निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी निष्पक्ष रहकर कार्य करें

दैनिक म्हारो स्वदेश

  प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

         हरदा मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हरदा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री एस के उपाध्याय ने मंगलवार शाम को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी निष्पक्ष रहकर कार्य करें । उन्होंने कहां कि यह निष्पक्षता अधिकारियों के व्यवहार में दिखना भी चाहिए । श्री उपाध्याय ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयोग द्वारा भेजी गई आदर्श आचरण संहिता की पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन करें तथा आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का सख्ती से पालन अपने क्षेत्र में कराएं। उन्होंने कहा कि आचरण संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर निकटतम पुलिस थाने में उसकी सूचना तत्काल दें। 

      प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान दलों के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई जाए तथा मतदान दलों को जीवन रक्षक औषधि की किट उपलब्ध कराएं, जिसमें मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए भी दवाइयां शामिल हो। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी को जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते रहें । प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को मतदान व मतगणना के दौरान  निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। 

         कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने इस दौरान सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे मतदान के दिन तथा उससे पूर्व लगातार अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करें  । मतदान के अंतिम घंटों में विशेष चौकसी बरतें।  उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी के साथ-साथ सेक्टर अधिकारी भी यह सुनिश्चित करें कि मतदान किसी भी स्थिति में रुके नहीं।  उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि चुनाव से संबंधित प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण करें  ।

       पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि जिले में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है । गांवों में आपराधिक व संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहे लोगों को बाउंड ओवर करने की कार्यवाही की जाए । उन्होंने कहा कि शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं अतः लाइसेंसधारकों से शस्त्र जमा करा लिए जाएं।  

         जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बैठक में कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन परेशानी ना हो। उन्होंने मतदाताओं के लिए ठंडा पानी व  छांव की व्यवस्था करने के लिए भी कहा।




प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने स्ट्रांग रूम वमतदान केंद्रों का


    हरदा/ मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री एस के उपाध्याय ने मंगलवार को हरदा पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा टिमरनी के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । उन्होंने टिमरनी एसडीएम कार्यालय तथा टिमरनी तहसील कार्यालय के साथ-साथ कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी में बनाए गए मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया । इस दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

         प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने इसके अलावा रेहटगांव, नजरपुरा ,सोडलपुर व निमाचा ग्रामों का दौरा भी किया और वहां बनाए गए मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं देखी । उन्होंने उपस्थित पंचायत सचिवों को मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के लिए छांव तथा पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।




मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल 

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/कार्यक्रम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भारत सरकार मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां सभी को बताई गई जिसके अंतर्गत जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना प्रधानमंत्री आवास योजना एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में वार्ड के नागरिकों को मोदी 

 सरकार के 8 साल के कार्यक्रम के बारे में बताया गया कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला  संयो  कैलाश चंद जी    जिला महामंत्री अमित कुमार कैथवास एडवोकेट भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष विष्णु ठाकुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दिलावर खान मनसुख जी लोहाना वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद  विवेक बादर वार्ड क्रमांक 13 के वार्ड अध्यक्ष धनराज गौर एवं वार्ड के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एवं नागरिक महिलाएं उपस्थित थी




कुमायु 6 रेजीमेंट के नायब सूबेदार ने बाढ़ संभावित गांवों का जायजा लिया

हरदा/ आर्मी कैंट महू से कुमायु 6 रेजीमेंट के नायब सूबेदार श्री नरेंद्र सिंह सोमवार को अपनी टीम कुलदीप, दीपक, कुलदीप सिंह के साथ मानसून पूर्व तैयारियों व बाढ़ संभावित गावों का जायजा लेने जिला हरदा आए। उन्होंने अजनाल नदी के किनारे के वार्ड मालपुरा, जत्रा पड़ाव, इमलीपूरा, दोगने जी की पुलिया आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद उन्होने हंडिया क्षेत्र में बाढ़ संभावित गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय में इओसी कक्ष व भंडार का निरीक्षण भी किया एवं उपलब्ध उपकरणों की जानकारी भी ली। इस दौरान डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री मयंक कुमार जैन, कंपनी कमांडर श्री बी.एस. ठाकुर, प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत भी उपस्थित थे।

*




श्रमोदय विद्यालयों में प्रवेश हेतु 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

हरदा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों के बच्चों के अध्ययन के लिये शासन ने श्रमोदय विद्यालय भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर व जबलपुर में प्रारम्भ किये है। इन स्कूलों की कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, व 9 वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून दोपहर 12 बजे तक है। जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में रिक्त सीटों की जानकारी श्रमोदय पोर्टल पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट परिसर के प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमांक 35 में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है। प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन श्रमोदय पोर्टल www.shramodayavidyalay.mp.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। 


जिला स्तरीय अधिकारियों को व्ही. सी. के माध्यम से प्रशिक्षण 8 जून को

हरदाराज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को 8 जून को अपरान्ह 4 से 6 बजे तक व्ही.सी. के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों की भूमिका एवं कर्त्तव्य और मतपेटी से निर्वाचन की प्रक्रिया और मतदान दिवस की व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में जिले के निर्वाचन अधीक्षक स्थानीय निर्वाचन, मास्टर ट्रेनर्स और नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण शामिल होंगे। आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, जिला अथवा ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर्स तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करेंगे।


मतदान व मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 6 जुलाई को मतदान तथा 17 जुलाई को मतगणना होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिये है कि मतदान एवं मतगणना के दिन निर्वाचन क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि मतदान एवं मतगणना का कार्य प्रभावित न हो। 


नगरीय निर्वाचन में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानेबंद रहेंगी



हरदा/ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व से देशी व विदेशी मदिरा की सभी दुकानें बंद रखने तथा शराब के क्रय और विक्रय पर पूर्णतः  प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 6 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान एवं 17 जुलाई को मतगणना सम्पन्न होना है।

जारी आदेश अनुसार नगरीय निकायों  के निर्वाचन के मामले में संबंधित नगरीय क्षेत्र और उसकी सीमा से लगी ग्राम पंचायतों में स्थित दुकानों में तथा नगर से निकलने वाले राज्य मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य जिला सड़क से दोनों सीमा से बाहर 3 किलो मीटर की दूरी तक स्थित शराब की दुकानें मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेंगी तथा इस अवधि में शराब का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


नगरीय निर्वाचन में अभ्यर्थी को फार्म के साथ जाति प्रमाण-पत्र भी लगाना होगा

हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थियों से सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि ली जाए। जारी निर्देशों में बताया गया है कि अभ्यर्थी यदि अनुसूचित जाति, जनजाति या पिछड़ा वर्ग का सदस्य है तो उसे आरक्षण का लाभ लेने के लिये जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया जा सकेगा। 


आईटीआई में प्रवेश के लिये 12 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

हरदा / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा में एनसीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गई है। अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा में एनसीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केन्द्रों से अथवा एमपी ऑनलाइन के मध्यप्रदेश स्थित किसी भी कियोस्क से iti.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होने बताया कि शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिये एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। समस्त इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि 12 जून तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करें।

जिला पंचायत सदस्य के 10 वार्डों में कुल 46 नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाये गये

हरदा/  जिला पंचायत हरदा के सदस्य पद के लिये मंगलवार को कलेक्टर न्यायालय कक्ष में कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री ऋषि गर्ग की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इस दौरान वार्ड क्र. 1 से लक्ष्मीनारायण, प्रतापसिंह, विष्णुप्रसाद नागवेल, गजराज तथा वार्ड क्र. 2 से श्री कैलाश गोल्या, रामभरोस, ललीत, निर्मल कुमार, अरूणा सिरोही, पंकज सिरोही व देवीसिंह के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये।

इसी तरह वार्ड क्र. 3 से नेहा राहुल पंवारे, रेखा, ममता मनीष निशोद, वार्ड क्र. 4 से गीताबाई, जयश्री बांके, कुसुमबाई, ज्योतिबाई, बैजन्ती के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। वार्ड क्र. 5 से कमल पाण्डे, रामचरण, राघवेन्द्र पारे, विरेन्द्रसिंह, वेणीसिंह, दर्शनसिंह के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। वार्ड क्र. 6 से उमा, योगिता, कविता, वार्ड क्र. 7 से कमलेश, मोजीराम, महेश, शिवदीन वार्ड क्र. 8 से भुपेन्द्र शाह, टुन्नीलाल, गजेन्द्र शाह, रूपेश ठाकुर, हजारीलाल, परसराम, वार्ड क्र. 9 से अंजना शाह, तारा सुचारू, रेशम काजले तथा वार्ड क्र. 10 से ललिता उइके, कविता उइके, पार्वती भुसारे, शांतिबाई व चंदाबाई के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये।

वाहनों की जाँच कर दस्तावेज चेक किये, 11500 रू. जुर्माना वसूला

हरदा/  जिला परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेंगुरिया ने मंगलवार को यात्री वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों से संबंधित दस्तावेज - परमिट, फिटनेस, बीमा, किराया सूची, अग्नि शमन यंत्र, फर्स्टएड बॉक्स आदि की जाँच की। जाँच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर वाहन स्वामियों से 11500 रूपये जुर्माना वसूला गया। जाँच के दौरान वाहन के चालक परिचालकों को वर्दी पहनने, बिल्ला लगाने, आँखों की नियमित जाँच कराने व वाहन में ओवर लोडिंग न करने के संबंध में निर्देश दिये गये। 

*

दैनिक म्हारो स्वदेश

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

हरदा/ मत्स्य प्रजनन काल को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश में मत्स्याखेट पर निषेध किया गया है। मछली पालन विभाग ने आदेश जारी कर सभी नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लागू किया है। छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जो निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होंगे। 

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर मध्यप्रदेश मत्स्य क्षेत्र अधिनियम के तहत दोष सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास या पाँच हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दंडित किये जाने का प्रावधान है। उन्होने जनसाधारण को सूचित किया है कि वह इस अवधि में किसी भी प्रकार का मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय, मत्स्य परिवहन न तो स्वयं करें और न ही इस कार्य में अन्य को सहयोग करें।







 जिला पंचायत सदस्य नाम निर्देशन पत्रों की जांच कार्यवाही करते कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री ऋषि गर्ग


Popular posts from this blog