ओवरलोड  डंपर से हो रही सड़क खराब,,,,,,, भीषण गर्मीी में जिला प्रशासन के सख्त निर्देश भी ठंडेे  पड़े

(ठाकुर भगत सिंह चौहान)
हरदा / भीषण गर्मी के चलते डामर से बनी सड़कें ओवरलोड डंपर से क्षतिग्रस्त हो रही है विगत विगत कुछ हफ्ते पहले जिला प्रशासन ने ओवरलोड डंपर मालिकों को सख्त हिदायत दी थी डमरो में लगी ओवरलोड प्लेटें हटाई गई थी एवं ओवरलोड डंपर ओ पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे फिर भी हरदा जिले में नेशनल हाईवे की सड़क हो या प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास से बनी सड़कें सभी पर ओवरलोड डंपर से क्षतिग्रस्त हो रही सड़क नेशनल हाईवे पर पार्थ कंपनी के डंपर द्वारा रेत गिट्टी  एवं कांक्रीट मटेरियल ओवरलोड के साथ परिवहन किया जा रहा है जिसके कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है सड़क क्षतिग्रस्त होने से सरकार का तो नुकसान है ही खराब सड़कों के कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है वहीं सरकार को इन सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च करना पड़ता है ठेकेदार द्वारा अपने स्वार्थ के चलते ओवरलोड डंपर से माल परिवहन करने कम ट्रिप में माल परिवहन के चक्कर में ओवरलोड गिट्टी , रेता, मटेरियल परिवहन किया जा रहा है जिसके कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि सड़कों को बचाने के लिए डंपर ठेकेदारों एवं पार्थ कंपनी पर ओवरलोड की कार्रवाई के निर्देश दिए जाना चाहिए भीषण गर्मी में डामर की सड़क पर ओवरलोड से क्षतिग्रस्त होती है और बारिश में बड़े बड़े गड्ढे- ओवर लोड डंपर से  गड्ढों में तब्दील हो जाती है खनिज एवं यातायात विभाग भी  सख्त कार्रवाई करने में अक्षम नजर आ रहा है


Popular posts from this blog