दैनिक म्हारो स्वदेश, हरदा जिले की खबर
हरदा नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए 92 केंद्रों पर होगा मतदान
कुल 63047 मतदाता कर सकेंगे मतदान
हरदा नगर पालिका हरदा के निर्वाचन के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान होगा तथा मतगणना 17 जुलाई को होगी । हरदा नगरपालिका के 35 वार्डों में कुल 92 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि हरदा नगर पालिका में कुल 63047 मतदाता है, जिनमें से 32255 पुरुष मतदाता तथा 30792 महिला मतदाता हैं। हरदा नगर पालिका के मतदाताओं के मामले में महिला पुरुष मतदाताओं का अनुपात अर्थात जेंडर रेशों 954 है ।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि हरदा नगर पालिका में युवा मतदाताओं की संख्या 15738 है जिसमें से 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 646 पुरुष तथा 495 महिला है। इसी तरह 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 7369 जबकि महिलाओं की संख्या 7228 है।
खिरकिया नगर परिषद के 15 वार्डों के लिए 26 केंद्रों पर होगा मतदान
कुल 17431 मतदाता कर सकेंगे मतदान
हरदा नगर परिषद खिरकिया के निर्वाचन के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान होगा तथा मतगणना 17 जुलाई को होगी । खिरकिया नगर परिषद के 15 वार्डों में कुल 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि खिरकिया नगर परिषद में कुल 17431 मतदाता है, जिनमें से 8919 पुरुष मतदाता तथा 8512 महिला मतदाता हैं। खिरकिया नगर परिषद के मतदाताओं के मामले में महिला पुरुष मतदाताओं का अनुपात अर्थात जेंडर रेशों 954 है ।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि खिरकिया नगर परिषद में युवा मतदाताओं की संख्या 4832 है जिसमें से 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 192 पुरुष तथा 177 महिला है। इसी तरह 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 2245 जबकि महिलाओं की संख्या 2218 है।
*टिमरनी नगर परिषद के 15 वार्डों के लिए 27 केंद्रों पर होगा मतदान
कुल 17226 मतदाता कर सकेंगे मतदान
हरदा नगर परिषद टिमरनी के निर्वाचन के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान होगा तथा मतगणना 17 जुलाई को होगी । टिमरनी नगर परिषद के 15 वार्डों में कुल 27 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि टिमरनी नगर परिषद में कुल 17226 मतदाता है, जिनमें से 8687 पुरुष मतदाता तथा 8539 महिला मतदाता हैं। टिमरनी नगर परिषद के मतदाताओं के मामले में महिला पुरुष मतदाताओं का अनुपात अर्थात जेंडर रेशों 982 है ।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि टिमरनी नगर परिषद में युवा मतदाताओं की संख्या 4689 है जिसमें से 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 263 पुरुष तथा 219 महिला है। इसी तरह 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 2020 जबकि महिलाओं की संख्या 2187 है।
सिराली नगर परिषद के 15 वार्डों के लिए 16 केंद्रों पर होगा मतदान
कुल 9701 मतदाता कर सकेंगे मतदान
हरदा नगर परिषद सिराली के निर्वाचन के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान होगा तथा मतगणना 17 जुलाई को होगी । सिराली नगर परिषद के 15 वार्डों में कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि सिराली नगर परिषद में कुल 9701 मतदाता है, जिनमें से 5057 पुरुष मतदाता तथा 4644 महिला मतदाता हैं। सिराली नगर परिषद के मतदाताओं के मामले में महिला पुरुष मतदाताओं का अनुपात अर्थात जेंडर रेशों 918 है ।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि सिराली नगर परिषद में युवा मतदाताओं की संख्या 2891 है जिसमें से 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 143 पुरुष तथा 129 महिला है। इसी तरह 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 1411 जबकि महिलाओं की संख्या 1208 है।
दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर रैंप बनवाएं
कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा , कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिला स्तरीय तथा तहसील स्तरीय कार्यालयों के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर निशक्त जनों की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण कराएं। जारी निर्देशों में कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा है कि जिन कार्यालयों के बाहर निर्मित रैंप टूट गए हैं उन्हें मरम्मत कराकर सही कराया जाए। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो रैंप बनवाए जाएं वे अत्यधिक ऊंचे या सकरे ना हो , बल्कि रैंप इस तरह के बनवाए जाएं कि दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर से उतरना चढ़ना आसान रहे।
[पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारियों को लगेगा कोविड का प्रिकॉशन डोज
हरदा
प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में मतदान दलों और निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारी -कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जायेगी। कोविड-19 प्रिकॉशन डोज लगाने की मंजूरी मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दी है ।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन की राष्ट्रीय समीक्षा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी वर्चुअली शामिल हुए थे, तो उन्होंने यह मुद्दा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाया था और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि आज से ही प्रिकॉशन डोज देना शुरू कर दें।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक श्रीमती प्रियंका दास को कहा कि समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मतदान दलों और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी- कर्मचारियों को प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिये कहें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों और अन्य कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्र स्थल पर कोविड-19 प्रिकॉशन डोज लगाने के लिये विशेष सत्रों का आयोजन किया जाये। साथ ही जिन अधिकारी- कर्माचारियों की पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में ड्यूटी है, वे ड्यूटी आदेश की जानकारी देकर प्रिकॉशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
अभ्यर्थी ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भी कर सकते हैं जमा
कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए "ओलिन" सुविधा केंद्र बनाया गया
हरदा नगरीय निकाय निर्वाचन के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की सुविधा भी मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है । जो अभ्यर्थी ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरना चाहते हैं उनकी सुविधा व मार्गदर्शन के लिए कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर *"ओलिन"* सुविधा केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही एम पी ऑनलाइन कियोस्क तथा लोक सेवा केंद्र पर 35 रुपये शुल्क देकर कोई भी अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन जमा करा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रिंटआउट का शुल्क 5 रुपये रखा गया है।
[बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय एप, व्हाट्सएप चेटबोट अथवा वेबसाइट पर दर्ज कराएं शिकायतें
हरदा मॉनसून सीजन के दौरान आँधी, बारिश एवं अन्य व्यवधान के कारण हुए बिजली फॉल्ट की शिकायतें दर्ज कराने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को अनेक विकल्प प्रदान किये गये हैं। अब उपभोक्ताओं के पास विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 1912, व्हाट्सएप नंबर 0755-2551222, मोबाइल एप ‘उपाय (UPAY) अथवा कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in का विकल्प मौजूद है। उपभोक्ता इन विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प का उपयोग कर अपनी विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायते दर्ज कर आसानी से निराकरण करा सकते हैं।
कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता शिकायत दर्ज करने के लिए अपने मोबाइल में कंपनी के व्हाटसएप नंबर 07552551222 को सेव कर मैसेज “Hi” लिखकर भेजें एवं आगामी संदेशों का पालन करें। इसी प्रकार प्ले स्टोर के माध्यम से उपाय एप को डाउनलोड कर एवं उसके उपयोग से भी अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं। कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर जाकर एलटी सर्विसेज पर क्लिक करें उसके बाद कंपलेंट पर क्लिक करें तथा आगामी संदेशों का पालन करें अथवा 1912 पर कॉल कर आईवीआरएस के माध्यम से त्वरित शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मॉनसून को देखते हुए फ्यूज ऑफ कॉल (विद्युत अवरोध को दूर करना) समय पर अटेण्ड करने के निर्देश दिए हैं। प्रबंध संचालक ने कहा है कि कंपनी के समस्त मैदानी अधिकारी अथवा कार्मिक अपने मोबाईल फोन को 24 घंटे चालू रखें। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए बिजली कंपनी के सभी अधिकारी अपना मोबाईल 24 घंटे चालू रखें। अगर किसी अधिकारी अथवा कार्मिक का मोबाईल नंबर बंद पाया गया तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मैदानी अफसरों से कहा है कि वे विद्युत आपूर्ति और रख-रखाव तथा ऑपरेशन्स को देखते हुए सतर्कता और सजगता से काम करें तथा कोई कार्मिक अवकाश पर जाता है तो उसके स्थान पर वैकल्पिक कार्मिक की तैनाती की व्यवस्था पहले से ही करें। कंपनी ने कहा है कि गत वर्षों में पूरे जून-जुलाई माह की शिकायतों के आकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इस दौरान कॉल सेन्टर में एफओसी (विद्युत अवरोध) से संबंधित उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शिकायतों की संख्या बढ़ जाती है। इसलिए काल सेन्टर के ऑपरेशनल एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ को और अधिक सजगता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि आपदा के समय संपर्क करने के लिए लाईनमेन के मोबाईल नंबर आदि की जानकारी अपडेट रखें।