*



‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए



कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदा दैनिक म्हारो स्वदेश/ आगामी 11 से 17 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ आयोजित किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और सभी को अपने-अपने घरों पर अभियान की अवधि में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को दिये। इस दौरान अभियान के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री राम कुमार शर्मा व अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम भी मौजूद थे। उन्होने कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के लिये केन्द्र सरकार द्वारा संशोधित झण्डा संहिता के संबंध में भी नागरिकों को बताया जाए। उन्होने बताया कि तिरंगे झण्डे का आकार 20 गुणा 30 इंच अथवा 10 गुणा 15 इंच रखा जाएगा।

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि जिले में 11 से 17 अगस्त तक हर घर, हर दुकान, हर स्कूल, हर कार्यालय, प्रत्येक नलकूप, टोल प्लाजा, रेस्टोरेन्ट, पुलिस चौकी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, आंगनवाड़ी केन्द्र, शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र, प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर तिरंगा लगाया जाए। उन्होने कहा कि तिरंगा झण्डा तैयार करने के लिये स्वसहायता समूहों की महिलाओं की मदद ली जाए। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि सभी स्कूलों के पालक शिक्षक संघ व विद्यार्थियों के माध्यम से इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार घर-घर में किया जाए। उन्होने बताया कि स्कूलों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के संबंध में जागरूक किया जाएगा और इस संबंध में शपथ दिलाई जाएगी। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के हाट बाजारों व मेलों आदि में भी किया जाए। इसके साथ ही एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाइड्स के माध्यम से भी इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के लिये जो तिरंगे झण्डे तैयार किये जाएंगे, उनमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि झण्डे की लम्बाई व चौड़ाई का अनुपात 3: 2 हो, झण्डे के तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का प्रयोग होना चाहिए। उन्होने निर्देश दिये कि यदि झण्डे को सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाए और सूर्यास्त के साथ ही सम्मानपूर्वक ध्वज उतारा जाए।


मतगणना संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न


हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतगणना उपरान्त सारणीकरण 14 जुलाई को होगा जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिये जिला स्तरीय सारणीकरण 15 जुलाई को होगा। इसके साथ ही नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना इवीएम के माध्यम से 17 जुलाई को होगी। इस कार्य के लिये नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि वे ट्रेनिंग में अच्छी तरह मतगणना की प्रक्रिया को समझ लें तथा यदि कोई शंका हो तो मास्टर ट्रेनर्स से मार्गदर्शन लेकर अपनी जिज्ञासा का समाधान कर लें। कलेक्टर श्री गर्ग ने मास्टर ट्रेनर एवं सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री रघुवंशी को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को इवीएम के माध्यम से मतगणना की बारीकियां विस्तार से समझाएं ताकि मतगणना के दौरान कोई समस्या न आये।



प्राणवायु के शुद्धिकरण हेतु ‘‘अंकुर अभियान’’ के तहत पौधा जरूर लगाएं

हरदा /दैनिक म्हारो स्वदेश पौधरोपण को एक सामाजिक संस्कार का रूप देते हुए मध्यप्रदेश की धरती को हरा भरा बनाने, भू जल संवर्धन, जनभागीदारी को प्रोत्साहन एवं लोगों को शुद्ध हवा प्राणवायु मिल सके, इसके लिये प्रदेश सरकार ने अंकुर अभियान म.प्र. मे प्रारंभ किया है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने कार्यालय परिसरों में वर्षा ऋतु में अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण कराएं। उन्होने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा व सिंचाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग पौधा लगाने के बाद उसका फोटो खींचकर वायुदूत मोबाईल एप के माध्यम से रोपे गये पौधे का फोटो अपलोड करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि पौधरोपण के 30 दिवस बाद प्रतिभागी पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड कर सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अंकुर अभियान में रजिस्ट्रेशन करने के लिये सबसे पहले वायुदूत एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। एप को शुरू करने के बाद आपके सामने लॉगिन स्क्रीन आ जाएगी। यहाँ पर पंजीकरण विकल्प में सिटिजन लॉगिन पर क्लिक करना है। अब प्रोफाइल विवरण भरकर लॉगिन करना होगा। एप में लॉगिन होने के बाद अब न्यू ट्री प्लांटेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते है।


हर घर तिरंगा अभियान’’ के प्रति जनजागृति के लिये प्रयास करें

*मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंस में सभी कलेक्टर्स को दिये निर्देश*

हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ आगामी 11 से 17 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारम्भ होने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना जागृत करना है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि इस अभियान के प्रति जनजागृति के लिये अपने-अपने जिले में प्रयास करें और इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में मनाएं। उन्होने कहा कि जो लोग झण्डा नहीं खरीद सकते, उनके लिये जिला प्रशासन व्यवस्था करें। मुख्य सचिव श्री बैंस ने निर्देश दिये कि राष्ट्र ध्वज तिरंगा घरों पर लगाते समय झण्डा संहिता का पालन सुनिश्चित हो, इसके लिये जरूरी है कि झण्डा संहिता के प्रावधानों के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जाए। उन्होने कहा कि तिरंगे में जो रंग हो, वो झण्डा संहिता के अनुरूप हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 


पिछले 24 घंटों में जिले में 30.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई

हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 30.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 39.4 मि.मी., टिमरनी में 32.6 मि.मी., खिरकिया में 18.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 551.4 मि.मी., टिमरनी में 574.6 मि.मी., खिरकिया में 321.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 482.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 12 जुलाई तक 217.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 12 जुलाई तक हरदा तहसील में 296.6 मि.मी., टिमरनी में 260.1 मि.मी., खिरकिया में 96.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।

अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध सोमवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी सुमित टंकी मोहल्ला, वहीद कुकरावद, विनोद टिमरनी, राकेश करताना व रामदेव कालकुण्ड से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान 14 लीटर हाथ भट्टी, 4.50 लीटर देशी मदिरा जप्त की गई है। प्रकरणों में 5 लोगों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।


गैस एजेन्सी व पेट्रोल पम्प डीलर्स की बैठक आज

हरदा / आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 11 से 17 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अभियान की अवधि में अपने घरों पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं। उन्होने समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में भागीदारी की अपील की है। ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के सफल क्रियान्वयन के लिये पेट्रोल पम्प व गैस एजेन्सी संचालकों की बैठक 13 जुलाई को दोपहर 1ः30 बजे से कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई है। 


पॉलिटेक्निक कॉलेज की कैम्पस ड्राइव में 68 विद्यार्थियों का हुआ प्रारंभिक चयन

हरदा / शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में सिग्मा इंजीनियरिंग सॉल्युशन लिमिटेड पूणे कम्पनी द्वारा सोमवार को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा ब्रांच के विद्यार्थी शामिल हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वी.के. तिवारी ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में कुल 68 विद्यार्थियों का प्रारंभिक चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को 1.80 लाख रूपये का वार्षिक पैकेज का ऑफर दिया गया है। 


पंचायत चुनाव के सारणीकरण के लिये पुलिस अधिकारियों को दायित्व सौंपे

हरदा/ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 14 एवं 15 जुलाई को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाना है। जिले में शांतिपूर्ण सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिये पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस व्यवस्था के लिये आदेश जारी किया है। जारी आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया सम्पूर्ण व्यवस्था की प्रभारी रहेंगी। इनके सहयोग के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी श्रीमती पूजा पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया श्री उदयभान सिंह व रक्षित निरीक्षक हरदा श्री अनिल कवरेती को दायित्व सौंपा गया है। 

विकासखण्ड हरदा का निर्वाचन परिणाम की घोषणा कार्यक्रम जिला मुख्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में किया जावेगा। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा पुलिस व्यवस्था की प्रभारी रहेंगी। बाहरी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के प्रभारी थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री राजेश साहू रहेंगे जबकि आंतरित सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी थाना प्रभारी कोतवाली श्री प्रवीण चाढ़ोकर रहेंगे। जुलूस व्यवस्था के लिये उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री एस.एल. सिसोदिया को दायित्व सौंपा है। इसी तरह विकासखण्ड टिमरनी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी श्रीमती पूजा पटेल पुलिस व्यवस्था की प्रभारी रहेंगी जबकि विकासखण्ड खिरकिया में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया श्री उदयभान सिंह पुलिस व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे।


18 जुलाई से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान

हरदा / दस्तक अभियान जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जावेगा। इस अभियान में 5 वर्ष तक के सभी बच्चो की स्क्रीनिंग कर उन्हें समुचित उपचार किया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा अभियान के दौरान घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे की जाँच की जाएगी। इस अभियान के तहत एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता निमोनिया ग्रस्त बच्चों की जाँच व इलाज करेंगी। इस अभियान के तहत कुपोषित बच्चों की जाँच की जाएगी और उन्हें आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किया जाएगा। अभियान के दौरान दस्त रोग डायरिया से पीडित बच्चों के पालको को ओआरएस घोल बनाने के बारे सिखाया जाएगा। दस्तक अभियान के दौरान चयनित बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर भी किया जावेगा, जहाँ मेडिकल ऑफिसर बच्चों के उपचार की व्यवस्था करेगे।


एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया



हरदा/  महिला एवं बाल विकास विभाग की हरदा शहरीय परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र हरदा खुर्द में मंगलवार को भारत विकास परिषद द्वारा एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर 70 बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाई गोली वितरित की गई एवं बच्चों को प्री स्कूल शिक्षा किट वितरण भी किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि आंगनवाड़ी के बच्चों को 80 जोड़ी चप्पल भी वितरित की गई। उपाध्यक्ष श्री  गिरीश सिंहल ने संस्था की ओर से सभी बच्चों को टॉफी वितरित की। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती रेखा गौर, श्रीमती रुकमणी नागवंशी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती भारती पवार, श्रीमती नीतू धार्मिक, सपना शर्मा सहायिका, श्रीमती ज्योति जाटव, अरुणा सीटोंके एवं वार्ड की महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

*

Popular posts from this blog