दैनिक म्हारो स्वदेश
वोट के बदले मिलती है शराब,, शराब दुकान बंद रहती फिर भी मिलती है शराब
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अवैध शराब पर कार्रवाई जरूरी
हरदा/ ठाकुर भगत सिंह चौहान/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान तारीख के जैसे जैसे करीब आ रही है ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है दिन से लेकर रात तक प्रत्याशी ग्रामीणों को लुभाने के लिए तरह-तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं वही जानवरों को खुश करने के लिए शराब और कबाब अभी खेल चल रहा है निर्वाचन आयोग ने भले ही मतदान के दिन शराब दुकान बंद करने की घोषणा करी है उसके पूर्व ही गांव गांव में शराब का अवैध रूप से स्टॉक होना प्रारंभ हो गया है पंचायत चुनाव में शराब और कबाब का खेल प्रत्याशियों द्वारा खेला जाता है ताकि मतदाता को लुभाया जा सके जिला प्रशासन अगर ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ पकड़ा चालू कर दे तो चुनाव में होने वाली निष्पक्षता में सहयोग हो सकता है मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और पैसे का वितरण किया जाता है यह बात किसी से नहीं छुपी है पूर्व चुनाव में भी कई नेताओं के घरों में से अवैध शराब के जखीरे बरामद हुए थे जिला प्रशासन अगर मतदान की तारीख के पूर्व वाहनों की चेकिंग एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जांच करे तो काफी मात्रा में अवैध शराब पर कार्रवाई की जा सकती है जिससे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव भी संपन्न हो सकते हैं चाहे शराब की दुकान बंद रहेगी किंतु पूरे जिले में अवैध रूप से शराब बेची जाती है ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह हाल हो गए कि दूध नहीं मिलेगा किंतु शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए अवैध शराब पर कारवाही जरूरी होना चाहिए
अपने गढ़ को बचा पाएंगे मंत्री जी,,,, दैनिक म्हारो स्वदेश
,,,, हरदा जिले में जिला पंचायत, जनपद पंचायत पर भाजपा का कब्जा बना रहेगा या फिर कांग्रेश गढ़ को ध्वस्त करेगी जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में हरदा जिला पंचायत चुनाव को लेकर नजरें जुड़ाई जा रही है इसका मुख्य कारण यह है कि इन चुनाव पर इस मंत्री कमल पटेल प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है पूर्व में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत पर भाजपा का कब्जा है पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है चर्चाओं में यह बात चल रही है कि भाजपा के गढ़ में क्या कांग्रेश सेंध मार पाएगी? चर्चाओं का बाजार गर्म है फिलहाल तो भाजपा सक्रिय नजर आ रही है वहीं कांग्रेसी भी अपने स्तर से जोड़-तोड़ में लगी हुई है भाजपा के जिलाध्यक्ष तो स्वयं नगर पालिका चुनाव में उम्मीदवारी निभा रहे हैं ऐसे में पंचायत चुनाव का पूरा दामोदार मंत्री कमल पटेल के कंधों पर है
नगर परिषद टिमरनी के पार्षद पद के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टिमरनी नगरीय निकाय निर्वाचन के पार्षद पद हेतु अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी श्री महेश बड़ोले ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में मीना राजेन्द्र नागरे को हाथ, राजंती मुन्ना मांदले को कमल, ज्योति राजाराम पथरोड़ को सिलाई की मशीन तथा रेखा किशन चौरसीया को केक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 2 से अनिल ओनकर को हाथ, गायत्री विष्णु भैसारें को कमल, पुरूषोत्तम तिलवारी को हाथी, गुलशन चौरसिया को केक, ज्ञानचंद बिलारे को कैची, नौनितराम चौरे को चारपाई तथा सुरेन्द्र कुमार दमाड़े को जीप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 3 से भारती सुनील विश्वकर्मा को कमल, श्यामा उर्फ रमा सोलंकी को हाथ, उमा कल्लू पाल को ब्लेक बोर्ड, वन्दना दुर्गाप्रसाद लोवंशी को स्कूटर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 4 से प्रीति बंसल को कमल, संध्या ओम मिश्रा को हाथ तथा अर्चना विनोद अग्रवाल को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 5 से रानी अंकित कनेरे को कमल तथा रितु हरीश को बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 6 से सुभाष जायसवाल को हाथ, सुनील दुबे को कमल तथा अजयसिंह चौहान को बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 7 से दुर्गेश भिलाला को हाथ, रविन्द्र महेश भिलाला को कमल, जसवंत सिंह ठाकुर को केक तथा किशोर युवने को चारपाई चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 8 से राजेश योगी को हाथ, सुधीर पिन्टु गौर को कमल, अनिल राजपूत को दो तलवार और एक ढाल, असीम को कप और प्लेट, जितेन्द्र पवन दुबे को कैमरा, शेख सफी को केक तथा योगेश तिवारी उर्फ बड़ा मुन्ना को चारपाई चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 9 से बालकृष्ण कौशल को हाथ, जयंत कौशल को कमल, आकाश जलखरे को केतली, हुकुमचन्द पिता रेवाराम कहार को डोली, कैलाशनारायण कौशल को केक तथा कालूराम गंगाविशन कौशल को स्कूटर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 10 से इकबाल खान को कमल, युसुफ गौरी को हाथ तथा पुनीत जायसवाल को जीप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 11 से आरती उदयसिंह ठाकुर को कमल, अर्चना लालू शुक्ला को हाथ, चेतना अमित अग्रवाल को केक, हेमलता मालवीया को बरगद का पेड़ तथा श्रीमती मीना संतोष ताम्बूलकर को चारपाई चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 12 से देवेन्द्र कुमार बाबूलाल भारद्वाज तथा श्रीकर गद्रे को हाथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 13 से शकुन राधेश्याम मामा को हाथ तथा श्रीमती उर्मिला विनीत गीते को कमल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 14 से श्रीमती मनोरमा उपाध्याय को हाथ, निर्मला धर्मेन्द्र कौशल को कमल तथा रीना प्रकाश रहड़वा को जीप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 15 से अर्चना नितेश कनेरिया को कमल, हीरा गिरीश घुरे को हाथ तथा प्रीति सोलंकी को टेलीफोन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
नगर पालिका हरदा में 38 लोगों ने अभ्यर्थिता वापस ली
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि बुधवार को थी। रिटर्निंग अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि हरदा नगर पालिका के 35 वार्डो में कुल 38 लोगों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 3 से उमेश चोलकर, वार्ड क्र. 4 से कीर्ति, यशवन्त, विकास कुमार, सुनीता जालम, वार्ड क्र. 5 रफीक खान व गणेश, वार्ड क्र. 7 से राजेश सोनी, वार्ड क्र. 11 से ज्योतिबाई, वार्ड क्र. 14 आयशा बी, जयबुन्निशा व अफसाना बी, वार्ड क्र. 15 से सुरेश सैनी, वार्ड क्र. 16 से तृप्ति डाले व सिपरा, वार्ड क्र. 17 से नम्रता तंवर, वार्ड क्र. 18 से कोमल संजय लोकवानी व वर्षा, वार्ड क्र. 20 से धर्मेश पटेल व सुलेमान, वार्ड क्र. 21 से ओमप्रकाश, गगन अग्रवाल, दिलावर खान, प्रशांत, शेख अश्फाक, सलीम खान, उषा माली, उषा माली, जाहिदा बी, वार्ड क्र. 23 से ज्योति, मधु, रीना व सुनीता, वार्ड क्र. 25 से अलका, वार्ड क्र. 26 से शिवनारायण, वार्ड क्र. 29 से मुजाहिद खान, वार्ड क्र. 30 से काजल व वार्ड क्र. 33 से विकास मसानिया ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये है।
नगर परिषद टिमरनी में अभ्यर्थिता वापस लेने वालों की सूची
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि बुधवार को थी। टिमरनी के रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश बड़ोले ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 2 से गंगादीन, वार्ड क्र. 3 से अर्चना, ममता किरार व मीनाबाई, वार्ड क्र. 4 से उषा, प्रमिला व संजना, वार्ड क्र. 6 से अरूण कुमार, अशोक पंवार, क्षमाबाई, राहुल व विजय बेड़रिया, वार्ड क्र. 8 से उदय कोलहटकर व जगदीश जोशी, वार्ड क्र. 11 से सीमा, वार्ड क्र. 12 से आनन्द व राजेन्द्र कुमार, वार्ड क्र. 13 संगीता व सुमन, वार्ड क्र. 14 शकुंतला मालवीय तथा वार्ड क्र. 15 रीना पति मुकेश ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।
नगर परिषद सिराली के पार्षद पद के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
हरदा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिराली नगरीय निकाय निर्वाचन के पार्षद पद हेतु अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। रिटर्निंग अधिकारी सिराली श्री भरत अहिरवार ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 से आभा दिनेश सिंह को हाथ, सचिन बुचा को कमल, वार्ड क्रमांक 2 से सरस्वती सत्यनारायण को हाथ, सुधा जितेन्द्र मालवीय को कमल तथा बसकर गुर्जर को फलों वाला नारियल का पेड़ एवं किरण को बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वार्ड क्रमांक 3 से अनुराधा सोमानी को कमल, उमाबाई को हाथ, किरण रामदास को बरगद का पेड़, स्मिता गोरके को नाव चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वार्ड क्रमांक 4 से अनिता कैलाश चन्द्र को कमल तथा शकुन्तला को हाथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वार्ड क्रमांक 5 से असलम खान को कमल, अयात खान को हाथ, वार्ड क्रमांक 6 से ज्योति को हाथ, सुलोचना गुर्जर को कमल, वार्ड क्रमांक 7 माधवी पंकज गुप्ता को कमल, मुमताज बी को हाथ, अनुसुईया मण्डलोई को जीप, रूख्साना शेख को ब्लेक बोर्ड, शिवानी मालवीय को बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्रमांक 8 से रमेश को हाथ, वंदना राजपूत को कमल, आनंद सिंदा को बरगद का पेड़, सादिक खान को बाल्टी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वार्ड क्रमांक 10 से फजल मोहम्मद को कमल, रियाज को हाथ, मेराज खान को ब्लेक बोर्ड चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्रमांक 11 से राहुल शाह को कमल, शहीद खान हाथ, दयाराम को ब्लेक बोर्ड, अमरसिंह को बाल्टी, चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वार्ड क्रमांक 12 से कविता को हाथ तथा रेखा बांके को कमल, वार्ड क्रमांक 13 से बहादुरसिंह को हाथ, रामजीवन कुशवाह को कमल, वार्ड क्रमांक 14 से कालूराम सेजकर को कमल, रामकृष्ण को हाथ, स्नेह गन्नोरे को हाथी, दिलीप गोरके को नाव, सुनिता बसन्त सेजकर को बरगद का पेड़ तथा वार्ड क्रमांक 15 राजंती राजपूत को हाथ तथा संगीता राजपूत को कमल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
नगर परिषद खिरकिया के पार्षद पद के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खिरकिया नगरीय निकाय निर्वाचन के पार्षद पद हेतु अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। रिटर्निंग अधिकारी खिरकिया श्री महेश बमन्हा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में अनिल कवरे को हाथ, फुलवती छतरसिंह उइके को कमल, लीलाबाई रूपसिंह को केक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 2 से अमित मीनू तिवारी को कमल, वंदना अरलावत को हाथ, अमजद रहमान खान को केक, अनूप कुमार जोशी को कैमरा, दिनेश को बरगद का पेड़, शकील मुन्ना खान को चारपाई, मीनू गोपाल अग्रवाल को टेलीविजन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्र. 3 से किरण आठनेरे को हाथ, संगीता बाई झिझोरे को कमल तथा सीमा संजय बिल्लोरे को बरगद का पेड़, वार्ड क्र. 4 से नेहा रविन्द्र दुआ को कमल तथा सोना राजेश शर्मा को हाथ, वार्ड क्र. 5 से रानीबाई को हाथ तथा संगीता अभिषेक पांडे को कमल, वार्ड क्र. 6 से संध्या जायसवाल को हाथ, सोनम सोनी को कमल तथा मीना प्रवीण को सिलाई मशीन, वार्ड क्र. 7 से लक्ष्मी संजय यादव को कमल, नजबुनबी ताज को हाथ, बरखा गणेश श्रीवास को स्कूटर, रीना संदीप भदोरिया को टेलीफोन तथा श्वेता नितिन पारे को केक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
वार्ड क्र. 8 से इंद्रजीत कौर महेन्द्र सिंह खनूजा को कमल, रानू भगवान बासले को हाथ तथा पुष्पा चौहान को केमरा, वार्ड क्र. 9 से हर्षिता विनय राजपूत को कमल, सीमा बाई राकेश पाराशर को हाथ तथा पुष्पा अनिल जैन को टेलीफोन, वार्ड क्र. 10 से नितिन गुप्ता को कमल, रंजना रामनिवास पटेल को हाथ तथा सुरेश कुमार को बरगद का पेड़, वार्ड क्र. 11 से किशोरी काका को हाथ, सुरेन्द्र आठनेरे को कमल तथा राकेश खरका टेलीफोन, वार्ड क्र. 12 से कमल सिंह मीणा को हाथ, विजयंत गौर को कमल व कैलाश मीणा को ब्लेक बोर्ड, वार्ड क्र. 13 से प्रियंका बंटी वर्मा को हाथ व रमाबाई गौर को कमल, वार्ड क्र. 14 से मांगीलाल प्रजापति को हाथ, राजेश मालाकार को कमल व मनोज अमरूते को जीप, वार्ड क्र. 15 से अनिल मालाकार को हाथ, सुरेश मालाकार को कमल तथा दीपक शर्मा को नाव तथा सुरेन्द्र सिंह को बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
सभी अभ्यर्थी आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें-प्रेक्षक श्री उपाध्याय
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री एस. के. उपाध्याय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के अभ्यर्थियों की बैठक ली। बैठक में प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने अभ्यर्थियों से कहा कि वे आदर्श आचरण संहिता का पालन करें तथा निर्वाचन संबंधी व्यय का पूरा हिसाब निर्धारित पंजी में दर्ज करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत देखने में आए तो निर्वाचन नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचित करें ताकि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। बैठक में प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने उपस्थित अभ्यर्थियों से कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने उपस्थित अभ्यर्थियों से कहा कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के अनुसार अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता को चुनाव प्रचार के लिये सभाओं एवं जुलूसों के आयोजन के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति लेना चाहिए। किसी भी संगठन या संस्था को किसी कार्यक्रम के आयोजन के लिए कोई सहायता अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाना चाहिए। बैठक में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने अभ्यर्थियों से कहा कि मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इस अवधि में कोई भी सार्वजनिक सभा या जलूस आयोजित नहीं किया जा सकेगा और न ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की अनुमति दी जाएगी।
*
प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा / मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री एस के उपाध्याय ने मंगलवार को खिरकिया विकासखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर वहाँ मतदाताओं के लिये उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होने एसडीएम श्री बमन्हा से सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल व छांव जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिये कहा।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने खिरकिया, चारूवा एवं सिराली का दौरा कर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होने भ्रमण के दौरान मतदान दलों के प्रशिक्षण का भी जायजा लिया तथा मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि वे निडर होकर स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान सम्पन्न कराएं।
सोडलपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिये किया जागरूक
हरदा/ आगामी 25 जून को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय टिमरनी के एनएसएस के विद्यार्थियों ने ग्राम सोडलपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया। इसके साथ ही आदर्श महाविद्यालय हरदा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
हरदा/ जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल के मार्गदर्शन में मंगलवार को आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है, जिसमें आरोपी प्रवीण पलासनेर, अभिमन्यु बैरागढ़, अजय बीड़, आनंद सिराली, सुखराम खुदीया व चम्पालाल रिजगांव शामिल है। कार्यवाही के दौैरान 14 लीटर हाथ भट्टी, 8.46 लीटर देशी मदिरा एवं 90 किलो महुआ लाहन जप्त की गई है। प्रकरणों में 6 व्यक्तियों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। जप्तशुदा अवैध शराब एवं महुआ लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 10379 रूपये है।
दैनिक म्हारो स्वदेश
जिले में मतदान दिवस 25 जून को सामान्य अवकाश रहेगा
हरदा / मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिये 25 जून शनिवार को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 25 जून शनिवार को जिला हरदा के लिये सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व आज से बंद रहेंगी मदिरा दुकानें
कलेक्टर श्री गर्ग ने शुष्क दिवस घोषित किया
हरदा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरदा श्री ऋषि गर्ग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान हरदा जिले की भौगोलिक सीमाओं में शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र हरदा तथा उसके 5 कि.मी. की परिधी में आने वाली समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें व एम्बी वाईन शॉप मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात 23 जून की दोपहर 3 बजे से 25 जून को मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी। इस अवधि में मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश अब कक्षा 10 वीं के प्राप्तांकों के आधार पर होगा
हरदा/ शैक्षणिक सत्र 2022-23 में मध्यप्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश कक्षा 10$2 की 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किये जायेंगे। पूर्व में प्रवेश परीक्षा (पीपीटी) प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा की जाती थी।
पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए प्रचार आज शाम से होगा बंद
हरदा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहॉं पर 23 जून को अपरान्ह 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जायेगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घण्टे पूर्व से शराब की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।