हरदा जिले की खबर
अवैध मटन मांस बेचने वालों के खिलाफ नगरपालिका अधि कारी ने चलाया अभियान
हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश/ नगरपालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव ने आज क्र 34 वीर दुर्गादास राठौर वार्ड में रामानंद नगर कॉलोनी में शिव मंदिर के पास अवैध रूप से चिकन मटन की शॉप चलाई जा रही थी जिसमे खुल्ले रूप से चिकन मटन बेचा व काटा जा रहा है
जब इस दुकान का विरोध करने समाजसेवी सुष्मिता राजपूत के साथ मोहल्ले की महिलाएं पहुंची तो दुकान संचालक द्वारा कहा गया कि मैं तो यही मांस बेचूंगा व काटूंगा आपको जो करते बने कर लो
जब यह बात मोहल्ले की महिलाओं द्वारा माननीय कृषि मंत्री कमल पटेल जी के संज्ञान में लायी गयी तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करवाई व आज नगर पालिका की टीम को पहुंचा कर उस व्यक्ति की चिकन मटन की शॉप को तुरंत हटवाया गया
हम सभी रामानंद नगर वासी उनका गौरतलब है कि भाजपा अभिनेत्री समाज सेवी ने मटन मांस बेचने वाले से आग्रह किया लेकिन दुकानदार का कहना था कि शहर में जगह-जगह बिक रहा है समाज सेवी सुष्मिता सिंह राजपूत ने महिलाओं कि समस्या से कृषि मंत्री कमल पटेल को अवगत कराया इस मामले की जानकारी जैसे ही नगरपालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव को लगी उन्होंने तत्काल नगर पालिक की टीम भेजी मौके से अतिक्रमण हटाया और मटन मांस की दुकान बंद करवा दी आज नगरपालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव ने जगह-जगह की नाली सफाई अभियान चलाया और सफाई टीम को निर्देशित किया कि हर वार्ड की नाली रोज निकलना चाहिए और तत्काल मलवा उठाने का काम करें नगरपालिका अधिकारी ने हर वार्ड में सफाई पावडर फिनायल का छिड़काव करने सार्वजनिक लाईट सुधारने का निर्देश दिया अगर लापरवाही कि गरी तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी नगरपालिका अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि रहवासियों इलाके में अवैध रूप से मटन मांस मुर्गा काटकर बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ऐसे लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी आज वार्ड नं ३४ से मांस मटन की दुकान को बंद कराया गया नगरपालिका अधिकारी ने बताया साफ सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
चलित खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा मिठाई के नमूनों की जाँच की गई
हरदा /दैनिक म्हारो स्वदेश
मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा " मावे में मैदे की मिलावट " की शिकायत प्राप्त होने पर मिठाई विक्रेताओं की चलित खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा मिठाई के नमूनों की जाँच की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे पी लववंशी द्वारा बताया गया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा राजस्थान मिष्ठान भंडार, श्री राजस्थान मिष्ठान भंडार, न्यू राजस्थान भंडार और पुरोहित जी की मिठाईया प्रतिष्ठानों से 20 नमूने अलग अलग प्रकार की स्वीट्स के लिए गए, जिनकी जाँच चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौक़े पर की गई। किसी भी मिठाई में मैदा, आटा, स्टार्च, अखाद्य रंग की मिलावट नहीं पाई गई।
विभाग द्वारा सभी चाट , फुलकी , चाय , किराना , होटल के खाद्य कारोबार कर्ताओ को निर्देशित किया गया कि जिन्होंने अभी तक लायसेंस नहीं लिया है, वे अतिशीघ्र ऑनलाइन खाद्य लायसेंस ले लें और पंजीयन करा ले । विभाग द्वारा लगातार निरिक्षण किया जा रहा है, निरिक्षण के दौरान बिना खाद्य लायसेंस व पंजीयन के पाए जाने पर प्रकरण न्यायालय में पेश किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि मई माह में बिना खाद्य पंजीयन के 4 प्रकरण न्यायालय में पेश किये है।
पंचायत निर्वाचन के नोडल अधिकारी सभी काम समय सीमा में करें
हरदा / पंचायत निर्वाचन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य में समय सीमा का विशेष ध्यान रखें तथा आयोग द्वारा चाही गई जानकारी समय सीमा में तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग को भिजवाने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग से प्राप्त पुस्तिकाएं व आदेश का अच्छी तरह अध्ययन करते रहें तथा आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाही सम्पन्न की जाए। उन्होने उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह को नोडल अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने के लिये भी कहा।
मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य के लिये कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र 6 जून तक जमा किये जा सकेंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के लिये कोई नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सोमवार को भी कोई नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं हुआ है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
हरदा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। शिकायत अनुवीक्षण एवं कंट्रोल रूम जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 29 में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 07577-225007 है। श्री रजनीश शुक्ला, जिला समन्वयक जिला पंचायत को इस कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9993526880 है। इसके अलावा तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली शिफ्ट में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुश्री सुधा वरदिया, क्वालिटी मॉनिटर एमडीएम जिला पंचायत हरदा तथा सुश्री सपना कलम कम्प्यूटर ऑपरेटर शिक्षा विभाग हरदा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री गौरीशंकर छापरे, लेखापाल जनपद पंचायत हरदा तथा श्री सौरभ सराठे, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिक्ष्ज्ञा विभाग हरदा की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक सहायक मानचित्रकार जनपद पंचायत हरदा श्री दीपक चौरे तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री अभिषेक रघुवंशी की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों एवं सूचना को एक पंजी में दर्ज कर तत्काल कंट्रोल रूम प्रभारी के माध्यम से अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत शाखा को प्रस्तुत करेंगे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पंचायत चुनाव सेल गठित
हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश/पुलिस अधीक्षक कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव सेल गठित किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्द्धमान को इस सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में एसडीओपी हरदा सुश्री हिमानी मिश्रा को बनाया गया है। चुनाव सेल का मोबाइल नम्बर 7587629450 है तथा फैक्स नम्बर 07577-224715 है। चुनाव सेल में फोर्स लाइजिनिंग के लिये सुबेदार श्री अर्जुन वास्कले को दायित्व सौंपा गया है जबकि शिकायतों के निराकरण के लिये उपनिरीक्षक श्री सीताराम पटेल को दायित्व सौंपा गया है। रात्रि कालीन ड्यूटी पर सहायक उपनिरीक्षक श्री नूर मोहम्मद पठान एवं आरक्षक श्री महेन्द्र चौहान रहेंगे।
ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरने हेतु सुविधा केन्द्र लोक सेवा केन्द्र हरदा में रहेगा
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से नाम निर्देशन फार्म भरे जाने के लिये लोक सेवा केन्द्र हरदा को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि लोक सेवा केन्द्र संचालक श्री कपिल जाट इस सुविधा केन्द्र के प्रभारी होंगे। श्री जाट को निर्देश दिये गये है कि अभ्यर्थियों का ऑनलाइन नाम निर्देशन फार्म भरे जाने पर अभ्यर्थियों से निर्धारित शुल्क जमा कराकर ऑनलाइन फार्म भरने की कार्यवाही पूर्ण करें।
पंचायत निर्वाचन के दौरान महत्वपूर्ण अवसरों पर वीडियोग्राफी कराएं
हरदा/ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान दिवस के पूर्व तथा मतदान के दिन एवं मतगणना दिवस को प्रचार-प्रसार के दौरान आचार संहिता से संबंधित प्रावधानों के पालन की निगरानी और अन्य कानून व्यवस्था संबंधी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जाए। वीडियोग्राफी नाम निर्देशन-पत्र लिये जाने के दौरान, विशेषकर नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने के अंतिम दिन, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन के दौरान, अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार जैसे मंत्रियों, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के वरिष्ठ राजनेताओं की सभा के दौरान, प्रचार-प्रसार के अन्तिम दिवस को, रैली, जुलूस आदि के दौरान, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त होने पर जाँच के दौरान, राजनीतिक सभाओं में व्यवधान उत्पन्न करने वाली घटनाएँ, मतदाताओं को धमकाने, डराने संबंधी शिकायतें, मतदाताओं को प्रलोभन संबंधी शिकायतें, जैसे- पैसा, साड़ी, धोती, कम्बल इत्यादि का वितरण, ई.व्ही.एम. की तैयारी तथा रेण्डमाइजेशन के दौरान, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों, जैसे महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार पर एवं अन्य खर्चों की निगरानी के लिए, मतदान दिवस पर अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर, सामग्री एवं मशीनों का वितरण एवं प्राप्ति के समय, मतगणना के दौरान, परिणाम की घोषणा एवं डी.एम.एम. की सीलिंग के दौरान, स्ट्रांग रूम के खुलने एवं बंद होने के दौरान और अन्य अवसरों तथा घटनाओं की वीडियोग्राफी, जिसे आवश्यक समझा जाए, जरूर कराएँ।
*
मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य के लिये कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र 6 जून तक जमा किये जा सकेंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के लिये कोई नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सोमवार को भी कोई नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं हुआ है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
हरदा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। शिकायत अनुवीक्षण एवं कंट्रोल रूम जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 29 में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 07577-225007 है। श्री रजनीश शुक्ला, जिला समन्वयक जिला पंचायत को इस कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9993526880 है। इसके अलावा तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली शिफ्ट में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुश्री सुधा वरदिया, क्वालिटी मॉनिटर एमडीएम जिला पंचायत हरदा तथा सुश्री सपना कलम कम्प्यूटर ऑपरेटर शिक्षा विभाग हरदा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री गौरीशंकर छापरे, लेखापाल जनपद पंचायत हरदा तथा श्री सौरभ सराठे, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिक्ष्ज्ञा विभाग हरदा की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक सहायक मानचित्रकार जनपद पंचायत हरदा श्री दीपक चौरे तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री अभिषेक रघुवंशी की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों एवं सूचना को एक पंजी में दर्ज कर तत्काल कंट्रोल रूम प्रभारी के माध्यम से अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत शाखा को प्रस्तुत करेंगे।
ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरने हेतु सुविधा केन्द्र लोक सेवा केन्द्र हरदा में रहेगा
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से नाम निर्देशन फार्म भरे जाने के लिये लोक सेवा केन्द्र हरदा को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि लोक सेवा केन्द्र संचालक श्री कपिल जाट इस सुविधा केन्द्र के प्रभारी होंगे। श्री जाट को निर्देश दिये गये है कि अभ्यर्थियों का ऑनलाइन नाम निर्देशन फार्म भरे जाने पर अभ्यर्थियों से निर्धारित शुल्क जमा कराकर ऑनलाइन फार्म भरने की कार्यवाही पूर्ण करें।
जिला जेल हरदा में अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया
हरदा,
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी. सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा श्री प्रदीप राठौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा की उपस्थिति में जिला जेल हरदा मे मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर जेल निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुश्री अपर्णा लोधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी भी मौजूद थी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री राठौर ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम जैसे फेफड़े, लीवर, मुँह के कैंसर के बारे मे बताया । उन्होंने बताया कि तम्बाकू में पाये जाने वाला निकोटीन मस्तिष्क को प्रभावित कर रक्तचाप को बढाता है और गम्भीर बीमारियों जैसे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा आदि होने लगती है ।
जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बताया गया कि तंबाकू सेवन की आदत को अपना आत्मविश्वास बढाकर, योग, प्रणायाम आदि में ध्यान लगाकर छुड़ाया जा सकता है । उपस्थित व्यक्तियों से यह संकल्प दिलाया गया कि वे कभी भी धुम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करें, और अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान उपस्थित सभी विचाराधीन बंदियों से उन्हें प्राप्त विधिक सहायता के संबंध में जानकारी ली गई तथा जेल का निरीक्षण किया गया। जेल में निरुद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में तथा जेल बंदियों को प्ली बारगेनिंग के बारे में विस्तार से बताया गया । सभी बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें समझाइश भी दी गई।
शिविर मे जेल अधीक्षक श्री एम.एस रावत भी उपस्थित रहें।
[विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया
हरदा ,
मंगलवार को हरदा
श्री कमलेश सिंह उपसंचालक , सामाजिक न्याय ने बताया कि इसी तरह के कार्यक्रम ज़िला अस्पताल परिषर , सब्जी मंडी , अस्पताल चौक आदि स्थानों पर आयोजित किये गये।
[कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों को तंबाकू निषेध संबंधी शपथ दिलाई
हरदा
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कलेक्ट्रेट के वी सी रूम में अधिकारी कर्मचारियों को तंबाकू निषेध संबंधी शपथ दिलाई गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री JP सैयाम, जिला पंचायत के सीईओ श्री रामकुमार शर्मा और संयुक्त कलेक्टर श्री DK सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
पंचायत निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न
हरदा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण तीनों विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डीके सिंह ने बताया कि निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण हरदा के मिडिल स्कूल, टिमरनी में वन विभाग के डिपो हॉल में और खिरकिया की राजपूत धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियां समझाई।
[खिरकिया में आज कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ
हरदा एसडीएम खिरकिया श्री महेश कुमार बमनहा ने बताया कि मंगलवार को खिरकिया विकासखंड में पंच सरपंच व जनपद सदस्य पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुआ।
[हरदा में आज कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ
हरदा तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चोकसे ने बताया कि मंगलवार को हरदा विकासखंड में पंच सरपंच व जनपद सदस्य पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुआ।
[