घर घर जाकर,,,,
पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है
[दैनिक म्हारो स्वदेश
नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरदा नगरीय निकाय निर्वाचन के पार्षद पद हेतु अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। रिटर्निंग अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि वार्ड क्र. 1 से श्रीमति मीरा कैलाशचन्द्र कुचबंदिया को कमल, राजकुमारी कन्हैयालाल को हाथ, चांदनी श्रीकृष्ण कुचबंदिया को केक तथा गोल्डी मालवीय को ब्लेक बोर्ड चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 2 से श्रीमति रीना महेन्द्र प्रजापति को कमल, संजीदा अब्दुल समद को हाथ तथा रामबाई फूलचन्द कहार को केक, वार्ड क्र. 3 से राजकुमार जोशी को हाथ, रक्षा मुन्नालाल धनगर को कमल, लोकेश तिवारी को झाडू, जगदीश पुरी गोस्वामी को बरगद का पेड़ तथा तनवीर खान को जीप, वार्ड क्र. 4 से दिनेश मौर्य को कमल, सचिन कुचबंधिया को हाथ, चन्द्र नारायण चंगीराम को झाडू, दिनेश चंदेवा को केक तथा राजेन्द्र कुमार राजू काले को फलों वाला नारियल का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 5 से मो. इकलाख चौहान को हाथ, प्रदीप सोनी को कमल तथा रफीक खान को झाडू, वार्ड क्र. 6 से अनिता अशोक राठौर को कमल, यास्मीन खान को हाथ, ममता पप्पू शर्मा को झाडू तथा लक्ष्मीबाई प्रजापति को नाव चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 7 से लोकेश राव को कमल तथा शैलेन्द्र जोशी एडव्होकेट को हाथ, वार्ड क्र. 8 से मनोज महलवार को कमल तथा सगीर मंसूरी पटेल को हाथ, वार्ड क्र. 9 से नवीन भायरे को हाथ तथा रामेश्वर सारन को कमल एवं वार्ड क्र. 10 से किर्ति राहुल अग्रवाल को कमल तथा रागिनी रामअवतार गहलोद को हाथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 11 से अंजना संदीप पाराशर को कमल, अर्चना अमर यादव एडवोकेट को हाथ, जेबुन्नीशा परवेज बोहरा को केक तथा शबाना कुरैशी को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 12 से अक्षय उपरित को हाथ, टीटू पंडित को कमल तथा विशाल बघेल को केक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 13 से आशीष गौर बसोड़ को कमल तथा संजय दिशोरे को हाथ, वार्ड क्र. 14 से अफसाना बी इमरान खां को कमल, जयबुन्निशा मुन्ना पटेल को हाथ तथा हज्जानी सुगरा बी पुत्र रहमान चौहान को केक, वार्ड क्र. 15 से अमित यादव को कमल तथा सुप्रिया अशोक पटेल को हाथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 16 से आशा अमरसिंह मीणा को कमल, राजश्री अजय गोरखे को हाथ, वैशाली शर्मा को झाडू, वार्ड क्र. 17 से बिन्दू विनोद गुर्जर को कमल तथा रेखा दिनेश यादव को हाथ, वार्ड क्र. 18 से ज्योति अनिल दुबे को हाथ, कैलाश देवीसिंह सांखला को कमल तथा मनीषा महेन्द्र काशिव को जीप, वार्ड क्र. 19 से अंशुल आलोक गोयल को कमल व नरेश कुमार पाहुजा को हाथ तथा वार्ड क्र. 20 से अमर रोचलानी को हाथ, दीपक नेमा को कमल, राजू टाँक को केक तथा सोएब सरदार उस्ताद को केमरा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
वार्ड क्र. 21 से अभिषेक पालीवाल को हाथ, अनीता संतोष अग्रवाल को कमल तथा शेख नसीर को झाडू, वार्ड क्र. 22 से नजमुन निशा इलियास खान को हाथ, रेहाना दिलावर खान को कमल तथा जैतुन हन्नू खां को केक, वार्ड क्र. 23 से प्रीति सचिन सिंघई को कमल तथा सोनाली संदीप गौर को हाथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वार्ड क्र. 24 से ओमप्रकाश मोरछले एडव्होकेट को कमल, प्रवीण कुमार जायसवाल को हाथ तथा पुरूषोत्तम सैनी को केक, वार्ड क्र. 25 से रानी सुनील बघेला को कमल, उर्वशी शैलेन्द्र गुर्जर को हाथ, रजनी आलोक कुशवाह को केक तथा रमा रविशंकर बेनीवाल को केमरा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 26 से मुकेश पाराशर को हाथ तथा सौरभ बसंत तिवारी को कमल, वार्ड क्र. 27 से प्रीती धर्मेन्द्र सिंह चौहान को हाथ तथा रेखा शिवनारायण राठौर को कमल, वार्ड क्र. 28 से सुषमा हुकुम विलारे को हाथ, विजय श्री नर्मदाप्रसाद चौरसिया को कमल, प्रीती अनिल सांगुले को झाडू, लीना देवीदीन चावड़ा को केक तथा निशा उमाशंकर चावड़ा को टेन्ट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र.़ 29 से अहद खान को हाथ तथा मन्नान खान को कमल, वार्ड क्र. 30 से बबीता रमेश सोनकर को हाथ, श्रीमती भगवती दिलीप वर्मा को कमल, मंजु संतोष किरावर को केक तथा सलमा बेगम को सिलाई की मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 31 से क्षमा सुमेरसिंह उइके को हाथ, ओमवती भीम उइके को कमल, पुष्पा छापरे को सेब तथा सविता दीपक भल्लावी को स्कूटर, वार्ड क्र. 32 से शुभम इवने को कमल, यश ठाकुर को हाथ तथा संगीता सुनील मरकाम को केक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 33 से गोविन्दा कुचबन्दिया को हाथ, कुंअर सिंग को कमल तथा मनीष नारायण मसानिया को नाव, वार्ड क्र. 34 से भारती राजू कमेडिया को कमल, कुन्ती शैलेन्द्र वर्मा को हाथी व पूजा गोस्वामी को हाथ तथा वार्ड क्र. 35 से रूखमणी को कमल, शिवरती गीते को हाथ, श्रीमति आशादेवी कैथवास को केक, रामवती शिवदास मेहरा को बरगद का पेड़ व सुनिताबाई मदनलाल गीते को केमरा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
पार्षद पद के अभ्यर्थियों को अपने निर्वाचन व्यय का हिसाब रखना होगा
हरदा / आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन में पहली बार पार्षद पदों के निर्वाचन व्यय लेखा का प्रावधान किया गया है। इसके पहले महापौर एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के व्यय लेखा का संधारण किया जाता था। रिटर्निग आफीसर कार्यालय में निर्वाचन व्यय लेखा संधारण पर्यवेक्षण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश भी दिये गए हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया कि 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरपालिक निगमों में 35 लाख और 10 लाख से कम जनसंख्या वाले नगरपालिक निगमों में महापौर पद के अभ्यार्थियों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये निर्धारित है। इसी तरह पार्षद पद के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा, नगरपालिक निगम में जनगणना 2011 के अनुसार 10 लाख से अधिक जनसंख्या पर 8 लाख 75 हजार और 10 लाख से कम जनसंख्या पर 3 लाख 75 हजार होगी। इसी तरह नगरपालिका परिषदों में 1 लाख से अधिक जनसंख्या पर 2 लाख 50 हजार, 50 हजार से 1 लाख तक की जनसंख्या पर 1 लाख 50 हजार और 50 हजार से कम जनसंख्या पर पार्षदों के निर्वाचन व्यय की अधिक व्यय सीमा एक लाख रूपये होगी। नगर परिषदों के लिए अधिकतम व्यय सीमा 75 हजार रूपये होगी।
3 आरोपी जिला बदर करने के आदेश जारी
हरदा / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें मुस्ताक पिता रज्जाक खान निवासी जतरा पड़ाव मानपुरा हरदा को 1 वर्ष के लिये जिला बदर किया गया है। इसके अलावा जाकिर शाह पिता रोशन शाह निवासी मानपुरा हरदा व मोहित पिता सुखराम निवासी इतबारा बाजार टिमरनी को 6-6 माह के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में ना केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए हैं।
जिले में गत 24 घंटों में 3.50 मि.मी. हुई औसत वर्षा
हरदा / जिले में गत चौबीस घंटों में 3.50 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 7.1 मि.मी., टिमरनी में 0.0 मि.मी., खिरकिया में 3.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 118.1 मि.मी., टिमरनी में 106.4 मि.मी., खिरकिया में 47.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 90.7 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 23 जून तक 137.0 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 23 जून तक हरदा तहसील में 133.8 मि.मी., टिमरनी में 219.1 मि.मी., खिरकिया में 58.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
नगरीय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को देंगे निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र
हरदा / सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि म.प्र. नगरपालिका निर्वाचन नियम में प्रावधान है कि ‘‘कोई मतदान अभिकर्ता, कोई मतदान अधिकारी, कोई पीठासीन अधिकारी और कोई अन्य लोक सेवक जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर ने ड्यूटी पर मानता है, वे निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र के हकदार होंगे।’’ नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र दिये जायेंगे। निर्वाचन मतपत्र के लिये आवेदन पत्र प्रारूप 19 में और निर्वाचन कर्त्तव्यारूढ़ मतदाता के द्वारा घोषणा प्रारूप 19 ‘ग’ में नियत है। निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र जिलों को उपलब्ध कराये गये हैं। श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र संबंधी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
खरीफ मौसम 2022 के लिये सेटेलाइट इमेज पर आधारित गिरदावरी होगी
हरदा / मौसम खरीफ 2022 के लिए फसल गिरदावरी की कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण की जाना है, ताकि ई-उपार्जन, फसल बीमा, फसल ऋण आदि सुसंगत कार्यवाही निर्बाध रूप से संचालित हो सके। मौसम खरीफ 2022 से सैटेलाइट इमेज आधारित गिरदावरी के साथ गुणवत्तापूर्ण गिरदावरी के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए किसानों की फसल गिरदावरी कार्य में सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी संबंधित अधिकारियों को भू-अभिलेख आयुक्त द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भू-अभिलेख आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के तहत एमपी किसान एप के माध्यम से फसल स्व-घोषणा की जानकारी दर्ज करने हेतु पूर्व से ऑप्शन उपलब्ध है। मौसम खरीफ हेतु सैटेलाइट इमेज आधारित यथा संभव खसरा नंबरवार फसल गिरदावरी की जानकारी एमपीएसइडीसी द्वारा 31 जुलाई 2022 तक उपलब्ध कराई जायेगी। सैटेलाइट इमेज आधारित फसल गिरदावरी की जानकारी सारा एप पर अवलोकन हेतु उपलब्ध होगी। एमपी किसान एप के माध्यम से किसान द्वारा खेत में उपस्थित होकर फसल की जानकारी जियो फेंस तकनीक अनुसार दर्ज की जा सकती है, जिसकी समय-सीमा 15 अगस्त 2022 तक नियत की गई है।
सीधे सर्वर पर जानकारी अद्यतन की जाएगी
सैटेलाइट इमेज आधारित फसल गिरदावरी की जानकारी एवं एमपी किसान एप के माध्यम से दर्ज जानकारी समान होने पर जानकारी सीधे सर्वर पर अद्यतन की जायेगी। सैटेलाईट इमेज आधारित फसल गिरदावरी की जानकारी एवं एमपी किसान एप के माध्यम से दर्ज जानकारी में विसंगति होने पर इन सर्वे नंबर की जानकारी ग्राउंड ट्रुथिंग के लिए पटवारी को सारा एप में उपलब्ध कराई जायेगी।
*पटवारियों द्वारा गिरदावरी पूर्ण करने हेतु समय-सीमा*
ग्राउंड ट्रुथिंग हेतु पटवारियों को प्रदत्त सर्वे नंबर एवं किसान द्वारा गिरदावरी से शेष सर्वे नंबर की गिरदावरी पटवारी द्वारा जियो फेंस तकनीक के आधार पर पूर्ण की जायेगी। मौसम खरीफ के लिए पटवारियों द्वारा गिरदावरी पूर्ण करने हेतु समय सीमा 31 अगस्त 2022 तक रहेगी।
*गिरदावरी के संबंध में आपत्ति एवं निराकरण*
खरीफ मौसम के लिए किसानों द्वारा फसल गिरदावरी के संबंध में आपत्ति की जानकारी दर्ज करने के लिये समय-सीमा 5 सितम्बर 2022 तक रहेगी। मौसम खरीफ के लिये 10 सितंबर 2022 तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण संबंधित तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा सारा पोर्टल के माध्यम से एवं प्राप्त आपत्ति की लोकेशन एवं फसल के फोटो का अवलोकन कर आवश्यक जांच उपरांत किया जा सकेगा। मौसम खरीफ के लिये निर्धारित तिथि 10 सितम्बर उपरांत कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा एवं डाटा को लॉक किया जायेगा।
एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये 30 जून तक करें आवेदन
हरदा / एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव जिला हरदा में कक्षा 9 वी व 11 वी में रिक्त सीट पर जनजातीय छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग हरदा श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल बोर्ड के कक्षा 10 वी उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिये सत्र 2022-23 में कक्षा 11 वीं में कला, वाणिज्य व जीव विज्ञान तथा गणित संकाय की रिक्त सीट पर सीबीएससी पाठ्यक्रम हिन्दी माध्यम में प्रवेश के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। श्री सोनी ने बताया कि आवेदन सीबीएससी परीक्षा परिणाम आने तक स्वीकार किये जायेंगे ताकि सीबीएससी के 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी सम्मिलित किया जा सके। जिला संयोजक श्री सोनी ने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया उत्तीर्ण अंकों के आधार पर की जायेगी। प्रत्येक संकाय में 30 सीट निर्धारित है, जिसमें से 50 प्रतिशत छात्राओं के लिये तथा 50 प्रतिशत सीट बालकों के लिये आरक्षित है। इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन कार्यालय कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र. 41 में स्थित जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त कर पूर्ण जानकारी के साथ अंतिम तिथि जमा कर सकेंगे। आवेदन के साथ पूर्व कक्षा की अंकसूची, स्थानान्तरण प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, प्रोफाइल पंजीकरण, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, पासबुक की फोटोकॉपी व नवीन पासपोर्ट साइज के 4 फोटो जमा करें।
[23/06, 15:55] Bijendra Sharma Pro Harda: *पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दल आज हरदा, टिमरनी व खिरकिया से रवाना होंगे*
मतदान 25 जून को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा
*मतदान के तुरन्त बाद होगी मतगणना*
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा इसके तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना होगी। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी। इसके लिये मतदान दल हरदा विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, टिमरनी विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर टिमरनी तथा खिरकिया विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खिरकिया से रवाना होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने हरदा, टिमरनी व खिरकिया के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसी भी मतदान दल को मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये परेशान न होना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि मतदान दलों को विधिवत कुर्सी पर बैठाकर उनकी टेबल पर ही मतदान सामग्री उपलब्ध कराई जाए। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये मतदान दलों को लाइन में न लगना पड़े। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि 25 जून को जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 10 पद, जनपद अध्यक्ष के 3 पद के लिये जिले के 617 मतदान केन्द्रों पर 315495 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in पर अथवा ‘‘चुनाव’’ मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
*मतदान केन्द्र*
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया कुल 3 जनपद पंचायतों में 617 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें हरदा विकासखण्ड में 206 खिरकिया विकासखण्ड में 201 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 210 मतदान केन्द्र शामिल है।
*मतदाताओं की संख्या*
जनपद पंचायत हरदा की कुल 75 ग्राम पंचायतों में 105955 मतदाता है, जिसमें 55187 पुरूष, 50766 महिला व 2 अन्य मतदाता है। इसी तरह जनपद पंचायत टिमरनी की कुल 75 ग्राम पंचायतों में 110657 मतदाता है, जिसमें 57277 पुरूष, 53380 महिला मतदाता है। जनपद पंचायत खिरकिया की कुल 70 ग्राम पंचायतों में 98883 मतदाता है, जिसमें 51617 पुरूष, 47211 महिला व 1 अन्य मतदाता है।
*त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के रिक्त पद*
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में जनपद सदस्य के कुल 74 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 25, खिरकिया विकासखण्ड के 24 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 25 पद शामिल है। इसी तरह सरपंच के कुल 220 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 75, खिरकिया विकासखण्ड के 70 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 75 पद शामिल है। पंच के कुल 3324 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 1118, खिरकिया विकासखण्ड के 1067 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 1139 पद शामिल है।
[
मतदान दल गठन के लिये तृतीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
हरदा / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 25 जून को मतदान होगा। इससे पूर्व 24 जून को विकासखण्ड मुख्यालय से मतदान दल वाहनों से मतदान केन्द्र के लिये रवाना होंगे। किस मतदान दल की ड्यूटी किस मतदान केन्द्र पर रहेगी, इसका निर्धारण करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग की उपस्थिति में तृतीय रेण्डमाइजेशन एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दुबे ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही सम्पन्न की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह भी इस दौरान मौजूद थे।
पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाताओं को पीले चावल देकर कर रहे हैं निमंत्रित
हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 25 जून को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं को सूचित करें तथा मतदान के लिये निमंत्रित भी करें। इन निर्देशों के पालन में ग्रामीणजनों के घर जाकर शासकीय कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान दिवस की सूचना देकर मतदान के लिये आमंत्रित कर रहे है। इसी क्रम में जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पोखरनी के सदस्यों ने घर-घर जाकर ग्रामीण मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रित किया।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
हरदा 23 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने नगरीय निकाय के आम निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 29 में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 07577-225007 है। श्री रजनीश शुक्ला, जिला समन्वयक जिला पंचायत को इस कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9993526880 है। इसके अलावा तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली शिफ्ट में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुश्री सुधा वरदिया, क्वालिटी मॉनिटर एमडीएम जिला पंचायत हरदा तथा सुश्री सपना कलम कम्प्यूटर ऑपरेटर शिक्षा विभाग हरदा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री गौरीशंकर छापरे, लेखापाल जनपद पंचायत हरदा तथा श्री दिलीप लोमारे, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिक्षा विभाग हरदा की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक सहायक मानचित्रकार जनपद पंचायत हरदा श्री दीपक चौरे तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री गौरव मर्सकोले की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों एवं सूचना को एक पंजी में दर्ज कर तत्काल कंट्रोल रूम प्रभारी के माध्यम से अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत शाखा को प्रस्तुत करेंगे।
दैनिक म्हारो स्वदेश
कृषि उपज मण्डी में 24 से 26 जून तक नीलामी कार्य बंद रहेगा
हरदा/ सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने समस्त कृषकों को सूचित किया है कि 24 एवं 25 जून को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्य में कर्मचारियों की ड्यूटी होने एवं 26 जून को रविवार का शासकीय अवकाश होने के कारण मण्डी प्रांगण में कृषि उपजों का नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होने अनुरोध किया है कि कृषक 24 से 26 जून तक अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें।
पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दल आज हरदा, टिमरनी व खिरकिया से रवाना होंगे
*मतदान 25 जून को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा
मतदान के तुरन्त बाद होगी मतगणना
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतपत्र व मतपेटियों के माध्यम से मतदान होगा। मतदान के तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना भी होगी। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी। इसके लिये मतदान दल हरदा विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, टिमरनी विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर टिमरनी तथा खिरकिया विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खिरकिया से रवाना होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने हरदा, टिमरनी व खिरकिया के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसी भी मतदान दल को मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये परेशान न होना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि मतदान दलों को विधिवत कुर्सी पर बैठाकर उनकी टेबल पर ही मतदान सामग्री उपलब्ध कराई जाए। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये मतदान दलों को लाइन में न लगना पड़े। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि 25 जून को जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 10 पद, जनपद अध्यक्ष के 3 पद के लिये जिले के 617 मतदान केन्द्रों पर 315495 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in पर अथवा ‘‘चुनाव’’ मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
मतदान केन्द्र
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया कुल 3 जनपद पंचायतों में 617 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें हरदा विकासखण्ड में 206 खिरकिया विकासखण्ड में 201 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 210 मतदान केन्द्र शामिल है।
मतदाताओं की संख्या
जनपद पंचायत हरदा की कुल 75 ग्राम पंचायतों में 105955 मतदाता है, जिसमें 55187 पुरूष, 50766 महिला व 2 अन्य मतदाता है। इसी तरह जनपद पंचायत टिमरनी की कुल 75 ग्राम पंचायतों में 110657 मतदाता है, जिसमें 57277 पुरूष, 53380 महिला मतदाता है। जनपद पंचायत खिरकिया की कुल 70 ग्राम पंचायतों में 98883 मतदाता है, जिसमें 51617 पुरूष, 47211 महिला व 1 अन्य मतदाता है।
*त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के रिक्त पद*
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में जनपद सदस्य के कुल 74 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 25, खिरकिया विकासखण्ड के 24 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 25 पद शामिल है। इसी तरह सरपंच के कुल 220 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 75, खिरकिया विकासखण्ड के 70 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 75 पद शामिल है। पंच के कुल 3324 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 1118, खिरकिया विकासखण्ड के 1067 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 1139 पद शामिल है।