दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,,🏝️🏝️🏝️🏝️🏝️🏝️🏝️🏝️🏝️🏝️🏝️🏝️

कलेक्टर  व पुलिस अधीक्षक  ने खिरकिया अस्पताल का किया निरीक्षण*

   



 हरदा/  कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शनिवार को खिरकिया का दौरा कर वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, एसडीएम श्री महेश बमनहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच पी सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान खिरकिया अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर्स से भी चर्चा की । उन्होंने अस्पताल में रिक्त पद एवं भरे पदों की जानकारी ली। 

           कलेक्टर श्री गर्ग ने पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल के साथ अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी देखें और यह चेक किया कि कल रात में दुर्घटना के घायलों के उपचार में अस्पताल स्टाफ द्वारा समय पर कार्यवाही की गई कि नहीं। कलेक्टर श्री गर्ग ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए ताकि अस्पताल के चिकित्सक व पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि खिरकिया के अस्पताल की छत की मरम्मत कराकर वाटर प्रूफिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि वर्षा ऋतु में मरीजों को परेशानी ना हो।


*एक्स-रे टेक्नीशियन पर लगाया ₹1000 का जुर्माना, वेतन काटने के भी दिए निर्देश*

        कलेक्टर श्री गर्ग ने खिरकिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान देखा कि अस्पताल का एक्स-रे टेक्नीशियन श्री राजेंद्र वरकने अपने कक्ष के बाहर थूक रहा था , इस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और  एक्स रे टेक्नीशियन का वेतन काटने तथा 1000 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।


 *कलेक्टर  व पुलिस अधीक्षक  ने खिरकिया में स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

हरदा

 कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व एसपी श्री मनीष अग्रवाल ने खिरकिया में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री वितरण स्थल तथा मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया।  इस दौरान  पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने स्ट्रांग रूम की खिड़कियों को ईंट की दीवार उठा कर बंद कराने के निर्देश दिए ।


*ग्राम चारूवा मैं नाम निर्देशन प्रक्रिया देखी

दैनिक म्हारो स्वदेश


 कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने चारूवा के सरकारी स्कूल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी से चर्चा कर नामनिर्देशन प्रक्रिया की जानकारी ली और अभी तक जमा नाम निर्देशन पत्रों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने एसडीएम श्री बमन्हा को सभी मतदान केंद्रों के बाहर की दीवार पर मतदान केंद्र संबंधी जानकारी अंकित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केंद्र के बाहर या आसपास कोई चुनाव चिन्ह अंकित हो तो उसे मिटाया जाए । उन्होंने चारूवा के पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि नामनिर्देशन जमा करने वाले स्थान पर इनवर्टर की व्यवस्था की जाए ताकि निर्वाचन संबंधी कार्य विद्युत कटौती के दौरान प्रभावित ना हो।


दैनिक म्हारो स्वदेश

*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने टिमरनी और सिराली में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया


      हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने शनिवार को जिले के सिराली और टिमरनी नगर परिषद मुख्यालय में आगामी दिनों में नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत  निर्वाचन के लिए बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की खिड़कियों को ईंट की दीवार उठाकर  बंद कर  दिया जाए। उन्होंने स्ट्रांग के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान टिमरनी में एसडीएम श्री महेश बडोले व  तहसीलदार श्रीमती रितु भार्गव तथा सिराली  में एसडीएम श्री महेश बमन्हा व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल व अन्य  अधिकारी मौजूद थे।


आचार संहिता के दौरान शासकीय विज्ञापनों के प्रकाशन पर रोक

   हरदा

     मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन तथा नगरीय निकाय निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है और इसे ध्यान में रखते हुए आदर्श आचरण संहिता भी लागू कर दी गई है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी के सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान शासकीय विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु जारी न किए जाएं । उन्होंने सभी अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।


कोटवार एवं चौकीदारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज

   हरदा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी के सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के टिमरनी खिरकिया एवं हरदा तीनों विकासखंड मुख्यालय पर 5 जून को प्रातः 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक संबंधित विकासखंड के कोटवार एवं चौकीदारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र के कोटवार चौकीदारों को विकासखंड मुख्यालय पर निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें।

विश्व पर्यावरण दिवस पर विकासखंड मुख्यालय पर होगी दौड़*

हरदा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून रविवार को प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर पर्यावरण दौड़ अर्थात रन फॉर नेचर का का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रातः 6 से 8:30 के बीच किया जाएगा। साथ ही कुशा भाऊ ठाकरे  हॉल, भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में  आयोजित होने वाले मंचीय कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से सभी विकासखंड मुख्यालय में प्रातः 11 बजे से किया जावेगा।  इस कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री श्री  चौहान द्वारा  वर्चुअली नागरिकों को पर्यावरण सुरक्षा संबंधी संकल्प दिलाया जायेगा ।

Popular posts from this blog