राज्य स्तरीय युवा महापंचायत के लिए हरदा से युवा हुए भोपाल रवाना

हरदा दैनिक म्हारो स्वदेश/ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर उनके योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं के बीच 23 व 24 जुलाई को भोपाल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ‘‘युवा महापंचायत’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। युवा महा पंचायत मे चयनित समिति की सदस्य रही नेहरू युवा केन्द्र हरदा जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि हरदा जिले में जिला स्तरीय यूथ पंचायत 18 जुलाई को आयोजित की गई थी। यूथ पंचायत में शामिल होने के लिए जिले से 67 युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से जिला स्तर से राज्य स्तर के लिए कुल 6 युवाओं का चयन किया गया है। भोपाल मे युवा पंचायत मे मयंक काले, प्रीतम सेठी, ज्योतिर्मय शुक्ला, गोपाल गुर्जर, अमित देवड़ा, विजय इवने हरदा का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही हरदा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोरमा चौहान भी युवाओं के साथ उपस्थित रही। इन युवाओं का चयन ग्रुप डिस्कशन, दक्षता, आचरण तथा विचारों की स्पष्टता के आधार पर किया गया हैं।


Popular posts from this blog