हरदा जनपद सदस्य के 25 वार्डो में 71 अभ्यर्थियों के नाम निर्देश न पत्र विधिमान्य

हरदा/ जन पद पंचायत हरदा के कुल 25 वार्डों में जनपद सदस्य पद के लिये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को की गई। संवीक्षा के बाद कुल 25 वार्डों में सदस्य पद के लिये कुल 71 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। वार्ड क्र. 4, 13, 14 व 25 में एक-एक नाम निर्देशन पत्र ही विधिमान्य पाया गया। 

तहसीलदार हरदा श्री महेन्द्र चौकसे ने बताया कि जनपद पंचायत हरदा के वार्ड क्र. 1 से अजय व योगेश पाटिल, वार्ड क्र. 2 से लता व कैलाश बाई, वार्ड क्र. 3 से पूजा यादव व सविता, वार्ड क्र. 4 से रेखाबाई, वार्ड क्र. 5 से गौरीशंकर, दीनबंधु गौर, अनोखी व नरेन्द्र, वार्ड क्र. 6 से अनुसुईयाबाई व माया, वार्ड क्र. 7 से यशवंत पटेल, अखिलेश जोशी, वार्ड क्र. 8 से राजकुमारी माहेश्वरी, सुमंत्राबाई राजपूत व अंजू, वार्ड क्र. 9 से मंजू व मालती, वार्ड क्र. 10 से लीलाबाई व मनीषा के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। 

इसी तरह वार्ड क्र. 11 से फूलवती, क्षमा, सुनिता, अनुसुईया व किरण, वार्ड क्र. 12 से पार्वती, सुनिताबाई व सेंवती, वार्ड क्र. 13 से अजयसिंह, वार्ड क्र. 14 से पन्नालाल बरड़, श्याम चोयल, निर्मल कुमार, कैलाश गोल्या व राजेश, वार्ड क्र. 15 से मोहनलाल जाट, धर्मेन्द्र, सुरेश रेवाराम, सुरेश रूपनाथ, दिनेश कुमार व रामभरोस, वार्ड क्र. 16 से आशारानी व मंजू, वार्ड क्र. 17 से सावित्री, कलाबाई, शारदा व क्षिप्रा इवने, वार्ड क्र. 18 से रेखाबाई, रूकमणी, मोनिका व बबली, वार्ड क्र. 19 से नरेश, रामनारायण व रेवाराम, वार्ड क्र. 20 से बनवारी भुसारे, मुकेश व महेन्द्र, वार्ड क्र. 21 से मुकेश, रेवाबाई व महेश, वार्ड क्र. 22 से फुंदाबाई व रेवाबाई, वार्ड क्र. 23 से हरनारायण, विरेन्द्र, भगतराम व नानकराम, वार्ड क्र. 24 से सुमनबाई भंवरे, सुशीला व पार्वतीबाई तथा वार्ड क्र. 25 से खुमान सिंह के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये



दैनिक म्हारो स्वदेश




महेश जयंती के अवसर पर भगवान महेश की पालकी एवं शोभायात्रा निकाली गईहरदा नगर में मुख्य मार्गो से महेश नवमी के अवसर पर महेश्वरी समाज द्वारा भगवान महेश की पालकी एवं शोभायात्रा भक्ति  भाव से निकाली गई महेश्वरी समाज की महिलाएं  , पुरुषों नेपारंपरिक वेशभूषा में   शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भाग लिया पूरे नगर में महेश  जयंती के अवसर पर भगवान महेश की पूजा अर्चना कर महेश नवमी का पर्व मनाया नगर में जगह-जगह फूल मालाओं से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया पत्र परिवार द्वारा महेश जयंती के अवसर पर समस्त महेश्वरी समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए भगवान महेश को कोटि कोटि नमस्कार कर दर्शन लाभ लिए

दैनिक म्हारो स्वदेश

रोड पर लगे ब्रेकर बने दुर्घटना के कारण, करीबन 10 किलोमीटर रोड पर लगे रोड बे करो के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है बहुत सी दुर्घटनाओं में मृत्यु भी हो रही है नेशनल हाईवे पर चार खेड़ा और टिमरनी के बीच बने रोड  ब्रेकर सुविधा युक्त होने के कारण लगाए गए किंतु अब नेशनल हाईवे पर रोड ब्रेकर

आम जनता के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं नेशनल हाईवे विभाग आम जनता को होने वाली असुविधा से राहत दिलाने की बाल करते हुए चार खेड़ा के लोगों ने बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है मंगलवार को सोमवार को दर्दनाक दुर्घटना होने से 2 महिलाओं की मृत्यु के समाचार भी प्रकाश में आए हैं



प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

हरदा  मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री एस के उपाध्याय ने बुधवार को खिरकिया विकासखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर वहाँ मतदाताओं के लिये उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होने एसडीएम श्री बमन्हा से सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल व छांव जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिये कहा। उन्होने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर निःशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिये रैम्प की व्यवस्था भी की जाए। 

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम चारूवा, बारंगा, खमलाय, धनवाड़ा, चौकड़ी का दौरा किया। उन्होने एकीकृत बालक माध्यमिक शाला चारूवा, प्राथमिक शाला भवन चारूवा, ग्राम पंचायत चारूवा स्थित मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत चौकड़ी स्थित मतदान केन्द्र, प्राथमिक शाला भवन बारंगा में स्थित मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत धनवाड़ा, प्राथमिक शाला भवन खमलाय में बनाए गए मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान श्री उपाध्याय ने पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण का जायजा लिया। 


टिमरनी जनपद सदस्य के 25 वार्डो में 84 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य 

हरदा/ जनपद पंचायत टिमरनी के कुल 25 वार्डों में जनपद सदस्य पद के लिये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को की गई। संवीक्षा के बाद कुल 25 वार्डों में सदस्य पद के लिये कुल 84 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले ने बताया कि जनपद पंचायत टिमरनी के वार्ड क्र. 1 से मिथली व सुन्दर, वार्ड क्र. 2 से नंदराम, परसराम, बाबूलाल, मानसिंह, ईश्वर, श्रीराम, वार्ड क्र. 3 से रेखा बारस्कर, सजन्ती, बुधिया, सारसती, प्यारी व गोदेबाई, वार्ड क्र. 4 से सुगरती भलावी व सपना, वार्ड क्र. 5 से गुड्डीबाई व रजनी, वार्ड क्र. 6 से इसुलाल कास्दे, सुन्दरलाल, लछिया, नीलेश व गणेश मर्सकोले, वार्ड क्र. 7 से आरती व अर्चना, वार्ड क्र. 8 से चन्द्रकली, रजनी व माखन, वार्ड क्र. 9 से गौरीशंकर, सुशीला, हर्षित कुमार, महेश व मनीष, वार्ड क्र. 10 से मोनिका व पदमा सोलंकी के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। 

इसी तरह वार्ड क्र. 11 से छमा, निर्मला व लता, वार्ड क्र. 12 से रूपश्री गुर्जर, बसंतीबाई व दुर्गाबाई, वार्ड क्र. 13 से किरण व ऋतु, वार्ड क्र. 14 से कांताबाई, प्रियंका सिंह यदुवंशी, रेखाबाई व लता, वार्ड क्र. 15 से सूरजसिंह, सुस्मिता व घनश्याम, वार्ड क्र. 16 से सुन्दरलाल व गुलाब, वार्ड क्र. 17 से विक्रम सिंह व जय सिंह, वार्ड क्र. 18 से महेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, अखिलेश, राजेन्द्र व दीपक, वार्ड क्र. 19 से वंदना, किरण व जयश्री बांके, वार्ड क्र. 20 से संगीता व रंजना, वार्ड क्र. 21 से राधा व जयश्री बामने, वार्ड क्र. 22 से रामचरण, नाथूराम व मेहताब सिंह, वार्ड क्र. 23 से जमना प्रसाद, प्रकाश, सुदामाप्रसाद, मनोज, राहुल व रामकृष्णा, वार्ड क्र. 24 से राजेश, ज्योति व रजनी तथा वार्ड क्र. 25 से विजय, ओमप्रकाश, श्रवण, अनिल कुमार, राजेश व कमल किशोर मालवीय के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। 

दैनिक म्हारो स्वदेश

खिरकिया जनपद के 24 वार्डो में 88 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य

हरदा/ जनपद पंचायत खिरकिया के कुल 24 वार्डों में जनपद सदस्य पद के लिये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को की गई। संवीक्षा के बाद कुल 24 वार्डों में सदस्य पद के लिये कुल 88 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। एसडीएम श्री महेश बमन्हा ने बताया कि जनपद खिरकिया के वार्ड क्र. 1 से लीलाबाई, ज्योति, बसुबाई, पुष्पाबाई, जमनाबाई व ललिता, वार्ड क्र. 2 से राखीबाई, दीपमाला और सविता, वार्ड क्र. 3 से सरिताबाई, मोहनलाल, रेखा व मदन, वार्ड क्र. 4 से रूकमणी, श्यामबाई, सागरबाई, अनीता, जोषना, लता व उषा, वार्ड क्र. 5 से क्षमाबाई, अनिताबाई, वार्ड क्र. 6 से रेखा भार्गव और बसकर, वार्ड क्र. 7 से आरती, मायाबाई, नंदाबाई, चिंताबाई और गोमतीबाई, वार्ड क्र. 8 से तेजल व सुगंतीबाई, वार्ड क्र. 9 से भागवती व सेवंती, वार्ड क्र. 10 से किशोरी, हरीशंकर, आनंदकुमार, शोभाराम व चिरोंजी के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। 

इसी तरह वार्ड क्र. 11 से सुनीता, सुनीताबाई व भागवतीबाई, वार्ड क्र. 12 से तुलसीराम, सोमलाल व मुकनीबाई, वार्ड क्र. 13 से रेखा यादव, योगेन्द्र व शैतानसिंह, वार्ड क्र. 14 से अनीता व मनीषा, वार्ड क्र. 15 से राहुल, हरिराम बामने, हरेराम व विष्णु, वार्ड क्र. 16 से विजय व दुर्गाबाई, वार्ड क्र. 17 से शांतिबाई, दिलीप मीणा, कुलदीप, आयुषी उपाध्याय, संजय, राघवेन्द्र, रजोलाबाई व रजनीबाई, वार्ड क्र. 18 बुधियाबाई, तुलसाबाई व बीना, वार्ड क्र. 19 से नानकराम, राजेश व विजय सिंह, वार्ड क्र. 20 से गोपाल, लच्छु, सुमन्त्रा, कुंवरसिंह व दयाराम, वार्ड क्र. 21 से संदीप, गरीबदास, आनन्द सिंह, मणीशंकर, वार्ड क्र. 22 से विजय सिंह राजपूत, संगीता राजपूत, गोविन्द व अकलेश, वार्ड क्र. 23 से रानूबाई व चंद्रिका तथा वार्ड क्र. 24 से सुन्दरलाल, प्रमिला व राकेश सांवले के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। 


। 


राज्य बैडमिन्टन अकादमी में प्रवेष हेतु प्रतिभा चयन 13 से 22 जून तक होगा

हरदा / मध्यप्रदेश राज्य बैंडमिंटन अकादमी ग्वालियर में प्रवेश के लिए 13 से 22 जून तक विभिन्न जिलों में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिला खेल एवं युवा अधिकारी हरदा ने बताया कि प्रारंभिक चयन भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में 13 एवं 14 जून तथा इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 16 एवं 17 जून को निर्धारित है। अंतिम चयन प्रक्रिया ग्वालियर के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर में 20 से 22 जून तक किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में 10 से 17 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए बैंडमिंटन प्रशिक्षक श्री विष्णुवर्धन रेड्डी से मोबाइल नंबर 7013996585 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। प्रतिभा चयन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को आने जाने का किराया एवं आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

दैनिक म्हारो स्वदेश

पेड न्यूज पर नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. गठित

हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान जिले में पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरदा श्री डी.के. सिंह ने बताया कि अपर कलेक्टर हरदा श्री जे.पी. सैयाम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में जिला जनसम्पर्क अधिकारी हरदा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। यह कमेटी निर्वाचन के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पेड न्यूज से संबंधित दिशा निर्देशों के तहत पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने संबंधित कार्य संपादित करेगी।

[

Popular posts from this blog