नगर में मच्छरों एवं सूअरों का आतंक,,,,

F


,,,,,, हरदा/ नगर में जगह जगह स्वच्छ भारत एवं स्वच्छता को लेकर स्लोगन लगे हुए हैं हरदा को नंबर वन नगर बनाना है स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है रंग बिरंगी पेंटिंग ओं से हरदा सुंदर तो नजर आने लगा है हरदा नगर के वार्ड वासियों ने बताया कि सुबह एवं शाम को नगर में मच्छरों से आम जनता से परेशानी उठानी पड़ती है वही गलियों में सूअरों का विचरण से गली मोहल्लों में गंदगी का माहौल बना रहता है नालियों का गंदा पानी सूअरों द्वारा सड़कों पर बिखेर दिया जाता है सड़कों पर जगह जगह कचरा के ढेरों पर सूअरों की भीड़ देखी जा सकती है इन सूअरों की भीड़ को क्या मालूम की हरदा नगर में स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत के स्लोगन लिखे हुए हैं हरदा नगर में कचरे के ढेरों लगने का मुख्य कारण सार्वजनिक जगहों पर एवं दुकानदारों द्वारा डस्टबिन का उपयोग ना करना भी मुख्य कारण है इसके कारण नगर में जगह जगह कचरा बिखरा रहता है बस स्टैंड के पास पार्क लाडली होटल के आसपास सिविल लाइन पानी की टंकी इलाका सिंधी कॉलोनी दूध डेयरी पाठक कॉलोनी तथा नगर के 35 वार्डों में गलियों में सूअरों और मच्छरों का आतंक है गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में मच्छरों के कारण कई बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है नगर को स्वच्छ रखना है तो जगह-जगह डस्टबिन एवं दुकानदारों को डस्टबिन का उपयोग करना होगा तभी हरदा नगर बिखरे हुए कचरे से मुक्त हो सकता है प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह स्वच्छता अभियान के स्लोगन लगाएं इन स्लोगन ओं से प्रेरणा लेकर हमें स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए सड़क पर कचरा ना फेंके, नगर पालिका की कचरा गाड़ी में कचरा डालें, घर दुकानों में डस्टबिन का उपयोग करें, जिससे मगर स्वच्छ रहेगा सूअरों और मच्छरों के आतंक से मुक्ति के लिए नगर पालिका को अभियान चलाना चाहिए ताकि नगरवासी स्वच्छता के वातावरण का आनंद ले सके जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि हरदा को स्वच्छ बनाने के लिए मच्छरों एवं सूअरों के आतंक से मुक्त कराएंगे आम जनता को जिला प्रशासन सेअपेक्षा है

Popular posts from this blog