नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

दैनिक म्हारो स्वदेश

   

हरदा/नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के साथ-साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी के सिंह एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

          बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन जिले की सिराली, खिरकिया व टिमरनी नगर परिषद तथा हरदा नगर पालिका के लिए होना है । इसके लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही 11 जून से शुरू होगी । नाम निर्देशन पत्र 18 जून को अपराहन 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 20 जून को होगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून को प्रात 3 बजे निर्धारित की गई है।  निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रतीकों का आवंटन 22 जून को अपराहन 3 बजे के तत्काल बाद कर दिया जाएगा ।

          कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि मतदान आगामी 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा तथा मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा आगामी 17 जुलाई को होगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए कोई भी पोस्टर पंपलेट या परिपत्र मुद्रित कराएं तो उस पर  मुद्रक और प्रकाशक का नाम अवश्य मुद्रित कराएं । उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता है सभी राजनीतिक दल व  अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें।




[

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई

हरदा/ जिले में त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 25 जून को व नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 6 जुलाई को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जन अभियान परिषद द्वारा शुक्रवार को इंदौर रोड़ के बाईपास चौराहे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों से मतदान की अपील की गई।



नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिले के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेश अनुसार अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम को कानून व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी प्लान तैयार करना, मतगणना के दौरान पुलिस बल की व्यवस्था, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना तथा निषेधाज्ञा जारी करने संबंधी कार्य सौंपे गए हैं। शिकायत निराकरण व आचार संहिता का पालन तथा संपत्ति विरूपण संबंधी समस्त दायित्व अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम को सौंपा गया। निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी समस्त कार्य अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम के मार्गदर्शन में जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती हीरावती उइके व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम करेंगे। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को नगरीय निकायों का कम्युनिकेशन प्लान तैयार करना, मतदान दिवस को प्रातः मॉक पोल आयोजित कराना जैसे कार्य सौंपे गए हैं। इनके सहयोग के लिए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राहुल दुबे, जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. उरिया तथा प्रबंधक लोक सेवा श्री नितिन वर्मा की भी ड्यूटी लगाई गई। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान दल के गठन व मतगणना दल के गठन संबंधी आदेश जारी करने व मानव प्रबंधन तथा प्रशिक्षण का दायित्व भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है। इन के सहयोग के लिए एन आई सी के सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दुबे व प्रबंधक लोकसेवा श्री नितिन वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रबंधन का दायित्व कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा को सौंपा गया है। निर्वाचन संबंधित सामग्री प्रबंधन तथा कार्यालय व्यवस्था का समस्त दायित्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह का रहेगा। मतदाता जागरूकता संबंधी दायित्व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर तथा डीपीएम जिला ग्रामीण आजीविका मिशन श्री रामनिवास कालेश्वर को सौंपा गया है। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र की व्यवस्था संबंधी दायित्व परियोजना लेखाधिकारी पीआईयू श्री डीके मोर्य को सौंपा गया है। 

मतगणना प्रबंधन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल को सौंपा गया है, जो मतगणना स्थल पर सारणीकरण मतगणना सामग्री की व्यवस्था मतदान केंद्र पर डाले गए मतों की जानकारी संकलित करेंगे तथा मतगणना स्थल पर कंप्यूटराइजेशन जैसे कार्य करायेंगे। निर्वाचन के दौरान परिवहन व्यवस्था का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह संबंधित एसडीएम तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेंगुरिया को सौंपा गया है। मतपत्र संबंधी संपूर्ण व्यवस्था जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती हीरावती उइके को सौंपा गया है। अधिग्रहित वाहनों में पीओएल व्यवस्था और मतगणना स्थल पर भोजन व्यवस्था का दायित्व जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश वर्मा को सौंपा गया है। 

मतदान व मतगणना दलों को मानदेय वितरण का दायित्व श्रीमती हीरावती उइके जिला कोषालय अधिकारी को सौंपा गया है। निर्वाचन प्रेक्षक की समस्त व्यवस्था का दायित्व जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल को सौंपा गया है। मतदान व मतगणना के दौरान चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह को सौंपी गई है। मतदान सामग्री वितरण स्थल तथा मतगणना स्थल पर पेयजल व्यवस्था का दायित्व संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा गया है। मतदान व मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का दायित्व महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री अमरेश शुक्ला को सौंपा गया है।


16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ मत्स्य प्रजनन काल को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश में मत्स्याखेट पर निषेध किया गया है। मछली पालन विभाग ने आदेश जारी कर सभी नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लागू किया है। छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जो निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होंगे।


विश्व साइकिल दिवस पर टिमरनी में साइकिल


रैली संपन्न

हरदा  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व साइकिल दिवस पर नेहरू युवा केंद्र हरदा खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से शुक्रवार को साइकिल रैली आयोजित की गई। यह रैली टिमरनी थाना परिसर से होते हुए सूर्य टावर गांधी चौक सरस्वती मंदिर से होकर बस स्टैंड पर सम्पन्न हुई। साइकिल रैली में खेल एवं युवा कल्याण विभाग से ब्लॉक समन्वयक हिना खान, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला टिमरनी श्री दिनेश चंद्र मालवीय, उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी प्राचार्य हरिओम गौर सहित स्थानीय युवा उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र हरदा जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष में युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह साइकिल रैली आयोजित की गई। 



जल्द करें मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का चयन

हरदा/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायतों तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये तत्काल पृथक-पृथक मतगणना स्थल एवं अस्थाई स्ट्रांग रूम का चयन करें। उन्होंने कहा है कि चयनित स्थल में आवश्यक व्यवस्थाएँ कर आयोग को अवगत करायें। उल्लेखनीय है कि पंचायतों के निर्वाचन मतपेटी में मत डालकर तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम के द्वारा कराये जायेंगे।

दो मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित

हरदा/ हरदा विकासखण्ड के ग्राम खामापड़वा स्थित मतदान केन्द्र क्र. 85 व 86 के भवन में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद परिवर्तन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि ग्राम खामापड़वा के मतदान केन्द्र क्र. 85 को अब हाई स्कूल कक्ष क्रमांक 1 में स्थापित किया गया है जबकि मतदान केन्द्र क्र. 86 को अब हाई स्कूल कक्ष क्रमांक 2 में स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि खामापड़वा के वार्ड क्र. 1 से 5 तक के मतदाता कक्ष क्रमांक 1 में तथा वार्ड क्र. 6 से 9 तक के मतदाता कक्ष क्रमांक 2 में मतदान कर सकेंगे।

:खिरकिया विकासखण्ड में  नाम निर्देशन पत्र जमा हुए

हरदा मैं नामनिर्देशन


 3 जून शुक्रवार को खिरकिया विकासखण्ड में पंच पद के लिये 4 , सरपंच पद के लिये 31 व जनपद सदस्य पद के लिये 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।

Popular posts from this blog