दैनिक म्हारो स्वदेश

नगरीय निकाय निर्वाचन में व्यय लेखा संधारण एवं नियंत्रण के लिये दल गठित

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पार्षदों का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के प्रावधान अनुसार जिला स्तर एवं नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर पार्षदों के अभ्यर्थियों से व्यय लेखा संधारण एवं व्यय लेखा नियंत्रण के लिये दलों का गठन किया है। व्यय लेखा नियंत्रण दल के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर हरदा को बनाया गया है। 

    कलेक्टर श्री गर्ग ने नगर पालिका परिषद हरदा के लिये जिला पेंशन हरदा श्रीमती हीरावती उइके तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर हरदा को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है। साथ ही इनके सहयोग के लिये सहायक कोषालय अधिकारी हरदा श्री स्वप्नील माहेश्वरी व लेखा अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री प्रदीप बरकड़े की ड्यूटी लगाई है। यह दल रिटर्निंग आफिसर नगर पालिका हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली स्तर पर व्यय लेखा संधारण एवं व्यय लेखा नियंत्रण की मानिटरिंग एवं जिला स्तर से आयोग को जानकारी का प्रेषण संबंधी कार्य करेगा। 

 इसी प्रकार नगर पंचायत टिमरनी के लिये अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर नगर पालिका टिमरनी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिये सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी श्री मंजूर खान तथा लेखापाल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.बी. कहार की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही नगर पंचायत खिरकिया के लिये अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर नगर पालिका खिरकिया को प्रभारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये लेखापाल श्री राजू सोनी लेखापाल जनपद पंचायत खिरकिया तथा लेखापाल उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया श्री डी.एस. वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। 

     ये दल अपने अनुविभाग में रिटर्निंग आफिसर (नपा) के निर्देशन में नगरपंचायत के निर्वाचन में निर्वाचन लड्ने वाले पार्षद पद के प्रत्याशियों के व्यय लेखे समयसीमा में प्राप्त करना । उनकी जांच एवं जिला स्तरीय टीम को उपलब्ध कराने, पार्षद पद के अभ्यर्थियों से आयोग के निर्देशानुसार व्यय लेखा का संधारण कराने, व्यय लेखा समय सीमा में प्राप्त करने, अभ्यर्थियों के व्यय लेखों की जांच, प्रारूप 36 में जानकारी तैयार कर जिला स्तरीय टीम को उपलब्ध कराने संबंधी कार्य करेंगे। 


दैनिक म्हारो स्वदेश

निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित 8 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

     हरदा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । गत दिवस आयोजित निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण से अनुपस्थित 8 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी के सिंह ने बताया कि इन कर्मचारियों से प्राप्त जवाब के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया जिन कर्मचारियों को नोटिस दिए गए हैं उनमें श्री आर.सी वर्मा, सहायक ग्रेड-3 कार्यालय विकासखण्ड

शिक्षा अधिकारी खिरकिया,

 पूनमचंद, भृत्य, जलसंसाधन विभाग हरदा, अनिमेष तिवारी,विकास अधिकारी ,एल.आई.सी हरदा, सुश्री निरासूची टोप्पो, लिपिक केनरा बैंक हरदा , संध्या चौरसिया, सहायक ग्रेड-3, जनजाति कार्य विभाग हरदा, मोनिका बारस्कर, पोषण प्रशिक्षक, स्वास्थ्य विभाग खिरकिया, किशोरी कहार चौकीदार, कृषि विभाग हरदा, प्रियंका तिवारी, लिपिक, बैंक आफ इण्डिया शामिल हैं।

[सालाखेड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

दैनिक म्हारो स्वदेश

     हरदा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिले में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम सालाखेड़ी में मतदाता जागरूकता के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया । रात्रि चौपाल में में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गौहर विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा  चीरखान से राजेंद्र सिंह राजपूत के प्रस्फुटन समिति सालिया खेड़ी प्रस्फुटन समिति के सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शर्मिला बालू सिंह पटेल सी एच ओ सुनील पटेल स्वास्थ्य विभाग से एवं ग्रामीण मतदाता रात्रि चौपाल में उपस्थित रहे । 

        जिला समन्वयक श्री गौहर ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जनों से पंचायत निर्वाचन के लिए अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।  उन्होंने इस दौरान मतपत्रों के रंगो के बारे में बताया और किन किन पदों के लिए चुनाव में प्रत्याशी रहेंगे इस बात की जानकारी दी। विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा ने भी स्वतंत्र निष्पक्ष निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।



नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को दें मतदाता पर्ची - श्री बसंत प्रताप सिंह

हरदा/ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि यह कार्यवाही मतदान दिनांक के पहले कर ली जाये। नगरीय निकायों में प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को है।


चुनाव मोबाइल एप मतदाताओं के लिए सहायक

हरदा/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत चुनाव मोबाइल एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एप पर अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी निर्वाचन प्रचलन होने पर देखी जा सकेगी। चुनाव मोबाइल एप को आयोग की बेवसाईट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही रन होगा।


मतदान करने हेतु पहचान के तौर पर 22 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य

हरदा/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 की समय-सारणी जारी कर दी है। मतदाता को मतदान करने के लिये उसके पास 22 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज पहचान के तौर पर मतदान केन्द्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही अपने अधिकार का प्रयोग किया जा सकता है। पहचान के लिए प्रस्तुत 22 दस्तावेजों में से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, पीला राशन कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे हितग्राहियों हेतु जारी नीला राशन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक, किसान, डाकघर की पासबुक, शस्त्र लायसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे- पट्टा, रजिस्ट्ररी, ब्लेख आदि, विकलांगता का प्रमाणपत्र, निराश्रत प्रमाणपत्र, तेदूपत्ता संग्राहक पहचान पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट साइज, ड्रायविंग लायसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य, केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाणपत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाणपत्र, रेलवे पहचान पत्र और स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र मतदान के दौरान उपलब्ध होना चाहिये।

       इसके अलावा पीठासीन अधिकारी ऐसा कोई अन्य अभिलेख भी स्वीकार कर सकेगा, जिससे वह मतदाता की पहचान के संबंध में संतुष्ट हो सके। यदि कोई मतदाता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर असफल रहता है तो पीठासीन अधिकारी स्थानीय कोटवार, पटवारी, शिक्षक, ग्राम पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका इत्यादि कर्मियों या किसी प्रतिष्ठित स्थानीय निवासी से उसकी पहचान स्थापित करने के उपरांत उसे मतपत्र प्रदान कर सकेगा।

दैनिक म्हारो स्वदेश

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम चौपाल आयोजित


    हरदा विकासखंड खिरकिया के ग्राम लाल्याचापड मे  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने मतदाता जागरूकता हेतु ग्राम में चौपाल बैठक का आयोजन किया गया।  ग्राम चौपाल में जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक विनीता शाह प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ,महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फूलवती सिंगसार ,स्वास्थ्य विभाग की सुपरवाइजर ललिता यादव व समस्त ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को मताधिकार का महत्व समझाया और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

Popular posts from this blog