीमती अर्चना शर्मा की नियुक्ति की गई है।
उप सरपंच के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित*
हरदा में 24, टिमरनी में 25 व खिरकिया में 26 जुलाई को चुने जाएंगे उपसरपंच
हरदा/ जिले की ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के निर्वाचन के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार हरदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के निर्वाचन की कार्यवाही 24 जुलाई को, टिमरनी विकासखण्ड में 25 जुलाई तथा खिरकिया विकासखण्ड की पंचायतों में 26 जुलाई को होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि ग्राम पंचायतों उपसरपंच पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 11ः30 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12ः30 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12ः30 से 1 बजे तक मतदान होगा तथा 1 बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी।
अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई
हरदा / महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है। जिला संयोजक श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के द्वारा नवीन छात्रवृत्ति या नवीनीकरण के लिये आवेदन नहीं किये गये है, वे 29 जुलाई तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करा सकते है। यह आवेदन एमपी टास पोर्टल व एनआईसी 2.0 पोर्टल पर जमा किये जा सकते है।
पिछले 24 घंटों में जिले में 25.1 मि.मी. औसत वर्षा हुई
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 25.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 16.5 मि.मी., टिमरनी में 34.6 मि.मी., खिरकिया में 24.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 717.7 मि.मी., टिमरनी में 965 मि.मी., खिरकिया में 489.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 724.1 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 19 जुलाई तक 245.1 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 19 जुलाई तक हरदा तहसील में 317.4 मि.मी., टिमरनी में 276.1 मि.मी., खिरकिया में 141.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
फसल बीमा प्रचार-प्रसार रथों को कृषि मंत्री श्री पटेल ने दिखाई हरी झण्डी
वन ग्रामों के किसानों को भी मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ
हरदा/ किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि देश में पहली बार मध्यप्रदेश में वन ग्रामों के छोटे किसानों को भी फसल बीमा योजना का लाभ राज्य सरकार दिलाने जा रही है। श्री पटेल आज भोपाल से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये तैयार किये गये रथों को झण्डी दिखा कर रवाना कर रहे थे। श्री पटेल ने किसानों से निर्धारित न्यूनतम बीमा राशि जमा करा कर अपनी फसलों का बीमा करवाने की अपील की।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों से अवगत कराने के लिये आज रवाना किये गये प्रचार रथों द्वारा गाँव-गाँव किसानों को जागरूक किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में किसानों, विशेषकर छोटे कृषक और वन ग्राम के कृषकों को फसलों की क्षति होने पर नुकसान की भरपाई के लिये बीमा योजना से लाभान्वित करने के समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। ये प्रचार रथ 52 जिलों की सभी पंचायतों में आगामी एक माह तक संगोष्ठियों, पाठशाला और किसान चौपाल के माध्यम से फसल बीमा योजना की प्रक्रिया और लाभों से किसानों को अवगत करायेंगे। प्रचार रथों द्वारा शत-प्रतिशत किसानों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा, जिससे कोई भी किसान योजना की जानकारी तथा बीमा के लाभ से वंचित न हो।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में प्रचार-प्रसार के लिये जिला प्रशासन से समन्वय कर प्रचार रथ भ्रमण की रूपरेखा बनाई गई है। ऑडियो जिंगल से योजना की पूरी जानकारी दी जायेगी। प्रचार रथ प्रत्येक जिले की प्रत्येक तहसील/ग्राम पंचायत स्तर पर जायेगा। जिला व तहसील स्तर पर संबंधित बीमाकर्ता बैंक के जिला व तहसील प्रतिनिधि प्रचार रथ के साथ भ्रमण कर किसानों को योजना और बीमा प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
महाविद्यालय में सीएलसी चौथे चरण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक होंगे जमा
हरदा / प्रदेश के महाविद्यालयों में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के चौथे चरण के लिए विद्यार्थी 19 से 30 जुलाई तक एक से अधिक महाविद्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न करना नहीं होंगे। आयुक्त उच्च शिक्षा श्री दीपक सिंह ने बताया कि आवेदक विद्यार्थियों को सीएलसी चौथे चरण के लिए आवेदन का प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग के नवीन निर्देश एवं एमपी ऑनलाइन के epravesh.mponline.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध होगा। साथ ही सीएलसी की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए नवीन आवेदकों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकृत आवेदकों के लिए ऑनलाइन सत्यापन, त्रुटि सुधार आदि की सुविधा पोर्टल पर 19 से 30 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।
आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि समस्त महाविद्यालय 1 अगस्त को मेरिट लिस्ट तैयार कर महाविद्यालय की लॉगइन आईडी पर अपलोड तथा नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे। साथ ही ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए लिंक भी इनिशिएट करेंगे। आवेदक विद्यार्थी 1 से 5 अगस्त तक शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने सभी महाविद्यालयों को निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन पंजीकृत विद्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए 19 जून से 5 अगस्त तक यह प्रक्रिया संचालित की जायेगी।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त पुल पुलिया देखे
मांदला, दीपगांव, मुहाल की क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत के दिये निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने मंगलवार को ग्राम मांदला, दीपगांव व मुहाल का दौरा कर वहाँ गत दिवस हुई अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सड़क व पुल पुलियाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने सड़क विकास निगम के अधिकारियों को पुलिया मरम्मत का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने पुलिया के दोनों ओर स्टॉपर व रिफ्लेक्टर लगाने के लिये भी कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया को निर्देश दिये कि मुहाल की क्षतिग्रस्त पुलिया तथा मांदला की पुलिया के दोनों ओर बेरिकेट लगाकर यातायात नियंत्रित किया जाए ताकि किसी दुर्घटना की आंशका न रहे। उन्होने दिन में व रात में क्षतिग्रस्त पुलिया के दोनों ओर ग्राम रक्षा समिति व पुलिस की मदद से पुलिया पर यातायात नियंत्रण के निर्देश भी दिये।
उत्कृष्ट विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में मंगलवार को पौधरोपण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रदीप राठौर ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बताया गया कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन एवं बहुमूल्य संपदा होते है जहॉं पर पेड़ अधिक मात्रा में होते है वहॉं की जलवायु साफ व स्वच्छ होती हैं अतः इनकी रक्षा करना हमारा परम दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का भी अस्तित्व है इसलिए हमें पेड़ो की सुरक्षा करनी होगी। इस तरह के कार्यक्रम केवल पौधों को रोपित करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि पौधों को वृक्ष बनने तक की उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी चाहिए।
श्री राठौर ने छात्र-छात्राओं से आह्ान किया कि वह अपने घर आगंन में भी एक-एक पौधा अवश्य लगाये जिससे आए दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण का संतुलन सही किया जा सके। विद्यालय के छात्र-छात्राओं, व शिक्षकों ने एक-एक पौधा लगाकर उनका पालन पोषण करने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी कु. अपर्णा लोधी, विद्यालय के प्राचार्य श्री जे.पी. सोनी, उप प्राचार्य श्री संतोष कुमार यादव, शिक्षणगण, विद्यार्थीगण द्वारा कई औषधीय एवं फलदार पौधे जैसे‘ः- नींबू, जामुन, बेलपत्र, आम, सीताफल, अमरूद इत्यादि पौधों को रोपित किया गया।