जिला पंचायत सदस्य पद के विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये
हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत हरदा के 10 वार्डों के सदस्य पद के लिये शुक्रवार को जिला स्तरीय सारणीकरण का कार्य सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री ऋषि गर्ग ने विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस दौरान निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के. उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड क्र. 1 से ठाकुर लक्ष्मीनारायण सिंह धीरेन्द्र सिंह ग्राम बैड़ी तहसील हंडिया,
वार्ड क्र. 2 से ललीत शिवरतन ग्राम रून्दलाय पोस्ट तजपुरा तहसील टिमरनी,
वार्ड क्र. 3 से श्रीमती रेखा नानकदास बडौदिया ग्राम नयागांव तहसील टिमरनी, वार्ड क्र. 4 से जयश्री लीलाधर बांके ग्राम चारखेड़ा निर्वाचित घोषित हुए है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 5 से श्री दर्शनसिंह जगन्नाथ सिंह ग्राम खामापड़वा पोस्ट सुखरास,
वार्ड क्र. 6 से कविता पति सुमित शर्मा ग्राम बीड़ पोस्ट कमताड़ा,
वार्ड क्र. 7 से श्री कमलेश तेजराम सेजकर ग्राम कमताड़ी पोस्ट कमताड़ा, वार्ड क्र. 8 से श्री गजेन्द्र बडेलाल शाह ग्राम गोमगांव तहसील सिराली,
वार्ड क्र. 9 से श्रीमती तारा सुचारू ग्राम जामूखो पोस्ट मगरधा तथा
वार्ड क्र. 10 से कविता उइके ग्राम पाडरमाटी पोस्ट झाड़बीड़ा निर्वाचित घोषित हुए है।
प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री एस.के. उपाध्याय ने शुक्रवार को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये शासकीय महात्मा गांधी स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल उत्कृष्ट विद्यालय हरदा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री उपाध्याय ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री एसके पाटिल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का कृषि मंत्री श्री पटेल ने माना आभार
ग्रीष्मकालीन मूँग समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय किसान हित में
हरदा/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि ग्रीष्मकालीन मूँग 7 हजार 275 रूपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्णय से किसानों को लाभ भी मिलेगा और राहत भी मिलेगी। समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य 18 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा।
संभावित बाढ़ की परिस्थिति से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी
कलेक्टर श्री गर्ग ने जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों की बैठक ली
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले में हंडिया व नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में जल भराव की संभावनाओं को देखते हुए बाढ़ आपदा से निपटने हेतु पूर्व तैयारियों के लिये शुक्रवार को तहसील कार्यालय हंडिया में गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकार बन्दुओं की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण व अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बेठक में कहा कि बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने के लिये सभी मिलकर प्रयास करना चाहिए ताकि बाढ़ प्रभावित नागरिकों को राहत शिविरों में शिफ्ट करने और उनके रहने खाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सके। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर उपलब्ध संसाधनों एवं संभावित समस्याओं की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में कहा कि बाढ़ से उत्पन्न स्थिति में आवश्यक मदद के लिए नागरिक गण पुलिस कंट्रोल रूम या कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम में फोन कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 7587619557 या होमगार्ड के कंट्रोल रूम नंबर 76488 54008 या कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम नंबर 07577 225004 पर फोन कर सकते हैं उन्हें आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। *पुल पुलियाओं का किया अवलोकन*
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग को हंडिया में स्थित दो पुलियों की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बैतूल-इंदौर मार्ग हंडिया बस स्टैंड से 50 मीटर हरदा की ओर एक छोटी पुलिया है, जिसका पानी पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा में मार्ग को पार नहीं कर पाता है। पुलिया छोटा सा पाइप डला हुआ है, जो बाढ़ पानी निकासी के लिए पर्याप्य नहीं है। कलेक्टर श्री गर्ग ने हंडिया में मस्जिद के पास स्थित पुलिया एवं बस स्टेंड के पास स्थित पुलिया का अवलोकन किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
पिछले 24 घंटों में जिले में 21.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई
हरदा / जिले में गत चौबीस घंटों में 21.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 21.6 मि.मी., टिमरनी में 35.8 मि.मी., खिरकिया में 6.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 651.7 मि.मी., टिमरनी में 818.2 मि.मी., खिरकिया में 411 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 626.9 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 15 जुलाई तक 242.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 15 जुलाई तक हरदा तहसील में 316.9 मि.मी., टिमरनी में 272.5 मि.मी., खिरकिया में 137.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
हरदा / आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध गुरूवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी मधुबाई बैरागढ़, जयकुमार बेसवा, बृजमोहन नांदवा, अनिल पोखरनी व रेल्वे पटरी किनारे देव कालोनी से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान 14 लीटर हाथ भट्टी, देशी मदिरा 2.34 लीटर व 360 किलोग्राम महुआ लहान जप्त की गई है। प्रकरणों में 4 लोगों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जप्त की गई अवैध शराब व महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य 27341 रूपये है।
नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान मोबाइल का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित
हरदा/ नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय के आम निर्वाचन की मतगणना के दौरान मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इस प्रतिबंध में मीडियाकर्मियों को भी मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर 17 जुलाई को मतगणना कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा गणना अभिकर्ताओं को मोबाइल ले जाने हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान में घर-घर लहराएगा तिरंगा
हरदा दैनिक म्हारो स्वदेश ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के तहत केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान में प्रदेश के हर घर में स्वेच्छा से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाकर देशभक्ति की भावना जागृत करना और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर फहराने के लिए प्रेरित करना है। भारतीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए सभी को अपने घर, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों आदि पर स्वेच्छा से तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
जागरूकता के साथ जन-भागीदारी
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि जिला और ग्राम स्तर तक अभियान के प्रति नागरिकों में जागरूकता और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिलों में स्वसहायता समूह, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग, दर्जियों और गैर सरकारी संगठन का सहयोग लिया जाएगा। जन अभियान परिषद और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और उसे फहराने की गरिमा के भाव को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। ‘‘इच वन गिफ्ट वन’’ अभियान से भी अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया जाएगा।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि यह अभियान सभी देशवासी को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के प्रति प्रतिबद्धता और जज्बे को दिखाने का मौका देगा। अपने घर में तिरंगा फहराने से राष्ट्र के प्रति निजी जुड़ाव उत्पन्न होगा। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा।
*‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 31 जुलाई तक ऑनलाईन जमा कराएं
हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। इच्छुक आवेदक ऑनलाईन पोर्टल http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से योजनान्तर्गत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष कमॉक 77-78 में कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तहत उद्योग क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है।
*मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022
*विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति आकर्षण और जानकारी बढ़ाएगी प्रतियोगिता*
हरदा/ स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने एवं पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ‘‘मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2022’’ आयोजित की जा रही है। प्रमुख सचिव पर्यटन और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता से बच्चों में पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति आकर्षण के साथ पर्यटन संबंधी जानकारी बढ़ेगी। प्रतियोगिता में शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पर्यटन निगम के होटल्स के टूर पैकेज सहित प्रमाण-पत्र और मेडल दिए जायेंगे। पर्यटन बोर्ड द्वारा 2016 से कोविड काल को छोड़कर प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता की जा रही है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता दो स्तर पर होगी। पहले चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को होगी। इसमें इच्छुक विद्यार्थी सहभागिता पंजीयन प्रपत्र 5 अगस्त तक जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में जमा कर सकेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 3 सदस्यीय टीम का चयन प्रतियोगिता से संबंधित विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय स्तर पर करेंगे। हर जिले की प्रथम तीन विजेता टीमों को 2 रात और 3 दिन तथा तीन उप विजेता टीमों को एक रात और 2 दिन पर्यटन विकास निगम के होटल में निरूशुल्क ठहरने का कूपन दिया जाएगा। इसमें पर्यटन स्थल तक आने-जाने, भोजन, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय शामिल होगा। जिला स्तर पर पहले स्थान पर आई टीम दूसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेगी।
*लिखित प्रश्नोत्री और ऑडियो-विजुअल होंगे प्रश्न
जिला स्तरीय प्रतियोगिता दो चरण में होगी। पहले चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी और दूसरे चरण में ऑडियो-विजुअल प्रश्न शामिल होंगे। लिखित प्रश्नोत्तरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमों को ऑडियो-विजुअल चरण में प्रवेश दिया जाएगा। दोनों चरण में प्रदेश के पर्यटन एवं पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश एवं प्रदेश में फिल्मांकित फिल्म आदि से संबंधित प्रश्न होंगे। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ में मध्यप्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से संबंधित प्रश्न भी शामिल किए जायेंगे।
यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा, पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से की जा रही है। प्रतियोगिता से विद्यार्थी प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, स्थानीय कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों और पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित होंगे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करें
हरदा/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिये ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिये 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिये 25 लाख रूपये एवं सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपये तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उद्योग क्षेत्र में 10 लाख रूपये से अधिक एवं सेवा क्षेत्र में 5 लाख से अधिक ऋण के लिये आवेदक को कक्षा 8 वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य श्रेणी के आवेदकों को स्वयं परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान देय है तथा शहरी क्षेत्र के लिये 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये 25 प्रतिशत की दर से मार्जिनमनी अनुदान दिया जाता है। उन्होने बताया कि समस्त श्रेणी के आवेदकों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के आवेदकों को स्वयं का अंशदान का 5 प्रतिशत देय है। शहरी क्षेत्र के लिये 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये 35 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान दिया जाता है। योजना अंतर्गत व्यवसाय के प्रकरण प्रतिबंधित है। इच्छुक आवेदक विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
*चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती पर होगा युवा महापंचायत का आयोजन
18 जुलाई को जिला स्तरीय तथा 23 व 24 को राज्य स्तरीय आयोजन होगा
हरदादैनिक म्हारो स्वदेश / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के अवसर पर उनके योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं के बीच 18 जुलाई को जिला स्तरीय यूथ पंचायत तथा 23 व 24 जुलाई को भोपाल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ‘‘युवा महापंचायत’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अलावा प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व बौद्धिक योगदान का लोकव्यापीकरण एवं प्रदेश की इन विरासतों को राष्ट्र एवं वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिये युवाओं को प्रेरित करना है। दो दिवसीय महापंचायत के अंतर्गत चयनित विषयों पर विचार मंथन के लिये 6 सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभागी मेंटर के सानिध्य में सहभागिता करेंगे।
18 जुलाई को जिला स्तर पर होगा यूथ पंचायत का आयोजन
प्रदेश के युवाओं के पंजीयन के बाद सभी जिलों में यूथ पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक जिले से 6 से 8 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत के लिये आमंत्रित किया जाएगा। इन प्रतिभागियों के साथ शिक्षा, उद्यमिता, कला, संस्कृति, खेल, जनजाति कल्याण व अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे उत्कृष्ट युवाओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। प्रतिभागियों का मूल्यांकन दक्षता, आचरण, विषय का ज्ञान, विपक्ष के मतों के प्रति धैर्यता, विचारों की स्पष्टता तथा काउन्टर पॉइंट रखने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में चयन के लिये प्रक्रिया
सभी जिलों में आयोजित की जाने वाली यूथ पंचायत के लिये ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से जिले स्तर पर सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को प्राथमिक स्क्रीनिंग के लिये चयनित कॉलेज में आमंत्रित किया जाएगा। स्क्रीनिंग के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को यूथ पंचायत के लिये जिले के निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया जाएगा। यूथ पंचायत के आयोजन दिवस पर आमंत्रित प्रतिभागी अपनी पात्रता का सत्यापन कराने के पश्चात विशिष्ट विषयों पर सामूहिक चर्चा में भाग लेंगे। प्रतिभागियों का मूल्यांकन सामूहिक चर्चा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। मूल्यांकन से सामूहिक चर्चा के प्रत्येक समूह से एक या दो प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिये चुना जाएगा तथा फाइनल राउंड की सामूहिक चर्चा से शीर्ष 6 से 8 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन कर भोपाल में आयोजित होने वाली यूथ महापंचायत के लिये आमंत्रित किया जाएगा।
21 व 22 जुलाई को होगा बाइक रैली का आयोजन
चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए, अलीराजपुर जिले के भाभरा से भोपाल तक बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 23 जुलाई को चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती पर आयोजित कलश स्थापना समारोह में यूथ महापंचायत के सभी प्रतिभागी शामिल होंगे।
जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
हरदा/ जिला चिकित्सालय द्वारा गुरूवार को जिला जेल में कोविड वैक्सिनेशन, आरटीपीसीआर व स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. परमानंद छलोत्रे एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुशवाह ने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ समस्त बंदियों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच तथा स्क्रीनिंग की। शिविर में जेल स्टाफ व 12 बंदियों को उपचार दिया गया। साथ ही 63 बंदियों का कोविड 19 के तहत आरटीपीसीआर जाँच की गई। इस दौरान 3 बंदियों को कोविड वैक्सिनेशन का प्रथम एवं 19 बंदियों को द्वितीय डोज लगाया गया।
*आईटीआई में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 22 जुलाई को होगा
हरदा / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हरदा में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 22 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि इस मेले में वाल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल बस प्लांट बग्गड़ धार, वाल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल भोपाल, बालाजी वेपर्स प्रा. लि., झेडएफ इंडिया प्रा.लि. इन्दौर तथा पेंटागॉन फार्मा इन्दौर सम्मिलित होंगे।
अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य होना चाहिए। मेले में शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, दसवीं, बारहवीं, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त, मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारी तथा स्नातक उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी मेला आयोजन के दिन शासकीय आईटीआई हरदा में अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा सहित 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते है। उन्होने बताया कि अप्रेन्टिसशिप के लिये भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तो के अनुसार की जाएगी। इच्छुक आवेदक लिंक https://forms.gle/nwhQJc4TnSkprj1x5 के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
जले अथवा खराब वितरण ट्रांसफार्मर को बदलने के संबंध में निर्देश
हरदा/ महाप्रबन्धक सं.स. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड हरदा ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि मानसून के दौरान असफल वितरण ट्रांसफार्मरों को बदलने के संबंध में ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों से जुड़े 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान करने पर अथवा कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत जमा होने के उपरान्त ही जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने का प्रावधान किया गया है। उन्होने अनुरोध किया है कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर असुविधा से बचने के लिये मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार बकाया राशि जमा करें तभी ट्रांसफार्मर बदला जा सकेगा।