ग्राम पंचायत डेडगांव में चल रहे नल जल योजना के अंतर्गत घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
क्या ठेकेदार द्वारा पूर्व में बने सीसी रोड को फोड़ने की ली थी परमिशन, ठेकेदार ने पंचायत सचिव को क्यों नहीं कराई स्टीमेट की कॉपी उपलब्ध, प्रशासन के लिए नल जल योजना बनी चुनौती
हरदा/खिरकिया । ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है वहीं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों द्वारा आक्रोश जताया जा रहा है। एक और जहां देखा जाए तो ग्राम के मुखिया सरपंच सचिव को ही साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने स्टीमेट की प्रति उपलब्ध नहीं कराई। क्या प्रशासन ग्राम पंचायत डेडगांव में हो रहे हैं घटिया निर्माण कार्य को लेकर एक्शन लेगा यह एक जांच का विषय है। फिलहाल इंजीनियर द्वारा देखरेख करने पर किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक तो लगा दी है लेकिन क्या प्रशासन किए गए निर्माण कार्य की पूर्णता जांच कर पाएगा यह एक प्रशासन के लिए चुनौती बन खडा है जबकि ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि अगर पूर्ण रूप से किए गए घटिया निर्माण कार्य की जांच नहीं हुई है तो आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। सरकार द्वारा ग्रामीणों को घर घर पानी सप्लाई की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च करके नल जल योजना के तहत ओवरटैक वाटर सप्लाई पाइपलाइन डालने का निर्माण कराया जा रहा है। वही ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कर पैसे की बचत को लेकर अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं
सन वर्ष 012-13 में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेटगांव में लगभग 1200 मीटर सीसी सड़क बनाई गई थी जिसकी कीमत लगभग लाखों रुपए थी । यह सीसी सड़क गोविंद मुकाती के घर से हरू की दुकान तक लगभग 3 से 4 हजार फीट सी सी सड़क बनाई गई थी जिसको वर्तमान में नल जल योजना के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य मे साईं कृपा कंट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाए गए रोड को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। और बीच में से रोड फोड़कर रोड के बीचो बीच पाइप लाइन डाली गई। पाइप लाइन डालने के बाद ना तो ठेकेदार द्वारा फोड़े गए रोड को दुरुस्त भी नहीं किया गया । जिससे आने जाने वाले के लिए सड़क परेशानी का सबब बनी हुई है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या ठेकेदार द्वारा पूर्व में बने सीसी रोड फोड़ने की परमिशन ली है या नहीं, अगर ठेकेदार द्वारा रोड फोड़ने की परमिशन ली जा चुकी है तो ग्राम पंचायत सचिव के समक्ष प्रस्तुत करें। ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत दिए गए स्टीमेट की प्रमाणित प्रति ग्राम पंचायत सचिव को उपलब्ध कराये। ज्ञात हो की सरकार द्वारा बनाए गए रोड पर कोई भी निर्माण कार्य करने की परमिशन ली जाती है लेकिन ग्राम पंचायत डेडगांव में चल रहे निर्माण कार्य मैं सीसी रोड फोड़ने और रोड के बीचो बीच पाइप लाइन डालने की अनुमति ली है या नहीं यह एक जांच का विषय है।
जबाबदार क्या कहते है
किए गए निर्माण कार्य की जांच के लिए अधीक्षण यंत्री भोपाल को प्रेषित किया गया है।
श्रीमालसिंह, कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग होशंगाबा
हमारे द्वारा कोई परमिशन नहीं दी गई है, और बिना परमिशन के रोड को फोड़ा नहीं जा सकता। अगर ठेकेदार द्वारा परमिशन ली है तो हमारे पास उपलब्ध कराये।
ग्राम पंचायत सचिव, मयंक पस्टारिया
अतिवर्षा के कारण आज स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवकाश रहेगा
हरदा / हरदा जिले में लगातार अतिवर्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने निर्देश दिये है कि जिले के सभी सरकारी व प्रायवेट प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों तथा हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में गुरूवार 14 जुलाई को अवकाश रखा जाए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदेश जारी किये जा रहे हैं।
कलेक्टर एवं एस.पी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
राहत शिविरों में जाकर प्रभावित परिवारों से चर्चा की
नर्मदाा नदीअजनाल नदी
हरदा/ कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बुधवार को शहर के अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होने हरदा शहर के मिडिल स्कूल परिसर, मारवाड़ी अग्रवाल धर्मशाला तथा फरहत सराय में बनाए गए अस्थाई राहत शिविरों में पहुँचकर अति वर्षा प्रभावित परिवारों से बातचीत की। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव को अति वर्षा से प्रभावित परिवारों के सदस्यों के रुकने व खाने पीने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हंडिया का भी दौरा किया। उन्होने हंडिया में नर्मदा के घाटों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी और तहसीलदार को निर्देश दिये कि नर्मदा नदी के जल स्तर को देखते हुए निचली बस्तियों के निवासियों को अलर्ट करें।
हरदा, सिराली, टिमरनी व खिरकिया में 17 को सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना
मतगणना के लिये अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद हरदा, नगर परिषद टिमरनी, खिरकिया व सिराली में 17 जुलाई को इवीएम के माध्यम से मतगणना प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। नगर पालिका परिषद हरदा की मतगणना डॉ. बी.आर. अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में सम्पन्न होगी। नगर परिषद टिमरनी की मतगणना एकीकृत शासकीय कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल टिमरनी, नगर परिषद खिरकिया की मतगणना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरकिया तथा नगर परिषद सिराली की मतगणना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली में होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री ऋषि गर्ग ने मतगणना कार्य शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिये रिटर्निंग आफिसर के सहयोग के लिये अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। जारी आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद हरदा के लिये प्रभारी तहसीलदार हंडिया श्री शिवदत्त कटारे को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है जबकि नगर परिषद टिमरनी के लिये प्रभारी तहसीलदार रहटगांव श्री महेन्द्रसिंह चौहान, नगर परिषद खिरकिया के लिये सहायक उद्यानिकी अधिकारी खिरकिया श्री गंभीर सिंह जाट तथा नगर परिषद सिराली के लिये चिकित्सक शासकीय चिकित्सालय सिराली डॉ. आर.के. चौधरी को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।
प्रेक्षक श्री उपाध्याय आज हरदा आयेंगे
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हरदा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तथा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी श्री एस.के. उपाध्याय को प्रेक्षक नियुक्त किया है। जनपद पंचायत निर्वाचन संबंधी सारणीकरण 14 जुलाई को होना है तथा 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य पद के सारणीकरण एवं 17 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना को ध्यान में रखते हुए प्रेक्षक श्री उपाध्याय आज हरदा पहुँचेंगे।
ग्राम सोडलपुर से बाढ़ में फंसे 200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया
हरदा / रहटगांव तहसील के ग्राम सोडलपुर में हंसावती नदी में अचानक तेज बारिश के बाद जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर रात्रि 2 बजे जिला मुख्यालय से एसडीईआरफ़ की टीम पहुंची व रहटगांव से होमगार्ड की टीम भी पहुंची। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक कुमार जैन ने बताया कि दोनों टीमों ने ग्राम सोडलपुर में 200 से अधिक महिला, बच्चे एवं बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इस दौरान कंपनी कमांडर भूपेंद्र ठाकुर, प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत व अन्य अधिकारियों ने मॉनिटरिंग की।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित
हरदा / जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव में कक्षा 6 वी से 12 वीं में विषयवार अध्यापन कार्य के लिये अतिथि शिक्षकों से आमंत्रित किये गये है। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग हरदा श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि अध्यापन कार्य के इच्छुक आवेदक कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग हरदा में 20 जुलाई तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अध्यापन कार्य के लिये डीएड एवं बीएड स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी ही अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
हरदा/ आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध मंगलवार को कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में आरोपी रवि गहाल, मोहन कुहीग्वाड़ी, कालूराम जामूखो एवं नाले किनारे झाड़ियों से पीलियाखाल, नदी किनारे झाडियों से गोंदागांव तथा नाले किनारे झाडियों जामूखों से शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान 4 लीटर हाथ भट्टी, 3.96 लीटर देशी मदिरा व 2110 किलोग्राम महुआ लहान जप्त की गई है। प्रकरणों में 3 लोगों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जप्त की गई अवैध शराब एवं महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य 149618 रूपये है।