उफनती नदी में समाई बस, मृतकों के परिवार को मिलेंगे 16,,,,,, 16 लाख ,,,,, बोले प्रभारी मंत्री कमल पटेल


विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें 👉 ठाकुर भगत सिंह चौहान,9617042981


कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

 हरदा दैनिक म्हारो स्वदेश/कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने हरदा शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान खंडवा रोड,  रेलवे का डबल फाटक क्षेत्र, टिमरनी रोड व अन्य निचली बस्तियों का दौरा किया। 

        इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने  हंडिया पहुंच कर अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशसन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जनसुनवाई आज से जिला पंचायत सभाकक्ष में फिर शुरू होग

  कर्मचारियों को सौपे गए दायित्व

 हरदा  दैनिक म्हारो स्वदेश/ जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती हैं। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब चूंकि मतगणना संपन्न हो चुकी है , अतः 19 जुलाई मंगलवार से जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत फिर से जनसमस्याएं सुनी जाएंगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी विभागों के जिला अधिकारियों , सभी एसडीएम , तहसीलदारों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

         जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में प्राप्त आवेदनों के कंप्यूटरीकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार माह के पहले मंगलवार को कंप्यूटर ऑपरेटर श्री मुबीन खान, श्री ललित, श्री सचिन, श्री इरशाद, श्री संदीप विश्वकर्मा तथा भृत्य श्री  वीरेंद्र राजवैद्य , अनीता पन्द्रम, तथा कमल किशोर की ड्यूटी लगाई गई है । 

        माह के दूसरे मंगलवार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर श्री महेश सोलंकी,  राकेश पुरवइया, संजय जगताप, आनंद पगारे, हेमंत वर्मा तथा भृत्य विनोद जोशी , गुणवंत गीते व महेश राजभर की ड्यूटी लगाई गई है।

         तीसरे मंगलवार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर हेमंत कुशवाह जिला पंचायत, अरुण राठौर आबकारी विभाग, जितेंद्र सूर्यवंशी सीएमएचओ कार्यालय, व योगेश मालवीय जनपद पंचायत हरदा तथा भृत्य

 श्री राम प्रवेश यादव शमोती उइके व मयंक शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई है । माह के चौथे मंगलवार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर मंगलेश चौबे , हेमराज लामकूचे , अनिल राजपूत, नीरज काले व दीपक मोहे तथा भृत्य श्री राजेश पवार लक्ष्मीनारायण केवट व मयंक शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई है।

ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के उपार्जन के लिए 49 पंजीयन केंद्र बनाए गए

        हरदा  कृषि विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन के लिए जिला उपार्जन समिति से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर जिले में कुल 49 पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए हैं । उप संचालक कृषि श्री एम पी एस चंद्रावत ने बताया कि जो पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं उनमें *टिमरनी तहसील* में ग्राम पोखरनी, तजपुरा, छिदगांव मेल, चारखेड़ा, करताना , गोंदागांव कला, बाजनिया, गोंदागांव खुर्द व रुंदलाय में पंजीयन केंद्र किए गए हैं।

        इसी तरह *रहटगांव तहसील* के ग्राम रहटगांव,  आलमपुर, टेमागांव, राजाबरारी, रवांग व सोडलपुर, *सिराली तहसील* के ग्राम सिराली, रहटाकला, खुदिया, जूनापानी, दीपगांव,  व सोमगांव मे पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं हैं। *खिरकिया तहसील* के ग्राम मोरगड़ी, चारूवा,  टेमलाबाड़ी, मांदला, मुहालकला, बेड़िया कला, धनवाड़ा, खिड़कियां, एवं वारंगा, *हरदा तहसील* के ग्राम अबगांव खुर्द , अबगांव कला, रूपीपरेटिया, बालागांव , भुबनखेड़ी, गहाल, मसनगांव, मोहनपुर, अबगांव खुर्द सेवा सहकारी समिति कड़ोला शहर हरदा विपणन सहकारी समिति हरदा व  पलासनेर

में पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं।

       इसके अलावा  *हंडिया तहसील* के ग्राम धनगांव, नीमगांव ,सोनतलाई, खेड़ा, मांगरूल, नादरा , पीपलघटा व  हंडिया में भी पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं।

*कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर लिया "दस्तक अभियान" का जायजा

हरदा/ दस्तक अभियान जिले में आज से प्रारम्भ हो गया। यह अभियान 31 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जावेगा। इस अभियान में 5 वर्ष तक के सभी बच्चो की स्क्रीनिंग कर उनका समुचित उपचार किया जावेगा। सोमवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने हरदा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंच कर अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही को देखा। कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की दस्तक अभियान में लगे स्टाफ को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाए ताकि स्वास्थ्य विभाग का दल सही ढंग से अपना कार्य कर सकें।

क्या है दस्तक अभियान

         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा अभियान के दौरान घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे की जाँच की जाएगी। इस अभियान के तहत एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता निमोनिया ग्रस्त बच्चों की जाँच व इलाज करेंगी। इस अभियान के तहत कुपोषित बच्चों की जाँच की जाएगी और उन्हें आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किया जाएगा। अभियान के दौरान दस्त रोग डायरिया से पीडित बच्चों के पालको को ओआरएस घोल बनाने के बारे सिखाया जाएगा। दस्तक अभियान के दौरान चयनित बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर भी किया जावेगा, जहाँ मेडिकल ऑफिसर बच्चों के उपचार की व्यवस्था करेगे। *कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पौधरोपण किया*

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने आंगनवाड़ी परिसर में बिल्वपत्र का पौधा भी लगाया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका आंगनवाड़ी परिसर में पोषण वाटिका के 

साथ-साथ देवारण्य योजना के तहत औषधि पौधे लगाने के निर्देश दिए।


राज्य स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन 23 व 24 जुलाई को

जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रारम्भ

           हरदादैनिक म्हारो स्वदेश / अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के अवसर पर उनके योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं के बीच  23 व 24 जुलाई को भोपाल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ‘‘युवा महापंचायत’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है।  

जिला स्तर पर हुआ यूथ पंचायत का आयोजन

जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल भी उपस्थित हुए। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को मन, वचन और कर्म में एकरूपता लाते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे व्यक्तित्व का सही विकास तभी होगा जब हमारे  मन वचन और कर्म तीनों में एकरूपता होगी। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद , अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व सरदार भगत सिंह के जीवन दर्शन से शिक्षा लेना चाहिए, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया।     

        पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों को सभी विषय पढ़ने चाहिए। उन्होंने कहा की युवाओं को सक्रिय रहना चाहिए और  अपनी ऊर्जा का स्तर बहुत ऊंचा रखना चाहिए। 

         कार्यक्रम में श्री जगदीश गौर ने यूथ पंचायत कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि हरदा जिले से 67 युवाओं ने यूथ पंचायत में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, जिनमें से जिला स्तर से राज्य स्तर के लिए  कुल 6 युवाओं का चयन किया जाना है तथा 4 अन्य युवाओं को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। इन युवाओं का चयन ग्रुप डिस्कशन, दक्षता, आचरण तथा विचारों की स्पष्टता के आधार पर किया जाएगा। 

          इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के प्राचार्य श्री राजीव खरे शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता बिल्ले, आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विजय अग्रवाल एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा भी मौजूद थे।


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करे

हरदा/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिये ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिये 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिये 25 लाख रूपये एवं सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपये तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उद्योग क्षेत्र में 10 लाख रूपये से अधिक एवं सेवा क्षेत्र में 5 लाख से अधिक ऋण के लिये आवेदक को कक्षा 8 वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य श्रेणी के आवेदकों को स्वयं परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान देय है तथा शहरी क्षेत्र के लिये 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये 25 प्रतिशत की दर से मार्जिनमनी अनुदान दिया जाता है। उन्होने बताया कि समस्त श्रेणी के आवेदकों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के आवेदकों को स्वयं का अंशदान का 5 प्रतिशत देय है। शहरी क्षेत्र के लिये 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये 35 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान दिया जाता है। योजना अंतर्गत व्यवसाय के प्रकरण प्रतिबंधित है। इच्छुक आवेदक विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।


नेश्नल लोक अदालत 13 अगस्त को

विद्युत वितरण कम्पनी एवं नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

हरदा / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं नगर पालिका अधिकारियों के साथ सोमवार को ए.डी.आर. सेंटर के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार दक्षणी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री राठौर ने  विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों को प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के संबंध में अधिक से अधिक निराकरण हेतु निर्देश दिये। साथ ही बताया गया कि लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा करने पर विशेष छूट प्रदान की जावेगी। 

प्री-लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माही चक्र वृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी।

लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माही चक्र वृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशन प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी।

बैठक में पक्षकारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर उपरोक्त विषय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करें।


 ‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 31 जुलाई तक ऑनलाईन जमा कराएं

हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। इच्छुक आवेदक ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in  के माध्यम से योजनान्तर्गत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष कमॉक 77-78 में कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तहत उद्योग क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेड गारमेंट्स,  फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है।


Popular posts from this blog