हरदा जिले की खबर
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अवतरण दिवस पर संगोष्ठी एवं समाज सर्वसमाज के समाजसेवी लोगों को सम्मानित करेगी महाराणा सेना।।
हरदा । वीर शिरोमणि राष्ट्रीय पुरुष महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर महाराणा सेना द्वारा संगोष्ठी एवं सर्वसमाज के समाज सेवियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करेगी। प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी महाराणा सेना द्वारा महाराणा प्रताप अवतरण दिवस पर राष्ट्रीयपुरुष महाराणा प्रताप के दिखाये सुनहरे मार्ग पर चलते हुये , विश्वकल्याण, देशहित में कार्य करते हुए इस वर्ष समाज में रहकर निस्वार्थ समाज सेवा करने वाले सर्व समाज के समाजसेवियों प्रतिभाओं सहित देश कल्याण, जनहित में सेवा को लेकर कार्य करने वाले समस्त वर्ग के लोगों को सम्मानित करने का कार्य महाराणा सेना हरदा द्वारा किया जा रहा है। महाराणा सेना संस्थापक श्री राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि इस बार समाज सेवा करने वाले लोगों के सम्मान और संगोष्ठी के साथ अवतरण दिवस मनाया जाएगा, इस बार राजपूत समाज ही नहीं सर्वसमाज के लोग भी, आयोजन में भाग ले रहे है। महाराणा सेना ने आयोजन में अधिक संख्या में पधारने की अपील की है। 2 जून को स्थानीय चेन सिंह राजपूत छात्रावास हरदा में शाम 5 बजे से आयोजन रखा गया है। आयोजक महाराणा सेना जिला हरदा
नियम विरुद्ध पाया जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
खिरकिया तहसील के ग्राम सारसूद स्थित सैयद कंस्ट्रक्शन कंपनी के क्रेशर परिसर में खड़े वाहनों की जांच RTO कार्यालय के कर्मचारियों ने की। RTO श्री मनोज तेनगुरिया ने बताया कि बिना पंजीयन की जेसीबी जब्त की गई है तथा अन्य वाहनों की जांच की जा रही है। जांच में कुछ भी नियम विरुद्ध पाया जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नगरीय निकाय निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 जून को प्रातः 10ः30 बजे जारी होगा इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र 18 जून 2022 तक अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित स्थान पर लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 20 जून को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 जून अपरान्ह 3 बजे तक इसके तत्काल बाद शेष रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान तिथि 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे से होगी। नाम निर्देशन पत्रों के साथ नगर पालिका परिषद के पार्षद पद के लिये निक्षेप राशि 3000 रूपये तथा नगर परिषद के पार्षद पद के लिये 1000 रूपये निक्षेप राशि जमा करना होगी। नगर परिषद में पार्षद पद के लिये व्यय सीमा 75 हजार रूपये निर्धारित की गई है, जबकि नगर पालिका परिषद में पार्षद पद के लिये 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में 2.50 लाख रूपये तथा 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में 1.50 लाख तथा 50 हजार से कम आबादी वाले नगर पालिकाओं में 1 लाख रूपये व्यय सीमा रखी गई है। नगर पालिका पार्षद पद के लिये पीला तथा नगर परिषद के पार्षद पद के लिये नीला मतपत्र रहेगा। नगर पालिका हरदा के 35 वार्ड, खिरकिया, टिमरनी व सिराली के 15-15 वार्डो में पार्षद पद के लिये निर्वाचन एक ही चरण में सम्पन्न होगा।
सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण 2 जून को होगा
हरदा/ सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों का अति महत्वपूर्ण निर्वाचन प्रशिक्षण 2 जून को होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज हरदा में सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होगा। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होकर अनिवार्यतः प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये है।
पीले चावल देकर वोटर्स को पंचायत चुनाव में मतदान हेतु करेंगे आमंत्रित
दीवार लेखन, रैली, चौपाल व मानव श्रृंखलाओं के माध्यम से मतदाताओं को करेंगे जागरूक
हरदा/ त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के लिये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान’’ प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन किया जाएगा। इसके साथ ही विकासखण्ड हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया के प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र, समस्त शासकीय कार्यालय, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, बैंक एवं एटीएम, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थाओं तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किये जायेंगे तथा पम्पलेट्स का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि 3 जून को ग्राम पंचायत स्तर पर मतदान कलश यात्रा एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 3 से 5 जून तक वृद्ध दिव्यांग, गर्भवती महिला एवं धात्री महिला मतदाताओं का चिन्हांकन कर उनकी काउंसलिंग की जाएगी। आगामी 6 जून को सभी विभाग प्रमुखों तथा कैम्पस एम्बेसेडर आदि की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
*6 से 17 जून तक होगा महिला चौपाल का आयोजन*
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से महिला मतदाताओं की जागरूकता के लिये महिला चौपाल आयोजित कर मतदान के महत्व पर चर्चा की जाएगी। यह महिला चौपाल 6 एवं 15 जून को हरदा, 7 व 16 जून को टिमरनी तथा 8 व 17 जून को खिरकिया में आयोजित की जाएगी।
*निबन्ध लेखन, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन*
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत कैम्पस एम्बेसेडर, एनसीसी केडेट्स एवं एनएसएस के स्वयं सेवक के माध्यम से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिये 10 जून को निबन्ध लेखन, पोस्टर, पेंटिंग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के माध्यम से 13 जून को वाद-विवाद व युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
*विभिन्न क्षेत्रों में बनाई जाएगी मानव श्रृंखला*
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत शैक्षणिक व तकनीकी संस्थाओं के कैम्पस एम्बेसेडर, विद्यार्थियों, विभिन्न एसोशिएशन के पदाधिकारी, एनसीसी व राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों के माध्यम से मानव श्रृंखला बनाकर, सायकिल रैली व मैराथन दौड़ आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंचायत सचिवों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी रहेंगी। यह कार्यक्रम 14 जून को हंडिया, 15 को रहटगांव व 16 को मोरगढ़ी में आयोजित होगा।
*मतदाताओं को मतदान के लिये पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे*
पंचायत निर्वाचन के लिये 25 जून को मतदान सम्पन्न होगा, इससे पूर्व पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता 22 व 23 जून को अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कोटवार के माध्यम से मतदान की तिथि बताकर मतदान के लिये ग्रामीणों को आमंत्रित किया जाएगा।
पंचायत निर्वाचन के लिये 51 सेक्टर ऑफिसर्स नियुक्त
हरदा में 17, टिमरनी में 18 व खिरकिया में 16 सेक्टर बनाये गये
हरदा 1 जून 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले में 51 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिले के हरदा विकासखण्ड में 17, टिमरनी में 18 व खिरकिया में 16 सेक्टर बनाये गये है।
हरदा विकासखण्ड में अबगांवखुर्द का सेक्टर ऑफिसर, सहायक वन संरक्षक श्री अशोक शर्मा को बनाया गया है। इसी तरह श्री एस.एल. जादौन कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को गोगिया सेक्टर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सीमा जैन को रन्हाईकला सेक्टर, उपयंत्री पीएचई सुश्री संगीता धापकरी को रहटाखुर्द सेक्टर, अखिलेश पटेल सहायक संचालक कृषि को गहाल सेक्टर, मनीष ठाकुर उपयंत्री जल संसाधन को मगरधा सेक्टर, राहुल चौहान एसडीओ पीआईयू को नकवाड़ा सेक्टर, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत को मसनगांव सेक्टर, कमलेश खरे सहायक संचालक मत्स्योद्योग को कड़ोलाउबारी सेक्टर, बी.एन. भट्ट सहायक प्रबन्धक ग्रामीण सड़क को सोनतलाई सेक्टर, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी को देवतलाब सेक्टर, सहायक यंत्री पीएचई श्री ए.पी. शर्मा को धनगांव सेक्टर, के.आर. उइके महाप्रबन्धक उद्योग को अबगांवकला सेक्टर, उपंसचालक सामाजिक न्याय कमलेश सिंह को कचबेड़ी सेक्टर, ए.के. कुण्डल उपयंत्री जल संसाधन को हंडिया सेक्टर, पशु चिकित्सक हरिओम पाटिल को बागरूल सेक्टर, राम कुमार नायक सहायक प्रबन्धक ग्रामीण सड़क को नयापुरा का सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसके अलावा संगीता बिले प्राचार्य महाविद्यालय तथा के.आर. बिलारे उपयंत्री जल संसाधन को सेक्टर अधिकारी के रूप में रिजर्व में रखा गया है।
टिमरनी में सहायक संचालक कृषि श्री संजय यादव को तजपुरा सेक्टर, विजय अग्रवाल प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय को रूंदलाय सेक्टर, वी.के. बछोतिया प्रशासनिक अधिकारी महाविद्यालय को गोदड़ी सेक्टर, संजय त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी को पोखरनी सेक्टर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सोनम वाजपेयी को रायबोर सेक्टर, सहायक मत्स्य निरीक्षक चेतन भावसार को धौलपुरकला सेक्टर, वाय.एस. यादव उपयंत्री जल संसाधन विभाग को निमाचाखुर्द सेक्टर, वाय.पी. त्रिपाठी मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन हरदा को सोडलपुर सेक्टर, सत्यनारायण बांके पशु चिकित्सक टिमरनी को दूधकच्छ सेक्टर, पशु चिकित्सक भगवानदास मुकाती को रहटगांव सेक्टर, पशु चिकित्सक पंकज दुबे को खमगांव सेक्टर, पीआईयू के संभागीय परियोजना यंत्री आर.सी. तिरोले को टेमागांव सेक्टर, वन परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव मुकेश रघुवंशी को आम्बा सेक्टर, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री प्रेमलाल धुर्वे को बड़झिरी सेक्टर, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री दिलीप कुमार मराठा को बोरपानी सेक्टर, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुश्री नीता शाह को कायदा सेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी वन हरदा श्री संजय कुमार जैन को राजाबरारी सेक्टर तथा डिपो अधिकारी टिमरनी श्री विस्ता अखोडिया को कचनार का सेक्टर ऑफिसर बनाया गया हैं। इसके अलावा सचिन रोमड़े प्रबन्धक उद्योग को सेक्टर अधिकारी के रूप में रिजर्व में रखा गया है।
खिरकिया में जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा को मांदला सेक्टर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री धूमसिंह चौहान को बारंगा सेक्टर, शैलेन्द्रसिंह पंवार नापतौल निरीक्षक को पोखरनी सेक्टर, संजय सोलंकी खनिज निरीक्षक को सारंगपुर सेक्टर, लक्ष्मणसिंह सिलौटे रोजगार अधिकारी को टेमलाबाड़ीमाल, डी.के. शास्त्री उपयंत्री जल संसाधन को भंवरदीमाल सेक्टर, दिनेश त्रिपाठी महाप्रबन्धक ग्रामीण सड़क को चारूवा सेक्टर, डी.एस. वर्मा रेंजर को मोरगढ़ी सेक्टर, सी.पी. सोनी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को दीपगांवकला सेक्टर, वासुदेव भदोरिया सहायक आयुक्त सहकारिता को रहटाकला सेक्टर, गगन अतुलकर उपयंत्री जल संसाधन को धौलगांवकला सेक्टर, संतोषीय मरावी रेंजर को खुदिया सेक्टर, एसडीओ फॉरेस्ट ओ.पी. बिडारे को जिनवानिया सेक्टर, एम.के. ओगले एसडीओ जल संसाधन को चिकलपाट, विनोद बरकने एसडीओ पीडब्ल्यूडी को पटाल्दा तथा ज्ञानचन्द गौर एसडीओ पीआईयू को धनकार का सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसके अलावा डी.डी. धुर्वे तथा गोरेलाल धुर्वे उपवन क्षेत्रपाल को सेक्टर अधिकारी के रूप में रिजर्व में रखा गया है।
सुजुकी मोटर गुजरात का प्लेसमेन्ट ड्राइव 3 व 4 जून को होगा आयोजित
हरदा/ सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 3 व 4 जून को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। कैम्पस ड्राइव में 3 जून को लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज परीक्षण तथा 4 जून को सुजुकी कंपनी के एच.आर. द्वारा साक्षात्कार की कार्यवाही की जावेगी। इस कैम्पस ड्राइव में 18 से 23 वर्ष आयु सीमा के आई.टी.आई उत्तीर्ण पुरूष आवेदक ही शामिल हो सकते है। प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि आवेदक अपने साथ अपना बायोडाटा, रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज एवं परिचय पत्र 2 फोटो कॉपी सेट के साथ एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में दिनांक 3 जून शुक्रवार एवं 4 जून शनिवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। कम्पनी का वेतनमान 20100 रूपये हैं। आवेदक का 10 वी कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ एवं आई.टी.आई न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
बाढ़ प्रबन्धन के संबंध में ऑनलाइन ट्रेनिंग आज
हरदा/ बाढ़ प्रबन्धन के संबंध में जिला स्तर पर अंतर्विभागीय समन्वय के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा 2 जून को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड श्री मयंक जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण एनआईसी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में दोपहर 2ः30 बजे से आयोजित होगा। उन्होने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से इस दौरान उपस्थित रहने के लिये कहा है।
बाढ़ संबंधी सूचना स्टेट कमाण्ड सेन्टर को अवश्य दें
हरदा / डिस्ट्रिक्ट कमाण्डर होमगार्ड श्री मयंक जैन ने नागरिकों से अपील की है कि अतिवृष्टि, जलभराव तथा बाढ़ की स्थिति निर्मित होने या किसी व्यक्ति के डूबने अथवा हताहत होने की सूचना स्टेट कमांड सेंटर भोपाल के दूरभाष नंबर 1079 या 1070 पर दे सकते है। उन्होने बताया कि इस तरह की जानकारी जिला स्तर के होमगार्ड कार्यालय का दूरभाष नंबर 7648854008 पर भी दी जा सकती है।
पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर श्री गर्ग ने
हरदा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत निर्वाचन के दौरान जिले के तीनों विकासखंडों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के लिए कहा। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ साथ होमगार्ड के नगर सैनिक, वनरक्षक, मंडी के सुरक्षाकर्मी व अन्य विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट में जून माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत वंदेमातरम् से हुई
हरदा/ हरदा कलेक्ट्रेट में जून माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम व राष्ट्रगान जनगणमन के गायन के साथ हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के अलावा संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह व कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
हंडिया में मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न
हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में जिला हरदा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में 25 जून को मतदान करने हेतु ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान’’ का शुभारम्भ ग्राम पंचायत हंडिया से किया गया। इस दौरान शपथ ग्रहण, रैली निकाल कर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री रामनिवास कालेश्वर, संदीप गोहर जिला प्रबन्धक जन अभियान परिषद, विकास खंड प्रबंधक संजय भटाने, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रही।
नगरीय निकाय निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 जून को प्रातः 10ः30 बजे जारी होगा इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र 18 जून 2022 तक अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित स्थान पर लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 20 जून को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 जून अपरान्ह 3 बजे तक इसके तत्काल बाद शेष रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान तिथि 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे से होगी। नाम निर्देशन पत्रों के साथ नगर पालिका परिषद के पार्षद पद के लिये निक्षेप राशि 3000 रूपये तथा नगर परिषद के पार्षद पद के लिये 1000 रूपये निक्षेप राशि जमा करना होगी। नगर परिषद में पार्षद पद के लिये व्यय सीमा 75 हजार रूपये निर्धारित की गई है, जबकि नगर पालिका परिषद में पार्षद पद के लिये 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में 2.50 लाख रूपये तथा 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में 1.50 लाख तथा 50 हजार से कम आबादी वाले नगर पालिकाओं में 1 लाख रूपये व्यय सीमा रखी गई है। नगर पालिका पार्षद पद के लिये पीला तथा नगर परिषद के पार्षद पद के लिये नीला मतपत्र रहेगा। नगर पालिका हरदा के 35 वार्ड, खिरकिया, टिमरनी व सिराली के 15-15 वार्डो में पार्षद पद के लिये निर्वाचन एक ही चरण में सम्पन्न होगा।