समय सीमा में सेवा उपलब्ध न कराने वाले सी.एम.ओ. टिमरनी व सीईओ जनपद पंचायत हरदा पर पांच- पांच हजार रुपए का अर्थदंड
हरदा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नागरिकों को निर्धारित शासकीय सेवा समय सीमा में उपलब्ध करानी होती हैं। समय सीमा में सेवा उपलब्ध न कराने पर संबंधित दोषी अधिकारियों पर अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नगर परिषद टिमरनी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राहुल शर्मा द्वारा आवेदक श्री राजेंद्र पवार को निर्धारित समय सीमा में सेवा उपलब्ध न कराने पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया है। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि संबंधित अधिकारी को यह राशि दो दिवस में चालान द्वारा निर्धारित मद में जमा करना होगी ।
एक अन्य मामले में जनपद पंचायत हरदा की तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नीलम रायकवार पर भी आवेदक श्री आजम खान निवासी ग्राम बिरजा खेड़ी को समय सीमा में सेवा उपलब्ध न कराने पर ₹5000 अर्थदंड लगाया गया है। उन्हें भी यह राशि दो दिवस में चालान के माध्यम से निर्धारित मद में जमा कराना होगी । इस राशि में से आवेदक को प्रतिकर के रूप में राशि का भुगतान किया जाएगा। दो शब्द आम जनता की ओर से,,,,,,,,
ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन की दस्तक से ग्रामीणों में खुशी की लहर, बेहिचक होकर ग्रामीण अपनी समस्याएं कलेक्टर को सुना रहे हैं समस्याओं का निपटारा भी जगह पर ग्रामीणों के बीच सख्त कार्रवाई करके ग्रामीण जन की समस्या तुरंत हल करने का प्रयास कर जिला प्रशासन की छवि को उज्जवल करने का कार्य वर्तमान कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा किया जा रहा है जिसस आम जनता के बीच समस्या बताने का जो संकोच बना हुआ था वाह दूर हो रहा है आम जनता में जिला कलेक्टर की पहल से खुशी की लहर महसूस की जा रही है,,,,,
दैनिक म्हारो स्वदेश, कलेक्टर ने आदिवासी बहुल दूरस्थ ग्राम बंशीपुरा मैं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्राम बंशीपुरा का दौरा किया। उन्होंने वहां रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा , एसडीएम श्री महेश बडोले सहित अन्य विभागों के जिला व खंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे । समीक्षा के दौरान रोजगार गारंटी योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्यों की प्रगति ठीक नहीं पाई गई जिस पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के विकासखंड समन्वयक का 5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा को दिए ।
ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से मांग की कि बंशीपुरा ग्राम वर्षा ऋतु के 4 माह में पहुंचविहीन हो जाता है अतः ऊंची पुल पुलिया युक्त सड़क स्वीकृत की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा ऋतु में बच्चों को पास के गांव में स्कूल जाने तथा प्रसव के लिए प्रसूता महिलाओं को अस्पताल जाने में काफी समस्या आती है । जिस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को मार्ग का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए ।
ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या की जानकारी कलेक्टर श्री गर्ग को दी । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि बंसीपुरा की पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत है। गांव में जल जीवन मिशन के लिए सर्वे का कार्य हो चुका है ।
ब। कलेक्टर श्री गर्ग ने गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा भी की। इस कार्य में लापरवाही पर आशा कार्यकर्ता को पद से पृथक करने तथा गांव की एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री गर्ग ने दिए। उन्होंने पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणों से प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली ना किए जाने पर नाराजगी प्रकट की तथा पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि अगले 5 दिनों में प्रॉपर्टी टैक्स अन्य करों की वसूली पूर्ण करें।
कलेक्टर गर्ग ने ग्राम बड़झिरी के पंचायत सचिव व रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के निर्देश दिए
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम बड़झिरी का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । उन्होंने इस दौरान गांव में संचालित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। गांव में संचालित विकासकार्यों की समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर उन्होंने गांव के पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को दिए। इस दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले के साथ-साथ विभिन्न विभागों के जिला वखंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में केरोसिन वितरण नहीं हो रहा है पिछले काफी महीनों से यह समस्या आ रही है। इस पर उन्होंने संबंधित डीलर पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों में से अधिकांश आवेदन अपात्रता के कारण पंचायत सचिव द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत समन्वयक अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले एक-दो दिन में गांव में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का एक बार परीक्षण करें तथा पात्रता के आधार पर सही आवेदकों का चयन कर उन्हें आवास की सुविधा दिलाएं । लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से शिकायत की कि उनको वनाधिकार पट्टे नहीं मिले हैं जिसके लिए वे काफी परेशान हैं । कलेक्टर ने वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में वनाधिकार पट्टों के लिए पुनः प्रक्रिया शुरू करें तथा पात्र लोगों को पट्टे दिलवाएं ।
ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से अनुरोध किया कि उनके गांव में खाद बीज वितरण की व्यवस्था सहकारी समिति के माध्यम से नहीं है, इसके लिए उन्हें रहटगांव जाना पड़ता है जिससे काफी परेशानी होती है , अतः मगरदा सोसाइटी से खाद बीज वितरण की व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को इस कार्य के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समन्वयक अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में अगले दो-तीन दिन लगातार बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदन एकत्र करें, और उनका मौके पर ही निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो घर घर जाकर आवेदन लें और उनका निराकरण करें।
ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव की शिक्षक अंशु बाला चौहान गत 31 मार्च से लगातार अनुपस्थित हैं, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है । कलेक्टर श्री गर्ग ने शिक्षक अंशु बाला चौहान को पद से पृथक करने के लिए कार्यवाही शुरू करने के निर्देश विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिए।
बड़झिरी में विद्यार्थियों को मूंग के पैकेट वितरित किए गए
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा टिमरनी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम बड़झिरी में बुधवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले की उपस्थिति में स्थानीय जनपद सदस्य श्री रामेश्वर भूसारे तथा गांव की सरपंच श्रीमती फूलवती ने लगभग एक स्कूली विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के रूप में मूंग का वितरण किया।
जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री मरावी ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को 10 किलो मूंग तथा माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग का वितरण शासन के निर्देशानुसार थैलों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को मूंग का वितरण किया जा रहा है।