दैनिक म्हारो स्वदेश
नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के लिए अंतिम दिन 91 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए
हरदा
नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन शनिवार को शनिवार को कुल 91 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कराए। जिन अभ्यर्थियों ने शनिवार को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराएं उनमें वार्ड क्रमांक 1 से गोल्डी पति रजनीश मालवीय , मीरा बाई पति कैलाश ,राजकुमारी पति कन्हैया, नम्रता पति गोविंदा,
वार्ड क्रमांक 2 से नौशाद परवीन पति हमीद खान
वार्ड क्रमांक 3 से जगदीश पुत्र सिकदर लोकेश पुत्र संतोष व रक्षा पति मुन्नालाल तनवीर खान पुत्र मतीन खान राजकुमार पुत्र रमेश चंद्र उमेश टंटीलाल चोलकर
वार्ड क्रमांक 4 से कीर्ति पति बलराम विकास कुमार पुत्र सुरेश यशवंत पुत्र तुलसीराम राजेंद्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद चंद्र नारायण पुत्र दशरथ दिनेश पुत्र रामदास दिनेश पुत्र हीरालाल
वार्ड क्रमांक 5 से मोहम्मद अनीस पुत्र यूसुफ रफीक खान पुत्र गुलाब खान मोहम्मद इकबाल पुत्र ईशाक खान प्रदीप पुत्र नर्मदा प्रसाद
वार्ड नंबर 6 से यासमीन खान पुत्र फारुख लक्ष्मी रघुवीर ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए
वार्ड क्रमांक 7 से लोकेश पुत्र रामचंद्र राव
वार्ड क्रमांक 8 से मनोज पुत्र बाबूलाल सगीर पुत्र शईद
वार्ड क्रमांक 9 में रामेश्वर पुत्र ओंकार प्रसाद
वार्ड क्रमांक 10 से कीर्ति अग्रवाल पुत्र राहुल रागिनी पति राम अवतार ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए
वार्ड क्रमांक 11 से शबाना पति साजिद अंजना संदीप पाराशर
वार्ड क्रमांक 12 से शशि भूषण पुत्र राम शंकर अक्षय पुत्र राधावल्लभ
वार्ड क्रमांक 13 से आशीष पुत्र चंपालाल
वार्ड क्रमांक 14 से जेबुन्निसा पति शईद अफसाना बी पति इमरान
वार्ड क्रमांक 15 से अमित कुमार पुत्र उदय कुमार
वार्ड क्रमांक 16 से वैशाली पति सुरेश तृप्ति पति गजानन आशा पति अमर सिंह मीणा सुमरा बी पति रमजान शिप्रा गुलाबचंद
वार्ड क्रमांक 17 से बिंदु पति विनोद नम्रता पति अभिमन्यु
वार्ड क्रमांक 18 से मनीषा पति महेंद्र कैलाश पुत्र देवीसिंह कोमल पति संजय लोकवाणी
वार्ड क्रमांक 19 से नरेश पुत्र नंदलाल
वार्ड क्रमांक 20 से धर्मेंद्र पटेल पुत्र गणेश पटेल शोएब खान सरदार खान रामकुमार पुत्र सुरेश दीपक पुत्र नेमा अमर पुत्र लक्ष्मण दास ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए
वार्ड क्रमांक 21 से सलीम खान करीम खान शेख अशफाक पुत्र शेख नवाब शेख नसीर पुत्र शेख बशीर
वार्ड क्रमांक 22 से उषा पति राकेश जाहिदा बी साहिर खान
वार्ड क्रमांक 23 से सुनीता पति दीपक प्रीति पति सचिन
वार्ड क्रमांक 24 से प्रवीण कुमार पुत्र जगदीश पुरुषोत्तम पुत्र नारायण सैनी संतोष पुत्र बाबूलाल ओमप्रकाश सत्यनारायण
वार्ड क्रमांक 25 से रानी सुनील बघेल अलका पति मनीष उर्वशी पति शैलेंद्र गुर्जर रजनी पति आलोक नमिता पति सतीश
वार्ड क्रमांक 26 सौरभ पुत्र बसंत
वार्ड क्रमांक 27 से रेखा पति शिवनारायण
वार्ड क्रमांक 28 से विजय श्री नर्मदा प्रसाद निशा उमाशंकर प्रीति पति अनिल वार्ड लीला पति देवी सिंह
वार्ड क्रमांक 29 से अब्दुल अहद खान मुजाहिद खान अमान उल खान मन्नान खान समद खान
वार्ड क्रमांक 30 से मंजू बाई पति संतोष सलमा बेगम पति अमजद भगवती दिलीप
वार्ड क्रमांक 31 से सविता पति दीपक पुष्पा पति सुनील मीरा पति सुनील ठाकुर ओमवती पति राम कृष्ण
वार्ड क्रमांक 33 से गोविंदा पुत्र कन्हैया लाल मनीष पुत्र नारायण केवल राम पुत्र चेतराम
वार्ड क्रमांक 34 से कुंती बर्मा पति शैलेंद्र भारती पति राजीव
दैनिक म्हारो स्वदेश
अंतिम दिन खिरकिया में कुल 38 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए
हरदा मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार शनिवार 18 जून अपराहन 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों को जमा कराने थे। अंतिम दिन खिरकिया एसडीएम कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश कुमार बमनहा के समक्ष कुल 38 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए।
जिन अभ्यर्थियों ने शनिवार को नाम निर्देशन पत्र जमा कराए, उनमें
वार्ड क्रमांक 1 से लीला पति रूप सिंह, राजकुमारी पति संदीप उईके तथा फूलवती पति चतर सिंह ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए ।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 से शकील खान पुत्र ताज खान, मीनू पति गोपाल तथा अमित पुत्र पूनमचंद शामिल है ।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 3 से सीमा बाई पति संजय बिल्लोरे, संगीता बाई पति दुर्गेश ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए
वार्ड क्रमांक 4 से कृष्णा पति मदन, रंजीता पति आशीष तथा नेहा पति रविंद्र ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए ।
वार्ड क्रमांक 5 से संगीता पति अभिषेक, दुर्गा बाई पति सुरेश , रानी बाई पति दिनेश तथा संगीता पति सुशील ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए।
वार्ड क्रमांक 6 से सोनम पति पीयूष सोनी तथा मालती पति शशीकांत ने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए ।
वार्ड क्रमांक 7 से विद्या पति मनीष राय, बरखा पति गणेश प्रसाद तथा श्वेता पति नितिन पारे ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।
वार्ड क्रमांक 8 से इंद्रजीत पति महेंद्र सिंह ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जबकि
वार्ड क्रमांक 9 से पुष्पा पति अनिल कुमार ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
वार्ड क्रमांक 10 से नितिन पिता पूनमचंद गुप्ता ने तथा पूनम चंद गुप्ता पिता बुद्धू लाल गुप्ता ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया ।
वार्ड क्रमांक 11 से सुरेंद्र पिता पन्नालाल तथा राकेश पिता विष्णु प्रसाद ने नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। वार्ड क्रमांक 12 से दुर्गा पति विजयंत गौर, कैलाश पिता शोभाराम तथा विजयंत पिता रमेश चंद्र नाम निर्देशन पत्र जमा कराया।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 13 से रमाबाई पति सत्यनारायण , प्रियंका पति राजेंद्र कुमार तथा सुनीता बाई पति गोविंद ने नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। वार्ड क्रमांक 14 से राजेश पिता बिहारी लाल, मांगीलाल पिता देवा जी तथा मनोज कुमार पिता भीमराज ने नाम निर्देशन पत्र जमा कराया।
वार्ड क्रमांक 15 से वीरेंद्र पिता गेंदालाल, भगवान सिंह मेहर पिता मनसाराम मेहर तथा ज्योति पति रविंद्र सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया।
दैनिक म्हारो स्वदेश
नाम निर्देशन के अंतिम दिन शनिवार को टिमरनी में 30 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा हुए
टिमरनी में पार्षद पद हेतु कुल 80 नाम निर्देशन प्राप्त हुए
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार शनिवार 18 जून अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों को जमा कराने थे। अंतिम दिन टिमरनी नगर परिषद निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 30 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। इससे पूर्व 50 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार टिमरनी नगर परिषद में पार्षद पद हेतु कुल 80 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। शनिवार को जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए उनमें वार्ड क्रमांक 1 से राजंती बाई लक्ष्मी नारायण, वार्ड क्रमांक 2 से सुरेंद्र रामदीन, वार्ड क्रमांक 3 से वंदना दुर्गा प्रसाद, उमा सुभाष, श्यामा सोलंकी यशवंत व भारती सुनील, वार्ड क्रमांक 4 से अर्चना विनोद कुमार व ऊषा नरसिंह, वार्ड क्रमांक 5 से रितु हरीश चौरसिया, वार्ड क्रमांक 6 से अशोक कुमार पवार हेमराज, सुभाष चंद जायसवाल रामलाल जायसवाल, सुनील दुबे रमाकांत दुबे व राहुल महेंद्र, वार्ड क्रमांक 7 से दुर्गेश निर्भयदास, जसवंत शिवप्रसाद व किशोर छोटेलाल, वार्ड क्रमांक 8 से असीम आनंद व सुधीर रामभरोसे शामिल है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 9 से जयंत पन्नालाल, वार्ड क्रमांक 10 से इकबाल खान इस्माइल खान, वार्ड क्रमांक 11 से आरती उदय सिंह ठाकुर, हेमलता भैयालाल व अर्चना ओम प्रकाश, वार्ड क्रमांक 13 से उर्मिला सुरेश चंद्र व सुमन कैलाश, वार्ड क्रमांक 14 से रीना प्रकाश रहडवा व शकुंतला गिरीश मालविया तथा वार्ड क्रमांक 15 से अर्चना कनेरिया श्री नितेश कुमार, प्रीति नानकराम व रीना मुकेश ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।
26 जून तक हरदा सर्किट हाउस में रुकेंगे प्रेक्षक श्री उपाध्याय
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तथा नगरीय निर्वाचन 2022 के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री एस.के. उपाध्याय को हरदा जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि श्री उपाध्याय 26 जून तक सर्किट हाउस हरदा के कक्ष क्रमांक 3 में रहेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9340873239 है। इस मोबाइल नंबर पर प्रेक्षक श्री उपाध्याय को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तथा नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित कोई भी सूचना दी जा सकती है। श्री उपाध्याय से मिलने के लिये सायं 6 से 7 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
मतदाता जागरूकता के लिये ग्राम पंचायत तजपुरा व गोंदागांवखुर्द में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन
हरदा/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत तजपुरा तथा ग्राम गोंदागांव खुर्द के स्थानीय स्कूल के मैदान में रात्रि चौपाल व मतदाता जागरूकता अभियान बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गोहर एवं ब्लॉक समन्वयक अनुपम भारद्वाज तथा ग्राम पंचायत सचिव सहायक सचिव ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण ग्राम कोटवार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिये 30 जून तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
हरदा/ पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के अंतर्गत अब 30 जून तक ऑॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उपसंचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति ऑॅनलाइन आवेदन की तिथि 20 जून निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 30 जून किया गया है। अब विद्यार्थी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के तहत 30 जून तक आवेदन कर सकते है।
मतदान दलों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी
हरदा/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के विकासखण्ड हरदा, टिमरनी व खिरकिया में 25 जून को मतदान होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिले में विकासखण्ड हरदा में कुल 206, विकासखण्ड खिरकिया में 201 व विकासखण्ड टिमरनी में 210 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इस प्रकार जिले में जिले में कुल 617 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये है। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा को निर्देशित किया है कि त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये निर्धारित मात्रा में मेडिकल तैयार करायी जाकर मतदान दलों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को सुबह 10ः30 बजे से होगी। संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थी, अभ्यर्थी का निर्वाचन अभिकर्ता यदि कोई हो, अभ्यर्थी का कोई एक प्रस्तावक और अभ्यर्थी द्वारा लिखित में प्राधिकृत कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं में भी होंगे योग सत्र
हरदा/ आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रदेश-भर में योग सत्र होंगे। इस मौके पर शैक्षणिक संस्थाओं में भी योग सत्र होंगे। आयोजन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थाओं के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
योग सत्र में कक्षा-7 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। साथ ही आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक तथा एलोपैथिक प्रायवेट एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलोजों के साथ अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। योग सत्र में एनएसएस, एनसीसी केडेट्स, पुलिसकर्मी, स्वैच्छिक संगठन, वाणिज्यिक और औद्योगिक संगठन के साथ आम नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। योग सत्र में दिव्यांगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये विशेष व्यवस्थाएँ किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। प्रदेश में योग दिवस के आयोजन में आयुष विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय का कार्य कर रहा है। योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं है। सामूहिक योग प्रदर्शन व्यक्ति विशेष के लिये स्वैच्छिक होगा।
सामूहिक योग सत्र के पल-प्रतिपल कार्यक्रम
दिशा निर्देश में बताया गया है कि सामूहिक योग सत्र में सभी सहभागियों की उपस्थिति प्रातः 6ः20 तक सुनिश्चित की जायेगी। प्रातः 6ः30 से 6ः40 तक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण होगा। इसके बाद प्रातः 6ः40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण होगा। प्रातः 7 बजे से सामान्य योग अभ्यास होगा।
प्रत्येक कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और डी.एम.एम. की पहचान के लिए होता है, एक यूनिक आईडी नंबर
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक से अधिक पदों का निर्वाचन एक साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से कराने के लिए मल्टीपोस्ट ईव्हीएम का उपयोग किया जाता है। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और डिटचेबल मेमोरी मॉड्यूल अर्थात डी.एम.एम. आयोग की ईव्हीएम के मुख्य अंग हैं। प्रत्येक कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और डी.एम.एम. की पहचान के लिए एक यूनिक आईडी नंबर होता है। कंट्रोल यूनिट को ऑन करने पर उसमें लगी हुई डी.एम.एम का यूनिक आईडी नंबर डिस्प्ले होता है।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि आयोग द्वारा स्थानीय निकायों के निर्वाचन के लिए उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम (कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं डी. एम.एम.) इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पाेरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा निर्मित हैं। यह भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग का सार्वजनिक उपक्रम है।
निर्वाचन के लिए ईव्हीएम को तैयार करने के लिए ईव्हीएम की कमीशनिंग की जाती है। इसमें निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में कंट्रोल यूनिट के निर्धारित अभ्यर्थी खण्ड में डी.एम.एम. लगाई जाकर विहित रीति से सील किया जाता है। कमीशनिंग में कंट्रोल यूनिट में लगाई गई डी.एम.एम के यूनिक आईडी नंबर को वहॉं उपस्थित अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता द्वारा देखा जा सकता है और यूनिक आईडी नंबर को नोट भी किया जा सकता है। इसका मिलान मतदान पूर्व मॉकपोल, मतदान, मतगणना और डी.एम.एम. की सीलिंग में किया जा सकता है।
मतदान के समय मतदान का जो डाटा कंट्रोल यूनिट में स्टोर होता है, वही डाटा उसमें लगी डी.एम.एम. में भी समानांतर रूप से रिकॉर्ड होता है। मतगणना के बाद कंट्रोल यूनिट से डी.एम.एम. को निकाल कर सुरक्षित रूप से सीलबंद किया जाकर कोषालय में रखा जाता है। इस प्रकार कंट्रोल यूनिट अगले चरण के निर्वाचन के लिए मुक्त हो जाती है। सीलबंद डी.एम.एम. को 6 माह तक रखा जाता है। इसके बाद विधिक प्रकरण लंबित नहीं होने पर विनिष्टिकरण की कार्यवाही की जाती है। सम्पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता के दृष्टिगत आयोग द्वारा मतदान के लिए एक बार उपयोग की गई डी.एम.एम. को दोबारा उपयोग में नहीं लाया जाता है।
निर्वाचन के लिए ईव्हीएम की तैयारी के संबंध में आयोग द्वारा प्रकाशित मार्गदर्शिकाओं को सार्वजनिक रूप से आयोग की वेबसाईट www.mplocalelection.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है।