शिविर मैं नोनिहाल सीख रहे हैं नाटक की बारीकियां


दैनिक म्हारो स्वदेश

 हरदा,,,/     स्थानीय एल बी एस कॉलेज के सभागार मैं इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेलफेयर एंड ट्रेनिंग फ़ॉर आर्ट सोसायटी हरदा द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशाला मैं प्रतिभागी पूरे जोश और उत्साह के साथ नाट्यकर्म की बारीकियों पर कार्य कर रहे हैं। इस प्रस्तुतिपरक कार्यशाला की तैयार प्रस्तुति " नाक " जिसका लेखन अख्तर अली ने किया है मंचन हेतु तैयार है। इस निःशुल्क कार्यशाला में 35 कलाकार 1 जून से लगातार अभिनय कला, आंगिक, वाचिक, उच्चारण, श्वास प्रश्वास, क्राफ़्ट, संवाद अदायगी,मंच निर्माण, लाइट डिजाइन, सेट डिजाइन, मेकअप का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर संयोजक इरशाद खान ने बताया कि तैयार नाटक का मंचन शहर की स्कूलों के बच्चों के बीच भी किया जाना है ताकि वो   अभिनय की वास्तविक शैलियों को समझ सकें ।




   नीमगांव एवं नहाड़िया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

दैनिक म्हारो स्वदेश

कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों से मतदान की अपील की

       हरदा आगामी 25 जून को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए ग्रामीणजन अपने गांव के मतदान केंद्र में मतदान करेंगे। ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गांव गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन कर रहा है । इसी क्रम में रविवार सुबह जिले के ग्राम नीमगांव तथा नहाड़िया में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा मौजूद थे।

        कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित ग्रामीणों से 25 जून को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं के निराकरण के लिए जरूरी है कि गांव से अच्छे प्रतिनिधि का चयन मतदाता करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं। सभी ग्रामीणजन निर्भीक होकर अपनी पसंद के अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करें ।

        पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण जनों को बिना किसी डर के अपनी पसंद के अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में मतदान के लिए डराने धमकाने या लालच देने की कोई शिकायत देखने को मिले, तो तुरंत डायल 100 को फोन कर सूचित करें, ताकि उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।

        ग्राम चौपाल में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास व नोडल अधिकारी सेंस श्री संजय त्रिपाठी ने कहा कि 25 जून को सभी ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान के लिए निर्धारित लगभग दो दर्जन तरह के परिचय पत्र में से कोई एक परिचय पत्र लेकर मतदान केंद्र पर अवश्य जाएं, ताकि उनकी पहचान में कोई समस्या ना आए और वे मतदान कर सकें। ग्राम नीमगांव व नहाडिया में प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में ग्रामीणों को बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य कुल 4 पदों के लिए मतदान होना है। चारों पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि

सफेद मतपत्र पंच के लिए, नीला मतपत्र सरपंच के लिए, पीला मतपत्र जनपद के लिए , गुलाबी मतपत्र जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्धारित है। जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक श्री संदीप गोहर एवं ब्लॉक समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री विवेक शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से बंद रहेंगी मदिरा दुकानें

कलेक्टर श्री गर्ग ने शुष्क दिवस घोषित किया

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरदा श्री ऋषि गर्ग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान हरदा जिले की भौगोलिक सीमाओं में शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र हरदा तथा उसके 5 कि.मी. की परिधी में आने वाली समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें व एम्बी वाईन शॉप मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात 23 जून की दोपहर 3 बजे से 25 जून को मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी। इस अवधि में मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 


21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


दैनिक म्हारो स्वदेश

तेली की सराय और चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर सहित प्रदेश के 75 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी होंगे योग के विशेष सत्र  

  अमृत सरोवरों के तट पर भी होंगे विशेष योग सत्र

हरदा/ आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रदेश के 75 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योग के विशेष सत्र होंगे। इसके लिये पुरातत्व स्थल, नदियों के घाट और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चयनित किये जा चुके हैं। इस वर्ष ‘‘मानवता के लिये योग’’ थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान हरदा जिले के तेली की सराय हंडिया और प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा में योग के विशेष सत्र होंगे। 

        इसके अलावा श्योपुर जिले में महाराजा नरसिंह महल, मुरैना में मंदिर समूह बटेश्वर, भिण्ड में अटेर किला, ग्वालियर में विक्रम महल, जहाँगीर महल और मानमंदिर परिसर ग्वालियर किला, शिवपुरी में पिछोर का किला और गाँधी भवन शिवपुरी, गुना में बजरंगगढ़ का किला, अशोकनगर में बादल महल चंदेरी, दतिया में महाराजा परीक्षित की छत्री, सागर में सागर पुलिस एकेडमी, प्राचीन किला खुरई और प्राचीन किला मालथौन, दमोह में दमयंती गढ़ी, रंगमहल पैलेस हटा और नोहटा मंदिर, पन्ना जिले में छत्रसाल पार्क, छतरपुर में खजुराहो कंदरिया मंदिर प्रांगण, टीकमगढ़ में सूर्य मंदिर उमरी और मढ़खेरा, निमाड़ी में जहाँगीर महल ओरछा, छिंदवाड़ा में प्राचीन गोंड किला देवगढ़, रतलाम में बिल्पकेश्वर मंदिर बिल्पांक, शाजापुर में राणोजी शिंदे की छत्री, मंदसौर में यशवंत राव होल्कर प्रथम की छत्री भानपुरा, नीमच में जीरन की गढ़ी, उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर रामघाट और प्राचीन किला महिदपुर में योग के विशेष सत्र होंगे।

इंदौर में कृष्णा बाई होल्कर की छत्री, लाल बाग पैलेस, लेंटर्न चौराहा यशवन्त होल्कर निवास रोड, धार जिले में दुर्ग धार, जहाज महल परिसर मांडू, अलीराजपुर जिले में शिव मंदिर मलवई, खरगोन के महेश्वर घाट (नर्मदा तट), बड़वानी में किला सेंधवा, खण्डवा में गौरी सोमनाथ मंदिर और सिद्धनाथ मंदिर, बुरहानपुर में प्राचीन किला, देवास में सिद्धेश्वर मंदिर नेमावर नर्मदा तट, झाबुआ में प्राचीन शिव मंदिर देवफलिया, भोपाल में रानी कमलापति महल, रायसेन में बौद्ध स्तूप साँची, शिव मंदिर भोजपुर, सीहोर जिले में प्राचीन देवी मंदिर सलकनपुर, होशंगाबाद जिले में सेठानी घाट नर्मदा तट, बाईसन लॉज पचमढ़ी और तिलक सेंदूर मंदिर खतामा इटारसी, राजगढ़ जिले में सांकाजी की छत्री, विदिशा जिले में उदेश्वर शिव मंदिर उदयपुर, नरसिंहपुर जिले में नरसिंह मंदिर, शांति स्मारक पुस्तकालय, सिवनी जिले में आदेगाँव का किला, मण्डला में मोती महल परिसर रामनगर और प्राचीन गोंड किला, डिण्डोरी में प्राचीन किला रामगढ़, बालाघाट जिले में प्राचीन बावड़ी हट्टा, प्राचीन किला लांजी और बजरंग घाट अर्थात मोती गार्डन में योग के विशेष शिविर होंगे। जबलपुर में भेड़ाघाट नर्मदा तट, मदन महल और चौंसठ योगिनी मंदिर, कटनी जिले में विजयराघवगढ़ का किला और प्राचीन शिव मंदिर बिलहेरी, शहडोल जिले में कंकाली मंदिर अंतरा और विराट मंदिर सोहागपुर, उमरिया जिले में सीतामढ़ी पाली, अनूपपुर में अमरकंटक मंदिर प्रांगण, सिंगरोली में शैलोत्कीर्ण गुफाएँ माड़ा, रीवा जिले में हरगौरी प्रतिमा पद्मधर पार्क और प्राचीन गढ़ी गुढ़, सतना जिले में गोला मठ (प्राचीन शिव मंदिर) मैहर और चित्रकूट घाट में यह विशेष योग शिविर होंगे।

*अमृत सरोवर के तट पर भी होंगे विशेष सत्र*

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रदेश में निर्मित किये जा रहे अमृत सरोवरों के नजदीक भी योग के विशेष सत्र होंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग सत्रों में अधिक से अधिक जन-भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। सामूहिक योग सत्रों में योग प्रशिक्षक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।


विकासखंड स्तर पर बनने वाले अस्थाई स्ट्रांग रूम में लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे

हरदा/ पंचायत निर्वाचन में जिन विकास खंडों में मतगणना की अनुमति दी गई है, वहाँ पर मतपेटी को रखने के लिए बनाए गए अस्थाई स्ट्रांग रूम में भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं। नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के लिए बनाए गए स्थाई स्ट्रांग रूम में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।


सिराली में पार्षद पद के लिए अंतिम दिन 44 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए

हरदा / सिराली नगर परिषद में पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन शनिवार को कुल 44 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कराएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से सचिन गोपी कृष्ण व अशोक पुरुषोत्तम ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। वार्ड क्रमांक 2 से सरस्वती सत्यनारायण, सुधा पति जितेंद्र, किरण पति राम कृष्ण ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए । जबकि वार्ड क्रमांक 3 से स्मिता पति दिलीप, उमा बाई पति दिनेश तथा अनुराधा पति कुंज बिहारी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए । वार्ड क्रमांक 4 से शकुंतला गोपाल,  अनीता कैलाश तथा कैलाश मनमोहन ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। वार्ड क्रमांक 5 से असलम खान कल्लू ने, वार्ड क्रमांक 6 से ज्योति पति आशीष ने, वार्ड क्रमांक 7 से मुमताज पति समीर, माधवी पति पंकज तथा सोफिया पति रफीक ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए । 

     इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 8 से राकेश शिवराम , सादिक हबीब, ज्योति पति जगदीश, आनंद कोमल , वंदना विक्रम, धर्मेंद्र पुत्र भागवत, छोटे वीर पुत्र गंगाराम, हेमंत राधाकांत तथा नरेन्द्र पुत्र चद्र गोपाल ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। वार्ड क्रमांक 9 से रश्मि भोला शंकर, पायल पति भोला शंकर तथा भारती पति जितेंद्र ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए । वार्ड क्रमांक 10 से फजल पुत्र शफी एवं रियाज पुत्र मजीद ने अपने नाम निर्देशन फार्म जमा किये। वार्ड क्रमांक 11 से अमर सिंह पुत्र जोदर , राहुल पुत्र महेंद्र, दयाराम पुत्र सूबेदार, सेवंती पति सचिन, तथा युसूफ पुत्र इस्माइल ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए । वार्ड क्रमांक 12 से रेखा पति नारायण तथा कविता पति भीम ने, वार्ड क्रमांक 13 से रामजीवन पुत्र रामबख्श तथा बहादुर पुत्र गुलाब ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। वार्ड क्रमांक 14 से सुनीता पति बसंत, दिलीप पुत्र अशोक, स्नेह कुमार पुत्र प्रेमलाल, कालूराम बाबूलाल तथा रामकृष्ण मांगीलाल ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए।


नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के लिए अंतिम दिन 91 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए

हरदा/ नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन शनिवार को  कुल 91 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किए। जिन अभ्यर्थियों ने शनिवार को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराएं उनमें वार्ड क्रमांक 1 से गोल्डी पति रजनीश मालवीय , मीरा बाई पति कैलाश , राजकुमारी पति कन्हैया व नम्रता पति गोविंदा, वार्ड क्रमांक 2 से नौशाद परवीन पति हमीद खान, वार्ड क्रमांक 3 से जगदीश पुत्र सिकदर, लोकेश पुत्र संतोष व रक्षा पति मुन्नालाल, तनवीर खान पुत्र मतीन खान, राजकुमार पुत्र रमेश चंद्र व उमेश टंटीलाल चोलकर, वार्ड क्रमांक 4 से कीर्ति पति बलराम, विकास कुमार पुत्र सुरेश, यशवंत पुत्र तुलसीराम, राजेंद्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद, चंद्र नारायण पुत्र दशरथ, दिनेश पुत्र रामदास व  दिनेश पुत्र हीरालाल, वार्ड क्रमांक 5 से मोहम्मद अनीस पुत्र यूसुफ,  रफीक खान पुत्र गुलाब खान, मोहम्मद इकबाल पुत्र ईशाक खान व  प्रदीप पुत्र नर्मदा प्रसाद, वार्ड नंबर 6 से यासमीन खान पुत्र फारुख, लक्ष्मी रघुवीर ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।

          इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 7 से लोकेश पुत्र रामचंद्र राव, वार्ड क्रमांक 8 से मनोज पुत्र बाबूलाल व सगीर पुत्र शईद, वार्ड क्रमांक 9 में रामेश्वर पुत्र ओंकार प्रसाद, वार्ड क्रमांक 10 से कीर्ति अग्रवाल पति राहुल व रागिनी पति राम अवतार ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। वार्ड क्रमांक 11 से शबाना पति साजिद व अंजना संदीप पाराशर, वार्ड क्रमांक 12 से शशि भूषण पुत्र राम शंकर व अक्षय पुत्र राधावल्लभ, वार्ड क्रमांक 13 से आशीष पुत्र चंपालाल, वार्ड क्रमांक 14 से जेबुन्निसा पति शईद व अफसाना बी पति इमरान, वार्ड क्रमांक 15 से अमित कुमार पुत्र उदय कुमार,  वार्ड क्रमांक 16 से वैशाली पति सुरेश, तृप्ति पति गजानन, आशा पति अमर सिंह मीणा, सुमरा बी पति रमजान व शिप्रा गुलाबचंद, वार्ड क्रमांक 17 से बिंदु पति विनोद व नम्रता पति अभिमन्यु, वार्ड क्रमांक 18 से मनीषा पति महेंद्र, कैलाश पुत्र देवीसिंह, कोमल पति संजय लोकवाणी, वार्ड क्रमांक 19 से नरेश पुत्र नंदलाल ने अपने नामनिर्देशन पत्र जमा किए।

          इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 20 से धर्मेंद्र पटेल पुत्र गणेश पटेल, शोएब खान सरदार खान, रामकुमार पुत्र सुरेश, दीपक पुत्र नेमा व अमर पुत्र लक्ष्मण दास ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। वार्ड क्रमांक 21 से सलीम खान करीम खान, शेख अशफाक पुत्र शेख नवाब व शेख नसीर पुत्र शेख बशीर, वार्ड क्रमांक 22 से उषा पति राकेश व जाहिदा बी साहिर खान, वार्ड क्रमांक 23 से सुनीता पति दीपक व प्रीति पति सचिन, वार्ड क्रमांक 24 से प्रवीण कुमार पुत्र जगदीश, पुरुषोत्तम पुत्र नारायण सैनी, संतोष पुत्र बाबूलाल व  ओमप्रकाश सत्यनारायण, वार्ड क्रमांक 25 से रानी सुनील बघेल,  अलका पति मनीष,  उर्वशी पति शैलेंद्र गुर्जर, रजनी पति आलोक व नमिता पति सतीश, वार्ड क्रमांक 26 सौरभ पुत्र बसंत, वार्ड क्रमांक 27 से रेखा पति शिवनारायण, वार्ड क्रमांक 28 से विजय श्री नर्मदा प्रसाद, निशा उमाशंकर, प्रीति पति अनिल वार्ड व लीला पति देवी सिंह, वार्ड क्रमांक 29 से अब्दुल अहद खान, मुजाहिद खान अमान उल खान व मन्नान खान समद खान, वार्ड क्रमांक 30 से मंजूबाई पति संतोष, सलमा बेगम पति अमजद व भगवती दिलीप, वार्ड क्रमांक 31 से सविता पति दीपक, पुष्पा पति सुनील, मीरा पति सुनील ठाकुर, ओमवती पति रामकृष्ण वार्ड क्रमांक 33 से गोविंदा पुत्र कन्हैयालाल, मनीष पुत्र नारायण, केवल राम पुत्र चेतराम तथा वार्ड क्रमांक 34 से कुंती वर्मा पति शैलेंद्र, भारती पति राजीव ने अपने नामनिर्देशन पत्र जमा किए।

[चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर में किया योगाभ्यास

       हरदा, मंगलवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित किए जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 75 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योग के विशेष सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिनमें हरदा जिले की "तेली की सराय" के साथ-साथ खिरकिया तहसील में स्थित "चारूवा का गुप्तेश्वर मंदिर" भी शामिल है।

           जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि रविवार को गुप्तेश्वर मंदिर चारुवा में उपस्थित ग्रामीणों को योग का पूर्वाभ्यास कराया गया।

Popular posts from this blog