कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से मतदान की अपील
दैनिक म्हारो स्वदेश
नौसर करताना सन्यासा वह गोंदा गांव में लगी चौपाल
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम संन्यासा में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से मतदान की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए आगामी 25 जून को होने वाले मतदान के दिन निडर होकर अपनी पसंद के अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, एसडीएम श्री महेश बड़ोले भी मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने ग्राम नौसर, करताना तथा गोंदागांव कला का भी दौरा किया और वहाँ के ग्रामीणों से निर्भीक होकर अपनी पसंद के अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम गोंदागांव में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीण जन आदर्श आचरण संहिता का पालन करें । उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम में, या निकटतम पुलिस थाने में कर सकते है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने ग्राम नौसर में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं, अतः निडर होकर मतदान करें।
वन विभाग के दल ने सागौन लठ्ठे जप्त किये, सिराली थाने में एफआईआर दर्ज
हरदा / वन विभाग व पुलिस विभाग के दल ग्राम बालाखेड़ा के समीप नदी से 19 नग सागौन लठ्ठे 2.015 घन मीटर जप्त किया। वनमण्डलाधिकारी हरदा श्री अंकित पाण्डेय के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई सामान्य श्री बी.एस. वर्मा एवं वन अमले ने दोपहर लगभग 3 बजे विर्निदिष्ट वनोपज सागौन का अवैध परिवहन कर रही बोलेरो पिकअप एमपी 47 जी 0946 का पीछा करने के दौरान ग्राम बालाखेड़ा के समीप आरोपी पिंटू पिता वहीद एवं समीर पिता कय्यूम निवासी बालाखेड़ा एवं अन्य लोगों द्वारा वन अमले पर हमला किया गया। वन मण्डलाधिकारी हरदा ने बताया कि वन अमले ने स्थिति को भांपते हुये थाना प्रभारी श्री मदनलाल पंवार सिराली एवं पुलिस की सहायता से ग्राम बालाखेड़ा के समीप नदी से 19 नग सागौन लठ्ठे 2.015 घन मीटर जप्त किया। मामले में मकड़ाई परिक्षेत्र की बीटों की सघन जाँच की जा रही है। उन्होने बताया के प्रकरण में वन अपराध प्रकरण 42405/24 दर्ज किया गया है। हमलावरों पर थाना सिराली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रकरण में अन्वेषण जारी है तथा आरोपियों एवं उपयोग में लाए गए वाहन की खोजबीन जारी है। इससे पूर्व गत दिवस भीरंगी रेल्वे फाटक के पास वनोपज के अवैध परिवहन के मामले में 1 बोलेरो पीकअप वाहन जप्त की गई तथा 15 नग सागौन के लठ्ठे जो कि लगभग 1.080 घन मीटर आकार के है, जप्त किये गये।
चारुवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ जिले में त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 25 जून को व नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 6 जुलाई को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में चारूवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई। साथ ही उपस्थित नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलवाई गई।
*स्टेट बैंक और यूको बैंक में उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तथा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक व यूकों बैंक की टिमरनी शाखा में आये ग्राहकों को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ दिलाई गई और उनसे मतदान की अपील की गई।
अभ्यर्थी को मीडिया में जारी विज्ञापन का पहले प्रमाणीकरण कराना होगा
हरदा / नगरीय निर्वाचन में उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा निर्धारित की गई है। अगर किसी उम्मीदवार द्वारा समाचार पत्रों अथवा इलेक्ट्रोनिक चैनल या संचार के अन्य साधनों में विज्ञापन का प्रसारण कराया जाता है तो उसका ख़र्च उनके व्यय लेखें में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है।
किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रकाशित या प्रसारित विज्ञापन के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणन कराना अनिवार्य होगा। मीडिया संस्थानों को विज्ञापन स्वीकार करने के पूर्व यह प्रमाण पत्र भी अवश्य देखना चाहिए। किसी उम्मीदवार के पक्ष में समाचार के रूप में विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा पेड न्यूज़ की श्रेणी में आएगा और संबंधित को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस भी जारी किया जाएगा। पेड न्यूज पाये जाने पर संबंधित प्रत्याशी के व्यय लेखे में इसका खर्च शामिल किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने इस तरह की कार्रवाई के लिए अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर दिया है। साथ ही कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र. 70 में टीवी न्यूज मॉनिटरिंग केंद्र का संचालन भी किया जाएगा। यहाँ विभिन्न अधिकारी कर्मचारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है जो 22 जून से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सतत् निगरानी का कार्य करेंगे।
अभ्यर्थियों संबंधी जानकारी के शपथ पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है
हरदा/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच पद के अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये शपथ-पत्र के सार-पत्र की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट mplocalelection.gov.in में अपलोड किये गए हैं।
पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आज
हरदा/ जिले के चार नगरीय निकाय हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली के पार्षद पद हेतु 11 जून शनिवार से नाम निर्देशन पत्र लिये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत पार्षद पद के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र 18 जून 2022 तक अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित स्थान पर लिये जायेंगे। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच 20 जून को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 जून अपरान्ह 3 बजे तक इसके तत्काल बाद शेष रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे से होगी।
ग्राम धनवाड़ा, खमलाय व चौकड़ी के ग्रामीणों को मतदान के लिये प्रेरित किया
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए आगामी 25 जून को होने वाले मतदान के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये गाँव गाँव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम तथा एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा ने खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम धनवाड़ा, खमलाय व चौकड़ी में गुरूवार रात्रि में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से मतदान की अपील की। अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीण जन आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम में, या निकटतम पुलिस थाने में कर सकते है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम श्री बमन्हा ने ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं, अतः निडर होकर मतदान करें।
(
हरदा में शुक्रवार को पार्षद पद हेतु 39 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा हुए
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को हरदा नगर पालिका निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के समक्ष 39 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। जिन 39 अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये उनमें वार्ड क्र. 2 से संजीदा खान समद खान, रामबाई फूलचन्द व रीना महेन्द्र, वार्ड क्र. 4 से सचिन राधेश्याम, वार्ड क्र. 5 गणेश राधेश्याम, वार्ड क्र. 6 से अनिता पति अशोक व ममता भुवनेश, वार्ड क्र. 7 से शैलेन्द्र मांगीलाल व राजेश कनछेदीलाल, वार्ड क्र. 9 से नवीन प्रकाशचन्द्र, वार्ड क्र. 11 से ज्योतिबाई दीपक व इसरत अब्दुल हमीद, वार्ड क्र. 14 से जेबुन्नीशा सईद तथा अफसाना बी इमरान, वार्ड क्र. 15 सुरेश खेमचन्द, वार्ड क्र. 17 रेखा दिनेश, वार्ड क्र. 18 से ज्योति अनिल दुबे व वर्षा खेमचन्द्र, वार्ड क्र. 19 से अंशुल आलोक, वार्ड क्र. 20 सुलेमान सफदर ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये।
इसके अलावा वार्ड क्र. 21 प्रशांत रामबाबू, ओमप्रकाश ओंकारप्रसाद व अनिता पति संतोष अग्रवाल, वार्ड क्र. 23 से सोनाली संदीप व मधु सुदीप, वार्ड क्र. 25 से रमा रविशंकर, वार्ड क्र. 26 से मुकेश मुकुन्दी पाराशर व शिवनारायण रणछोड़, वार्ड क्र. 30 काजल विपिन कुमार, वार्ड क्र. 31 क्षमाबाई सुमेरसिंह, वार्ड क्र. 32 संगीता सुनील मरकाम, शुभम रामदास व यश पिता रमेश, वार्ड क्र. 33 से कुंवरसिंह रामेश्वर व विकास पिता हरिशंकर, वार्ड क्र. 34 पूजा केशव पुरी तथा वार्ड क्र. 35 सुनिता मगनलाल, रूकमणी पति नारायण व शिवरती पति सुनील ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है।
शुक्रवार को टिमरनी में 25 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा हुए
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को टिमरनी नगर परिषद निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 25 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। जिन 25 अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये उनमें वार्ड क्र. 1 से ज्योति पति श्री राजाराम व मीना पति राजेन्द्र, वार्ड क्र. 2 से नोनितराम चौरे पिता गोविन्दराम चौरे, अनिल कुमार पिता शिवराम, ज्ञानचंद पिता सदाराम, पुरूषोत्तम तिलवारी पिता ज्ञानिश तिलवारी, गुलशन कुमार चौरसिया पिता धन्नूलाल चौरसिया व गंगादीन पिता चुन्नीलाल शामिल है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 3 से मीनाबाई पति सुभाष, वार्ड क्र. 4 से संजना पति संतोष व प्रमिला पति नंदकिशोर, वार्ड क्र. 5 से रानी कनेरे पति विनय कनेरे, वार्ड क्र. 6 से क्षमाबाई पति राजेन्द्र, वार्ड क्र. 7 से रविन्द्र पिता महेश ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये जबकि वार्ड क्र. 8 से जगदीश नारायण जोशी पिता बालकृष्ण व अनिल पिता श्यामलाल तथा वार्ड क्र. 9 से कैलाशनारायण कौशल पिता स्व. श्री रामनारायण कौशल, आकाश पिता जगदीश व हुकुमचंद पिता रेवाराम ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये। इसके अलावा वार्ड क्र. 10 से युसुफ पिता सुबराती, वार्ड क्र. 11 से चेतना पिता अमित, वार्ड क्र. 12 से श्रीकर पिता शरद, वार्ड क्र. 13 से संगीता पति जगदीश, वार्ड क्र. 14 से मनोरमा पति पवन कुमार तथा वार्ड क्र. 15 से हीरा घुरे पिता गिरीश ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है।
*शुक्रवार को खिरकिया में 21 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा हुए
हरदा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को खिरकिया नगर परिषद निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 21 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। जिन 21 अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये उनमें वार्ड क्र. 2 से इशाक खां इस्माइल खां, अनूप कुमार जोशी बाबूलाल जोशी, वंदना सिंह मलखान सिंह व दिनेश रामभरोस, वार्ड क्र. 3 से बसना आत्माराम, वार्ड क्र. 4 से सोना राजेश, वार्ड क्र. 6 से मीना प्रवीण, वार्ड क्र. 7 से रीना संदीप व लक्ष्मी यादव संजय यादव, वार्ड क्र. 8 से किरण परितोष, पुष्पाबाई शरदसिंह चौहान व आशाबाई सूरजसिंह राजपूत, वार्ड क्र. 9 से सीमाबाई राकेश व किरण संतोष, वार्ड क्र. 10 से अरसाइद खान इशाक खान व रंजना विश्नोई रामविलास विश्नोई, वार्ड क्र. 12 से कमलसिंह मांगीलाल, वार्ड क्र. 13 से नीतूबाई सुनील तथा वार्ड क्र. 15 से अनिल परसराम, दीपक कुमार शर्मा बसन्तीलाल शर्मा व सुरेन्द्र पिता शंकरसिंह ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये।
शुक्रवार को सिराली में पार्षद पद के लिए कुल 11 नाम निर्देशन पत्र जमा हुएq
हरदा / नगर परिषद सिराली के पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार श्री भरत अहिरवार ने बताया कि शुक्रवार को कुल 11 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद के लिए अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। जिन अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये उनमें वार्ड क्र. 1 से आभाबाई पति दिनेश सिंह, वार्ड क्र. 3 से उमाबाई पति दिनेशचन्द्र, वार्ड क्र. 5 से हयात खान पिता बहादर खान, वार्ड क्र. 6 में सुलोचना पति शिवदास, जयंती पति सुरेश तथा ज्योति पति आशीष, वार्ड क्र. 7 रूखसाना पति शेख असलम तथा शिवानी पिता अनिल मालवीय, वार्ड क्र. 8 रमेश पिता सेवाराम, वार्ड क्र. 10 अफसाना बी पति मेहराज खान तथा वार्ड क्र. 15 से रांजती पति भागवत सिंह ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये।
अंग्रेजी विषय के अध्यापन कार्य के लिये आवेदन आमंत्रित
हरदा/ जनजातीय कार्य विभाग हरदा द्वारा जिले में संचालित महाविद्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास हरदा व टिमरनी में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2022-23 में मात्र अंग्रेजी विषय के लिये कोचिंग प्रदाय करने के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि इस हेतु शासकीय अथवा अशासकीय अनुभवी व्याख्याता अथवा प्राचार्य 28 जून शाम 5 बजे तक संबंधित अधीक्षक के छात्रावासों में एवं जिला कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। कोचिंग का समय सुबह 7 से 10 व सायं 6 बजे से 9 बजे तक रहेगा। उन्होने बताया कि यह केवल कोचिंग व्यवस्था है। संबंधित व्याख्याता अथवा विषय विशेषज्ञ को किसी भी प्रकार की नियुक्ति आदि नहीं दी जावेगी।