दैनिक म्हारो स्वदेश



आपदा प्रवंधन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन




  हरदा/ आपदा प्रवंधन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री ऋषि गर्ग कलेक्टर हरदा  एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक हरदा थे। उक्त कार्यशाला में राजस्व , पुलिस, नेहरू युवा केन्द्र , एन एस एस , एन सी सी , एनजीओ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , सिविल डिफेंस वालेंटियर, होमगार्ड व एसडीईआरएफ विभाग के सदस्यों ने भाग लिया। श्री शरद राय कंपनी कमांडर एवं एसडीईआरएफ टीम इंदौर द्वारा बाढ़ आपदा, प्रथमोपचार एवं अग्निशमन के विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के दौरान इंप्रोवाइज्ड तकनीक से उपकरणों का निर्माण व उनका उपयोग करना सिखाया गया। तत्पश्चात कलेक्टर महोदय ,पुलिस अधीक्षक महोदय , एसडीओपी मेडम, आर आई साहब , टी आई साहब हरदा द्वारा आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया । अंत मे श्री मयंक कुमार  जैन जिला सेनानी हरदा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त कर कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला के दौरान कंपनी कमांडर श्री बी एस ठाकुर, प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत, ए एस आई एम श्री उमेश खले, हवलदार स्टोरमेंन श्री दीपक ठाकुर, आरक्षक श्री कैलाश तोमर, वाहन चालक श्री भारमल यादव एवं 100 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।


नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 25 मई को सुबह 10:00 बजे से

   हरदा  आगामी दिनों में आयोजित होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन से पूर्व वार्डों का आरक्षण आगामी 25 मई को सुबह 10:00 बजे जिले के तीनों नगरीय निकायों हरदा टिमरनी व खिरकिया में होगा । 

       कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि खिरकिया नगर परिषद के वार्डों का आरक्षण एसडीएम कार्यालय खिरकिया में 25 मई को सुबह 10:00 बजे से होगा।  इसी तरह नगर परिषद टिमरनी के वार्डों का आरक्षण 25 मई को सुबह 10:00 बजे से टिमरनी के रैन बसेरे के हॉल में होगा । जबकि नगर पालिका परिषद हरदा के वार्डों का आरक्षण नगर पालिका परिषद हरदा के सभाकक्ष में 25 मई को सुबह 10:00 बजे से होगा


ग्रीष्मकालिंन खेल प्रशिक्षण शिविर  का उद्घघाटन 



हरदा खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरदा द्वारा  ग्रीष्मकालिंन खेल प्रशिक्षण शिविर  का उद्घघाटन माननीय पुलिस अधिक्षक  श्री मनीष  अग्रवाल द्वारा किया !  22 मई से  20 जुन तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर मे  जिला मुख्यालय पर  फुटबाल, व्हालीबाल, एथलेटीक्स एवं  काराते खेल का  प्रशिक्षण  नियमित रुप से सुबह एवं शाम को  दिया जवेगा इस अवसर पर  विकासखण्ड समनव्यक सुश्री सलमा खान, खेल प्रशिक्षक,   एवं अन्य खेल कोच उपस्तिथ रहे |




Popular posts from this blog