महेश जयंती के अवसर पर भगवान महेश की पालकी एवं शोभायात्रा निकाली गईहरदा नगर में मुख्य मार्गो से महेश नवमी के अवसर पर महेश्वरी समाज द्वारा भगवान महेश की पालकी एवं शोभायात्रा भक्ति  भाव से निकाली गई महेश्वरी समाज की महिलाएं  , पुरुषों नेपारंपरिक वेशभूषा में   शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भाग लिया पूरे नगर में महेश  जयंती के अवसर पर भगवान महेश की पूजा अर्चना कर महेश नवमी का पर्व मनाया नगर में जगह-जगह फूल मालाओं से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया पत्र परिवार द्वारा महेश जयंती के अवसर पर समस्त महेश्वरी समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए भगवान महेश को कोटि कोटि नमस्कार कर दर्शन लाभ लिए
दैनिक म्हारो स्वदेश

Popular posts from this blog